कस्बे में बदमाशों के हौसले देर रात लाठी डंडों से तोड़े कार के शीशे
सीनियर रिपोर्टर सुनील दवे समदड़ी कस्बे में इन दिनों बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं बीती रात कस्बे के मुख्य बाजार ब्रह्मपुरी इलाके में बदमाशों ने एक घर के आगे खड़ी कार में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।बदमाशों ने लाठियों व सरियों व डंडों से तोड़फोड़ कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रवीण खत्री रात्रि को अपनी गाड़ी को घर के आगे खड़ी करके सो गए थे। सुबह जब उठे तो देखा कार को लाठियों व पत्थरों शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त हालत में मिली इसके बाद पीड़ित कार मालिक समदड़ी थाने में इस पूरी घटना की सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मोहोले वालो के बताए अनुसार रात्रि करीब 3 बजे के लगभग बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ की शादियों की सीजन के चलते फटाकों जैसी आवाज से हर कोई समझ नही पाया सुबह जब देखा तो घटना का पता चला, पुलिस बाजार गलियों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, घर के बाहर सीसीटीवी नहीं होने के कारण घटनाक्रम कैद नही हो पाया वही समदड़ी कस्बे में आए दिन ह...