समदड़ी (बाड़मेर )*राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*


*राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संगठन की समदड़ी के स्थानीय बजरंग वाटिका बैठक हुई ।*
    *बैठक में राज्य सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में किये जा रहे नित नये प्रयोगों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए , निजीकरण, पीईईओ व्यवस्था सहित शिक्षा, शिक्षक व शिक्षार्थी के ज्वलंत मुद्दों को लेकर  चर्चा की गई।*
*बैठक में अध्यक्ष सुमेरमल सुखाड़िया ,  संरक्षण माल जी भाई पटेल ,  संगठन मंत्री आशीष व्यास, कोषाध्यक्ष पारसमल प्रजापत, उपाध्यक्ष रामचंद्र चौहान , पिन्टु कुमार, सचिव अभयसिह भाटी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्रसिह भाटी , कान्तिलाल घांसी , प्रवक्ता अजय कल्ला, आदि ने शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न मुद्दों सहित बैठक में  संगठन के एजेंडे की जानकारी दी ।*

*प्रवक्ता जैसाराम भील "ने न्यु पेंशन योजना बन्द करके पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने को लेकर चर्चा की।*
  *उत्तमसिह खण्डप  ने केंद्र सरकार के अनुरूप सातवाॅ वेतनमान देने एवं छठे वेतन आयोग की विसंगतियों का निवारण करने के साथ ही सातवाँ  वेतनमान 1 जनवरी 2016 से देने की मांग की।"*
     *भगाराम माली "ने राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों को पीपीपी मौड़ पर देने के निर्णय को आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक बताया" ।*
*लक्ष्मीकांत व्यास "ने राज्य में 4 वर्ष में मर्ज के नाम पर बन्द किये गये सभी प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों को पुनः खोले जाने की मांग की।*"
    *शंम्भुसिह भायल खण्डप "ने राज्य में 01 जुलाई 2013 से लागू अनुसुचि 5 के अनुसार प्रोबेसन बाद न्युनतम वेतन यथावत रखा जाने तथा साथ ही 5500-9000 वेतनमान वालों को न्युनतम वेतन भी इसी अनुसूचि के अनुसार करने की माँग की ।*"

  *प्रेमप्रकाश सुखाड़िया " ने राज्य सरकार से स्कुलो का समय वर्ष भर 6 घण्टे 10 मिनट बदलकर ग्रीष्मकाल में प्रात: 7 से 12 बजे और शीतकाल में 10-30 से 4-30 बजे तक करने की मांग के साथ यह भी बताया कि राज्य सरकार की स्कुलो में संसाधन,  केन्द्र की स्कुलो से कम है , अतः समय वृद्धि केन्द्र के समान करना न्योयोचित नहीं है ।*"
     *बैठक के बाद शिक्षकों ने बजरंग वाटिका से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली गई तथा तहसीलदार श्री सुरेन्द्र सिंह खंगारोत को संगठन की ओर से सात सुत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।*
        *सुमेरमल सुखाड़िया ने आगामी 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन में ब्लाॅक के अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के भाग लेने का आह्वान किया ।*

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन