समदड़ी (बाड़मेर )पूर्व सासंद ने समदड़ी क्षैत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
*विश्वपटल पर मारवाड़ के चहुँमुखी विकास को परिभाषित करती रिफाइनरी निर्माण पर पिछले चार वर्षों तक रोक दुर्भाग्यपूर्ण : हरीश चौधरी*
समदड़ी रामदेव कालोनी में जरूरतमन्दों को बाँटे गर्म कम्बल।
समदड़ी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने क्षैत्र के होतरडी नाडी, भलरों का बाड़ा, रनिया देशीपुरा, भानावास, अजीत, पात्तों का बाड़ा, सिलोर सहित अनेकों गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से हुए रूबरू सुनी समस्याएं।
पूर्व सांसद ने बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदों की आमजन के प्रति उदासीन जवाबदायिता के कारण विश्वपटल पर मारवाड़ के चहुँमुखी विकास को परिभाषित करती रिफाइनरी निर्माण को पिछले चार वर्षों तक समीक्षा के नाम पर रोक कर निजी हित साधकर गुजरात मे रिलाइंस ग्रुप को लाभान्वित कर क्षैत्र के युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात किया है, खाद्य सुरक्षा योजना से आज भी अनगिनित योग्य परिवार वंचित है, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी कुटीर ज्योति योजना प्रथम चरण से ढाणियों में रोशनी पहुँचाई तथा द्वितीय चरण में चयनित ढाणियां को पिछले चार वर्षों से इस भाजपा सरकार ने लाभान्वित होने से वंचित रखा है, ऋण के बोझ तले दबे किसानों की ऋण माफी पर सरकार की हठधर्मिता व कुँओं में जलस्तर बढ़ने से जीरे के बम्पर बुवाई हुई है लेकिन सरकार द्वारा मात्र पांच घण्टे में बिजली कटौती ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सरकार कि बजरी खनन नीति की विसंगतियों का खमियाजा प्रदेशवासी को भुगतना पड़ रहा है निर्माण कार्य ठप्प होने से लाखो की संख्या में बेरोजगारी बढ़ गई है अवैध खनन से माफिया राज व अपराध चरम पर है। आमजन मेंं भारी आक्रोश है।
इस दौरान समदड़ी रामदेव कॉलोनी में कांग्रेसजनों ने सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमन्दों को गर्म कम्बल वितरण कर राहत पहुँचाई।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य महन्त निर्मल दास महाराज, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, पूर्व उप प्रधान अधिवक्ता धनराज चौधरी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवर लाल मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम गोलिया,पूर्व सरपंच सिलोर माधु सिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच मोतीराम राम चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोत्तम सोनी, युवा कांग्रेस पूर्व जिला सचिव अधिवक्ता घेवर चन्द प्रजापत, ब्लॉक महामंत्री जाकिर पठान, नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, लोकसभा महासचिव मोटाराम ओड, कांग्रेस अनुसूचित जनजाति जाति विभाग जिला महासचिव मदन लाल भील, मेघवाल समाज ब्लाक अध्यक्ष घेवर राम मेघवाल, मौलवी सईद अल्हा, माजिनन्द गर्ग सहित कांग्रेसजन दौरे में साथ रहे।
समदड़ी रामदेव कालोनी में जरूरतमन्दों को बाँटे गर्म कम्बल।
समदड़ी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने क्षैत्र के होतरडी नाडी, भलरों का बाड़ा, रनिया देशीपुरा, भानावास, अजीत, पात्तों का बाड़ा, सिलोर सहित अनेकों गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से हुए रूबरू सुनी समस्याएं।
पूर्व सांसद ने बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदों की आमजन के प्रति उदासीन जवाबदायिता के कारण विश्वपटल पर मारवाड़ के चहुँमुखी विकास को परिभाषित करती रिफाइनरी निर्माण को पिछले चार वर्षों तक समीक्षा के नाम पर रोक कर निजी हित साधकर गुजरात मे रिलाइंस ग्रुप को लाभान्वित कर क्षैत्र के युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात किया है, खाद्य सुरक्षा योजना से आज भी अनगिनित योग्य परिवार वंचित है, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी कुटीर ज्योति योजना प्रथम चरण से ढाणियों में रोशनी पहुँचाई तथा द्वितीय चरण में चयनित ढाणियां को पिछले चार वर्षों से इस भाजपा सरकार ने लाभान्वित होने से वंचित रखा है, ऋण के बोझ तले दबे किसानों की ऋण माफी पर सरकार की हठधर्मिता व कुँओं में जलस्तर बढ़ने से जीरे के बम्पर बुवाई हुई है लेकिन सरकार द्वारा मात्र पांच घण्टे में बिजली कटौती ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सरकार कि बजरी खनन नीति की विसंगतियों का खमियाजा प्रदेशवासी को भुगतना पड़ रहा है निर्माण कार्य ठप्प होने से लाखो की संख्या में बेरोजगारी बढ़ गई है अवैध खनन से माफिया राज व अपराध चरम पर है। आमजन मेंं भारी आक्रोश है।
इस दौरान समदड़ी रामदेव कॉलोनी में कांग्रेसजनों ने सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमन्दों को गर्म कम्बल वितरण कर राहत पहुँचाई।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य महन्त निर्मल दास महाराज, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, पूर्व उप प्रधान अधिवक्ता धनराज चौधरी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवर लाल मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम गोलिया,पूर्व सरपंच सिलोर माधु सिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच मोतीराम राम चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोत्तम सोनी, युवा कांग्रेस पूर्व जिला सचिव अधिवक्ता घेवर चन्द प्रजापत, ब्लॉक महामंत्री जाकिर पठान, नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, लोकसभा महासचिव मोटाराम ओड, कांग्रेस अनुसूचित जनजाति जाति विभाग जिला महासचिव मदन लाल भील, मेघवाल समाज ब्लाक अध्यक्ष घेवर राम मेघवाल, मौलवी सईद अल्हा, माजिनन्द गर्ग सहित कांग्रेसजन दौरे में साथ रहे।
Comments
Post a Comment