समदड़ी (बाड़मेर )आजादी के बाद इन गांव से गुजरेगी रोडवेज बस ग्रामीणों ने किया स्वागत,
आजादी के
बाद ग्रामीणों को रोडवेज सेवा का लाभ, समदड़ी क्षेत्र के राखी गांव में आज से रोडवेज निरंतर चलनी शुरू हो गई है सरपंच दुर्गदास सिंह ने बताया कि लगातार उनके प्रयास रोडवेज समस्या से विभागीय अधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद जो रोडवेज बस पाली से बाड़मेर की ओर जा रही थी,उसका रूठ में बदलाव करते हुए इन गावो से गुजरेगी राखी गांव राखी स्टेशन बालू होते हुए लुद्रराणा से गुजरेगी जिससे इन ग्रामीणों को रोडवेज सेवा का लाभ मिलेगा वहीं रोडवेज बस के वालू गांव पहुंचने पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने बस कंडक्टर एवं ड्राइवर को साफा माला पहनाकर बस हरी झंडी बताते हुए बस को आगे के लिए रवाना किया वहीं ग्रामीणों ने सरपंच का आभार व्यक्त किया,,
बाद ग्रामीणों को रोडवेज सेवा का लाभ, समदड़ी क्षेत्र के राखी गांव में आज से रोडवेज निरंतर चलनी शुरू हो गई है सरपंच दुर्गदास सिंह ने बताया कि लगातार उनके प्रयास रोडवेज समस्या से विभागीय अधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद जो रोडवेज बस पाली से बाड़मेर की ओर जा रही थी,उसका रूठ में बदलाव करते हुए इन गावो से गुजरेगी राखी गांव राखी स्टेशन बालू होते हुए लुद्रराणा से गुजरेगी जिससे इन ग्रामीणों को रोडवेज सेवा का लाभ मिलेगा वहीं रोडवेज बस के वालू गांव पहुंचने पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने बस कंडक्टर एवं ड्राइवर को साफा माला पहनाकर बस हरी झंडी बताते हुए बस को आगे के लिए रवाना किया वहीं ग्रामीणों ने सरपंच का आभार व्यक्त किया,,
Comments
Post a Comment