मंदिर शिखर पर वार्षिक ध्वजा समारोह के साथ रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन



समदड़ी
निकवर्ती पात्तो का बाड़ा स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर के महन्त कैलाश नाथ महारज के सानिध्य में मंदिर शिखर पर वार्षिक ध्वजा समारोह के साथ रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन।
ध्वजा के लाभार्थी पारसमल, विजयराज, शांतिलाल, महेंद्र कुमार, शंकरलाल, रमेश कुमार जीरावला परिवार ने पंडित रमेश कुमार श्रीमाली व अन्य पण्डितगणों के मंत्रोच्चार पर दूध अभिषेक के साथ पूजा अर्चना कर क्षैत्र के खुशहाली की कामना की।
मंदिर में दर्शन के लिए आसपास के गाँवो के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

इस अवसर पर भलरों का बाड़ा मठ के महंत हरि भारती महाराज, मंडी महन्त लुम्भ गिरी महाराज, कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, लुणी ब्लॉक के अतिरिक्त प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जीवराज दर्जी, गौरव सैनिक भँवर सिंह गोगादेव, सरपंच ममता भील, पंचायत समिति सदस्य बाबू लाल सैन, पूर्व सरपंच चेलाराम चौधरी, समाजसेवी कानाराम रोपिया, जयंती लाल भूरट, महेश कुमार जैन, भारतीय किसान संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष आशाराम चौधरी, ज्वार सिंह राजपुरोहित, किसान संघ महामंत्री मगाराम, शिक्षाविद् रामदास वैष्णव, मोहन सिंह चारण, रायचन्द सोनी, मांगीलाल सोलंकी, मंगलाराम धूणिया, गीग सिंह राजपुरोहित, रणछोड़ रावल उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन