Posts

Showing posts from January, 2018

समदड़ी (बाड़मेर )बजरी खनन रोक हटाने की मांग मजदूर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

Image
 ,समदड़ी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद मजदूर पिछले 2 महीने से ज्यादा के समय में बेरोजगारी की मार से जूझ रहे हैं मजदूरों के घरों में कई दिनों से चूल्हे तक नहीं चले लेकिन ना ही तो सरकार इस ओर ध्यान दे रही है नाही सुप्रीम कोर्ट नरमी बरतने को तैयार है ऐसे में मजदूर वर्ग के लोगों का रोजगार पूरी तरह से ठप हो गया है कमठा मजदूर यूनियन के मजदूरों ने श्रम मंत्री राजस्थान सरकार के नाम विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में मजदूरों ने उच्च न्यायालय से लगी रोक के उसके कारण हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं उसका जल्द निस्तारण किया जाए और बजरी चालू की जाए राज्य सरकार के श्रम विभाग से जो योजनाएं सरकार द्वारा लागू की गई है ,जिसका लाभ श्रम मजदूरों को नहीं मिल रहा है वही बजरी खनन के बाद सरकारी योजनाओं के द्वारा कहीं निर्माण कार्य आधे अधूरे में पड़े हैं ऐसे में मजदूरों ने जल्दी सरकार से बजरी खनन की रोक हटवाने एवं मजदूरों की पीड़ा को समझते हुए जल्दी बजरी रोक हटाने की मांग की है, 

पचपदरा मे राष्ट्रीय करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार व गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राज शेखावत का किया भव्य स्वागत

Image
पचपदरा भियाड़ में आयोजित सर्वजातीय महासम्मेलन में भाग लेने जा रहे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार व गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राज शेखावत  का पचपदरा में राष्ट्रीय करणी सेना बालोतरा जिला अध्यक्ष शम्भूसिहं पिण्डारण के नेतृत्व द्वारा पचपदरा के भवरिया होटल में भव्य स्वागत किया गया करणी सेना के नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि राष्ट्रीय करणी सेना बालोतरा द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने कहा    कि एक व्यक्ति के लिए पूरे भारत के हिन्दुओ के साथ खिलवाड़ किया गया राष्ट्रीय करणी सेना ने सुप्रीमो सुखदेवसिंह गोगामेड़ी के नेतृत्व मा पद्मावती फिल्म के लिए मुद्दा उठाया ओर लगातार दो साल से सड़कों पर उतरा हुआ  है और राजस्थान अन्य तीन राज्यो में बेन करवाई उसमें सर्व समाज का पूर्ण समर्थन रहा उसके सर्व समाज के युवाओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि आज पूरे भारत के सर्व समाज युवा एक है ऐसे हमेशा एक रहे ताकि किसी की हिम्...

समदड़ी( बाड़मेर) धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती,

Image
समदडी हर साल की भांति इस साल भी सुथार समाज की ओर से विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई जावेरीलाल सुंदेशा ने बताया कि समाज बंधुओं द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी सैकड़ों की तादात में समाज के बंधुओ ने हर्ष उल्लास से विश्वकर्मा जी की जयंती को मनाया ढोल नगाड़े गाजा बाजे के साथ विश्वकर्मा मंदिर से भारी जनसमूह के साथ झुलूस निकाला गया ,नाचते गाते हुए घोड़ों में सवार होकर ढोल-नगाड़ों जय कारो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकालते हुए जयंती का शुभारंभ किया भव्य झुलूस मुख्य मार्गो से होते हुए पूरे कस्बे के अंदर जगह-जगह पर जुलूस का स्वागत किया गया वहीं पुष्प वर्षा की गई नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया विभिन्न प्रकार की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही,,जावेरीलाल सुंदेशा गुलाब कुलरिया असला राम सुंदेशा महेंद्र संदेशा दिनेश संदेशा भंवर लाल जी शॉपिंग अमृतलाल गुलाब कुलरिया संदेशा समस्त सुथार  समाज ने भाग लिया,,

ऑटो ड्राइवर होगा स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर

Image
जयपुर, 29 जनवरी। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के प्रयासों से जयपुर का आम नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का ब्रांड एम्बेसेडर बन रहा है। आम नागरिक अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या और अपनी आजीविका कमाने के साथ इस अभियान को सफल बना रहा है। ऎसे ही एक ब्रांड एम्बेसेडर हैं जयपुर के श्री दीपक सिंह। दीपक ऑटो चलाते हैं, पर उनका ऑटो कुछ खास है। उन्होंने जयपुर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने ऑटो में डस्टबिन लगा रखा है। जयपुर शहर की हरियाली को बढ़ाने के लिए उन्होंने ऑटो में पौधे के गमले भी रखे हैं। आरजे-14 पीडी 7216 नंबर का इनका ऑटो क्लीन जयपुर-ग्रीन जयपुर का संदेश बखूबी दे रहा है। वाकई दीपक सिंह जी का यह अभिनव प्रयास ‘स्वच्छ जयपुर‘ को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। 

समदड़ी (बाड़मेर )आजादी के बाद इन गांव से गुजरेगी रोडवेज बस ग्रामीणों ने किया स्वागत,

Image
आजादी के बाद ग्रामीणों को  रोडवेज सेवा का लाभ, समदड़ी क्षेत्र के राखी गांव में आज से रोडवेज निरंतर चलनी शुरू हो गई है सरपंच दुर्गदास सिंह ने बताया कि लगातार उनके प्रयास  रोडवेज समस्या से विभागीय अधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद जो रोडवेज बस पाली से बाड़मेर की ओर जा रही थी,उसका रूठ में बदलाव करते हुए इन गावो से गुजरेगी  राखी  गांव राखी स्टेशन बालू होते हुए लुद्रराणा से गुजरेगी जिससे इन ग्रामीणों को रोडवेज सेवा का लाभ मिलेगा वहीं रोडवेज बस के वालू गांव पहुंचने पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने बस कंडक्टर एवं ड्राइवर को साफा माला पहनाकर  बस हरी झंडी बताते हुए बस को आगे के लिए रवाना किया वहीं ग्रामीणों ने सरपंच का आभार व्यक्त किया,,

समदड़ी( बाड़मेर )आन बान व शान से मनाया गणतंत्र दिवस

Image
""तहसील स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ रिपोर्टर गौतम प्रजापत समदड़ी  समदडी दिनाक  27/01/2018समदडी  26 जनवरी  गणतंत्र दिवस पर तहसील स्तरीय मुख्यालय क्षेत्र का मुख्य कार्यक्रम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय समदडी  में  मुख्य अतिथि विधायक हमीरसिंह भायल , विशेष अतिथि समदड़ी तहसीलदार सुरेंद्र सिंह खंगारोत विकास अधिकारी अतुल सोलंकी  थाना अधिकारी चन्द्रसिंह भाटी  समदडी स्टेशन सरपंच रविंद्र सिंह जाट के दुवारा राष्ट्रीय ध्वज फेहराया गया 1  विधालय के प्रधानाचार्य जीवनदास निर्बार्क ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आये  छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, लोकनृत्यों की रंगारग प्रस्तुतियां दी।  साथ तहसील स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष में  47  व्यक्तियों सहित  पत्रकार गौतम  प्रजापत को उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा विद्यार्थियों का  सम्मानित किया गया इस अवसर पर समदडी नटवर करण करनोत , रामसिंह करनोत  भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध सिं...

समदड़ी बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत युवाओ को जागरूक करने का दिया संदेश,

Image
मोकलसर के राजकीय विद्यालय एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन सिवाना उपखंड क्षेत्र के मोकलसर कस्बे में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर व  राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिवसीय बेटी बचाओ थीम पर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग सिवाना की तरफ से कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नरेश जोशी व ब्लॉक नोडल अधिकारी दिलीप सोनी द्वारा बेटिया अनमोल थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जोशी ने कन्या भ्रूण हत्या पर जानकारी देते हुए बताया कि सन 1981 में बाल लिंगानुपात 1000 लडकों पर 954 लडकिया थी जो 30 वर्षो में गिरते हुए 2011 की जनगणना में केवल 888 रह गया। इसी बीच 1994 में पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1996 में इसके नियम तथा 2003 में आवष्यक संषोधन होने के उपरान्त भी कन्या भ्रूण हत्या के कारण बाल लिंगानुपात में गिरावट जारी रही। ब्लॉक नोडल अधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि विश्व बालिका दिवस पर जिले भर में 110 संस्थानो पर लगभग 20,000 युवक-युवतियो द्वारा प्रातः 11.30 बजे एक साथ राष्ट्रगान गाया गया। नरेश जोशी न...

विक्रम मेघवाल ने भारतीय छात्र संसद,पुणे में संबोधित कर किया बाड़मेर का नाम रोशन

Image
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे के निवासी एवं पूर्व राज्यमंत्री, सिवाना पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल के सुपुत्र विक्रम मेघवाल ने पुणे में आयोजित 8वीं भारतीय छात्र संसद में ओजस्वी उदबोधन देकर बाड़मेर जिले का नाम राष्ट्र पटल पर रोशन किया। विक्रम ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुये कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण दिया एवं लोकतंत्र विषय पर अपना संबोधन दिया | ग़ौरतलब है कि पुणे में आयोजित होने वाली भारतीय छात्र संसद देश का सबसे बड़ा व ख्यातिप्राप्त मंच है ,जहाँ देश-विदेश से 10 हज़ार के क़रीब युवा शिरकत करते है तथा अंतिम रुप से चयनित 24 युवाओं को देश की जानी मानी हस्तियों एवं राजनेताओं के समक्ष विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलता है। विक्रम के 'इंडियन डेमोक्रेसी: इन ब्लाक एंड व्हाइट ' विषय पर लिखे गये भाषण को अंतिम 24 में चयनित किया गया और विक्रम ने देश की जानी मानी हस्तियों के साथ मंच साझा करते हुये भारतीय लोकतंत्र की ख़ूबियाँ गिनाते हुये वर्तमान दौर की कमियों पर भी प्रकाश डाला। विक्रम की शानदार प्रस्तुति पर एमआईटी ,पुणे संस्थान के निदेश...

मंदिर शिखर पर वार्षिक ध्वजा समारोह के साथ रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन

Image
समदड़ी निकवर्ती पात्तो का बाड़ा स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर के महन्त कैलाश नाथ महारज के सानिध्य में मंदिर शिखर पर वार्षिक ध्वजा समारोह के साथ रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन। ध्वजा के लाभार्थी पारसमल, विजयराज, शांतिलाल, महेंद्र कुमार, शंकरलाल, रमेश कुमार जीरावला परिवार ने पंडित रमेश कुमार श्रीमाली व अन्य पण्डितगणों के मंत्रोच्चार पर दूध अभिषेक के साथ पूजा अर्चना कर क्षैत्र के खुशहाली की कामना की। मंदिर में दर्शन के लिए आसपास के गाँवो के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। इस अवसर पर भलरों का बाड़ा मठ के महंत हरि भारती महाराज, मंडी महन्त लुम्भ गिरी महाराज, कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, लुणी ब्लॉक के अतिरिक्त प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जीवराज दर्जी, गौरव सैनिक भँवर सिंह गोगादेव, सरपंच ममता भील, पंचायत समिति सदस्य बाबू लाल सैन, पूर्व सरपंच चेलाराम चौधरी, समाजसेवी कानाराम रोपिया, जयंती लाल भूरट, महेश कुमार जैन, भारतीय किसान संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष आशाराम चौधरी, ज्वार सिंह राजपुरोहित, किसान संघ महामंत्री मगाराम, शिक्षाविद् रामदास वैष्णव, मोहन सिंह चारण, रायचन्द सोनी, मांगीला...

समदड़ी (बाड़मेर) सिवाना विधायक ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने का दिया न्योता

Image
, समदड़ी पचपदरा रिफाइनरी शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं वहीं प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिलता है छोटे से लेकर बड़े कस्बे दुकानदारों सहित हर   वार्ड हर गली छोटी से छोटी ढाणी हर जगह BJP कार्यकर्ता ही नजर आ रहे हैं, वही जब से रिफाइनरी शुभारंभ की तैयारिया शुरु हुई है, और प्रधानमंत्री के जिले के पचपदरा में आने की खबर के बाद सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने पूरी ताकत झोंक दी है और ज्यादा से ज्यादा भीड़ को इकट्ठा करने में कार्यकर्ताओं को लगा दिया है , विधायक हमीरसिंह भायल क्षेत्र के हर छोटे से छोटे कस्बे में जाकर पीले चावल देते हुए न्योता देते नजर आ रहे हैं, वही आज करमावास गांव में विधायक हमीरसिंह भायल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों को प्रधानमंत्री के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचने का न्योता दिया वही क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी ग्रामीणों से रूबरू हुए इस मौके पर सरपंच अशोक व्यास जुगताराम चौधरी अश्वनी चारण पोखराम गजेंद्र सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ नजर आए,,

समदड़ी (बाड़मेर )पूर्व सासंद ने समदड़ी क्षैत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

Image
*विश्वपटल पर मारवाड़ के चहुँमुखी विकास को परिभाषित करती रिफाइनरी निर्माण पर पिछले चार वर्षों तक रोक दुर्भाग्यपूर्ण : हरीश चौधरी* समदड़ी रामदेव कालोनी में जरूरतमन्दों को बाँटे गर्म कम्बल। समदड़ी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने क्षैत्र के होतरडी नाडी, भलरों का बाड़ा, रनिया देशीपुरा, भानावास, अजीत, पात्तों का बाड़ा, सिलोर सहित अनेकों गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से हुए रूबरू सुनी समस्याएं। पूर्व सांसद ने बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदों की आमजन के प्रति उदासीन जवाबदायिता के कारण विश्वपटल पर मारवाड़ के चहुँमुखी विकास को परिभाषित करती रिफाइनरी निर्माण को पिछले चार वर्षों तक समीक्षा के नाम पर रोक कर निजी हित साधकर गुजरात मे रिलाइंस ग्रुप को लाभान्वित कर क्षैत्र के युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात किया है, खाद्य सुरक्षा योजना से आज भी अनगिनित योग्य परिवार वंचित है, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी कुटीर ज्योति योजना  प्रथम चरण से ढाणियों में रोशनी पहुँचाई तथा द्वितीय चरण में चयनित ढाणियां को पिछले चार वर्षों से इस भाजपा सरकार ने ...

समदड़ी( बाड़मेर )अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समदड़ी नगर नवीन कार्यकारिणी घोषित l

Image
ABVP समदड़ी नगर का अभ्यास वर्ग 3 सत्रों में आयोजित किया गया जिसमें विभागसंयोजक कृष्ण बोराणा, जिला संयोजक महेंद्र परिहार, प्रथम जिला प्रमुख अशोक व्यास ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया वह संगठन की कार्यपद्धति की जानकारी करवाई l सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे :- नगर अध्यक्ष संकेतवैष्णव नगर उपाध्यक्ष:- कैलाश जी, मुकेश जी दवे नगरमंत्री :-दक्षित सांखला  नगर सहछात्रा मंत्री :-दीपिकाघुसर सह नगर मंत्री किशोर गहलोत, हितेश बिश्नोई ,राघव व्यास नगर छात्रा प्रमुख:- ज्योतिराठौड़ नगर S F D सयोजक उमेद सिंह सहसंयोजक राहुल परिहार नगर विद्यालय प्रमुख गणपतपटेल  नगर सह प्रमुख कुलदीप वैष्णव सोशल मीडिया प्रमुख किशोरसिंह सह सोशल मीडिया प्रमुख धीरजसिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सिंह अजय सिंह राव स्वरूप सिंह. की घोषणा की गई और कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें lसाथ ही जिला संयोजक महेंद्र परिहार ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर विशाल रैली तथा प्रतिभा सम्मान समारोह की योजना बनाई गई l तथा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में 7 दिनों क...

समदड़ी (बाड़मेर )*राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*

Image
*राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संगठन की समदड़ी के स्थानीय बजरंग वाटिका बैठक हुई ।*     *बैठक में राज्य सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में किये जा रहे नित नये प्रयोगों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए , निजीकरण, पीईईओ व्यवस्था सहित शिक्षा, शिक्षक व शिक्षार्थी के ज्वलंत मुद्दों को लेकर  चर्चा की गई।* *बैठक में अध्यक्ष सुमेरमल सुखाड़िया ,  संरक्षण माल जी भाई पटेल ,  संगठन मंत्री आशीष व्यास, कोषाध्यक्ष पारसमल प्रजापत, उपाध्यक्ष रामचंद्र चौहान , पिन्टु कुमार, सचिव अभयसिह भाटी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्रसिह भाटी , कान्तिलाल घांसी , प्रवक्ता अजय कल्ला, आदि ने शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न मुद्दों सहित बैठक में  संगठन के एजेंडे की जानकारी दी ।* *प्रवक्ता जैसाराम भील "ने न्यु पेंशन योजना बन्द करके पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने को लेकर चर्चा की।*   *उत्तमसिह खण्डप  ने केंद्र सरकार के अनुरूप सातवाॅ वेतनमान देने एवं छठे वेतन आयोग की विसंगतियों का निवारण करने के साथ ही सातवाँ  वेतनमान 1 जनवरी 2016 से देने की मांग की।"*      *भगाराम माल...

समदडी (बाडमेर ) अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज ,

Image
शोच के लिए गई नाबालिग के अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज ,                     समदडी क्षेत्र के मेंली गांव में अपनी नानी के साथ रह रही किशोरी को जबरन उठा कर झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया ,पीड़िता के पिता ने पुलिस थाना समदड़ी में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी नाबालिग लड़की अपनी नानी के साथ रह रही है ,बुधवार रात्रि 6:00 बजे उसकी बेटी शौच का बोल कर घर से निकली लेकिन रात भर घर पर नहीं लौटी जिससे उनकी चिंता बढ़ गई सुबह जब उन्होंने बालिका को घर की तरफ आते हुए देखा वही बालिका पूरी तरह से घबराई और सहमी हुई थी परिवारजनों के पूछने पर बालिका ने सारी आप बीती बताई, बालिका ने बताया कि जब वह शौच के लिए गई, तभी गांव के दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए जिसमें भीमदास व जेठूदास निवासी मेंली उन्होंने उसे  मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती  बैठाकर गांव से दूर ले गए जहां गांव की कुछ दूरी पर आगे एक बोलेरो  गाड़ी खड़ी थी नाबालिग को दोनों ने जबरन उस गाड़ी में बिठाया और झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया नाबालिक ने खूब विरोध कि...

बाड़मेर (पादरू) भाजपा मण्डल की बैठक आयोजित हुई,

Image
रिपोटर भगाराम  पादरू                                                                                                                             पादरू भाजपा  मण्डल की बैठक आयोजित हुई,14 जनवरी को पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास करने आ रहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् मुख्य मंत्री वसुंधराराजे सिंधिया के आगमन की तैयारियों पर की चर्चा की                     पादरू(बाड़मेर)पादरू के स्थानीय  घेराली माता के मंदिर में भाजपा मंडल पादरू की  बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा  मण्डल पादरू विधायक हमीर सिंह भायल मुख्य आतिथ्य व् मण्डल अध्यक्ष सुरता राम देवासी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि सिवाना विधायक ह...

समदड़ी (बाड़मेर )श्रीयादे जयंति महोत्सव की तैयारिया जोरो पर

Image
रिपोर्टर गौतम प्रजापत समदडी प्रजापत समाज सिवांची पट्टी २४खेड़ा आगामी 19/1/2018 को श्रीश्रीयादे जयंति की तैयारियो के लिऐ 2/1/2018की मां श्रीश्रीयादे सेवा संस्थान की मिटिग समदड़ी मन्दिर प्रागंण में रखकर मां श्रीश्रीयादे सेवा संस्थान के अध्यक्ष  नरपत रोपिया की अध्यक्षता मे सम्मपन हुई जिसमे समाज के सभी महाअनुभवो युवाओ ने बढ चढकर भाग लिया और अपना अपना विचार विवर्म किया गया युवा समाज की रिड्ड की हड्डी है जिसमे कई गावो के युवाओ ने भाग लेकर मैला तैयारी को सफल बनाने हेतु जिसमे जिला उपाध्यक्ष नगराज परमार ईशवर माजिवाला गौतमचन्द रोपिया समदड़ी शहर के ब्लॉक अध्यक्ष रणछोड़राम प्रजापत महेश गोयल माजिवाला  ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गौतम पत्रकार विरधाणीयो की ढाणी लुणचन्द परमार माजिवाला तेजाराम गुगांमण सचिव वरदीचन्द भटीया छात्र नेता अर्जुन परमार पारलु संस्था के कोषाध्यक्ष गणपत जालवाल छात्र नेता प्रकाश प्रजापत मदनलाल बोलोतरा के ब्लॉक अध्यक्ष मदन बागरेचा भटीया  नरपत गोलेच्छा  कांकराला मुकेश परिहार सिवाणा मदन जालवाल  विरधाणियो की ढाणी प्रकाश भाटी जोगाराम मदन भटीया गोबर परिहार रमेश गुगा...