*समदड़ी अखिल भारतीयविद्यार्थी परिषद ने दी शहीदों को श्रदांजलि*

   समदड़ी
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समदड़ी इकाई की और से शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया कि गया  तथा कार्यकताओ ने शहीदों को याद कर उनकी तस्वीर पर फूल चढाये दो मिनट मौन रख कर शहीदों को श्रदांजलि दी।नगर मंत्री दंशित सांखला ने कहा कि आजादी के लिए भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव ने हँसते हँसते फाँसी के फंदे को गले लगा दिया तथा आज उनके बलिदान से हैम खुली हवा में सांस ले रहे है। इस कार्यक्रम में मौजूद नगर सहमंत्री हितेश बिश्नोई,राहुल परिहार ,प्रदीप सिंह राव, गणपत पटेल, किशोर राजपुरोहित, जशवंत सोनी हितेश सुथार विनोद माली तथा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन