समदड़ी-स्टेशन डिस्काॅम चेयरमैन श्रीमत पांडेय का भारतीय मजदूर संघ ने स्वागत किया


तकनीकी सहायकों को 2400 ग्रेड-पे देने की तैयारी

समदड़ी-स्टेशन
जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्काॅम के अध्यक्ष एवं चेयरमैन (CMD) श्री श्रीमत पांडेय निजी यात्रा से बाड़मेर आगमन पर जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने साफा व माल्यार्पण कर जगह जगह स्वागत किया।
जोधपुर डिस्काॅम श्रमिक संघ बाड़मेर जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने जानकारी देते हुए बताया की बिजली कर्मचारी तकनीकी सहायक के लिए संगठन की लम्बित मांग 2400 ग्रेड पे को बढ़ाने हेतु माननीय चेयरमैन डिस्काॅम के द्वारा दिनांक 23 मार्च 2018 को पुनः प्रस्ताव बनाकर उर्जा सचिव को सकारात्मक रुप से पत्र लिखा हैं जिसमें राजस्थान सरकार से संगठन की वाजिब मांग तकनीकी सहायकों की ग्रेड- पे अन्य विभागों की भांति संदर्भित कर स्वीकृति देने की अनुशंसा की गयी हैं जिससे उत्साहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुर माननीय चेयरमैन डिस्काॅम का समदड़ी स्टेशन पहुंचने पर श्रमिक संघ द्वारा आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जोधपुर डिस्काॅम श्रमिक संघ बाड़मेर जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल सहित सिवाना कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सांखला, कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवारिया, प्रचार मन्त्री अश्विनी सिंह चारण, कार्यालय मन्त्री चेतन बिश्नोई,उपाध्यक्ष मिठालाल, मन्त्री  पारस माली व भरत लाल गुर्जर, नौरंग लाल, भंवर लाल सैन सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
वहीं बाड़मेर में जिलाध्यक्ष जनक गहलोत व भामस संगठन मन्त्री जितेन्द्र छंगाणी एवं बालोतरा में जोधपुर डिस्काॅम मन्त्री पवन परमार व भामस संरक्षक भवानी शंकर गौड़ सहित कार्यकर्ताओं ने आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन