सिवाना शहीदो को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित युवाशक्ति के साथ मातृशक्ति का बड़ा जुनून



*शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की कस्बे में दिखा बड़ा उत्साह 121 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान*


सिवाना कस्बे में शुक्रवार को शहीद दिवस के अवसर पर युवा संगठन सिवाना क्षेत्र के तत्वाधान में इंदाणी भवन में सातवाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके उदघाटन सत्र में महंत निर्मल दास एवं संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला की अध्यक्षता में व आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं व महिलाओं के साथ व्यापारिक वर्ग व कर्मचारियों में भी रक्तदान के प्रति खासा उत्साह और जुनून देखा गया। शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा रक्तदान के प्रति एक उत्सव सा माहौल देखा गया।
युवा संगठन अध्यक्ष *संदीप सांखला* ने बताया कि आज रक्तदान के प्रति जागरूकता की महत्ती आवश्यकता है जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सकती है इसकी बदौलत व जागरूकता के कारण आज इस शिविर में तकरीबन *121*यूनिट रक्तदान किया है। जिसमें सिवाना उप जिला मजिस्ट्रेट अंजूम सम्मा ताहिर एवं सिवाना तहसीलदार कालू राम प्रजापत, समदड़ी तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, पुर्व प्रधान गरीमा राजपुरोहित के साथ कहीं महिलाओं ने भी रक्त दान कर युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया ।
इस दौरन संगठन के महामन्त्री प्रकाश व्यास, उपाध्यक्ष दीपक नायर, सचिव महबूब भाई, जगदीश सिंह रावल व अतिथियों ने भी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज अस्पतालों में किसी न किसी मरीज को रक्तदान की जरूरत पड़ती है लेकिन लोग हिचकिचाते है परंतु आज यहां पर इस रक्तदान शिविर के प्रति जो उत्साह है वह काबिले तारिफ है। शिविर के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष दीपक नायर ने युवाओं के जोश व महिलाओं में आई जागरूकता के बाद आज इस शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान करके जो भागीदारी निभाई है वह एक अच्छी सोच है।
इस रक्तदान शिविर के अवसर पर सोहन सिंह भायल, रमेश सांखला, उम्मेद पुरी, कान्तिलाल सुथार, रज्जाक जोया, राजेश जोशी, हरियाज खान, हरिसिंह करणोत, नटवर सोनी, मनोज रामदेव, यासिन पठान आदि ने अपनी सेवाएं देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
पिछली बार 6वे शिविर समदडी मैं आयोजित हुआ जिसमें *170* यूनिट रक्तदान हुआ था।
संगठन के अध्यक्ष संदीप साँखला ने *18* वी बार रक्तदान किया

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।