समदड़ी( बाड़मेर )आन बान व शान से मनाया गणतंत्र दिवस



""तहसील स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
रिपोर्टर गौतम प्रजापत समदड़ी
 समदडी दिनाक  27/01/2018समदडी  26 जनवरी  गणतंत्र दिवस पर तहसील स्तरीय मुख्यालय क्षेत्र का मुख्य कार्यक्रम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय समदडी  में  मुख्य अतिथि विधायक हमीरसिंह भायल , विशेष अतिथि समदड़ी तहसीलदार सुरेंद्र सिंह खंगारोत विकास अधिकारी अतुल सोलंकी  थाना अधिकारी चन्द्रसिंह भाटी  समदडी स्टेशन सरपंच रविंद्र सिंह जाट के दुवारा राष्ट्रीय ध्वज फेहराया गया 1  विधालय के प्रधानाचार्य जीवनदास निर्बार्क ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आये  छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, लोकनृत्यों की रंगारग प्रस्तुतियां दी।  साथ तहसील स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष में  47  व्यक्तियों सहित  पत्रकार गौतम  प्रजापत को उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा विद्यार्थियों का  सम्मानित किया गया इस अवसर पर समदडी नटवर करण करनोत , रामसिंह करनोत  भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह सहित अतिथिगण मौजूद रहे 1 वही कार्यक्रम में मंचसचालन नैनसिंह राजपुरोहित ने किया 1
इसी तरह राजकीय उच्च प्रथमिक विधालय समदडी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें नन्हे मुने बालक बालिकाओं के मिठाई की व्यवस्था कांग्रेस युवा नेता दिनेश लखारा दुवारा  की गई इस दौरान रतनलाल लखारा उपस्थित रहे 1  वही समदडी स्टेशन  के  बाणेश्वरी  माध्यमिक विद्यालय  मैं राष्ट्रीय पर्व  26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया  प्रधानाधियापक प्रकाशचंद सेन ने बताया कि  छात्र छात्राओं द्वारा  देश भक्ति  के गीतों पर  शानदार प्रस्तुति दी गई इस दौरान नजदीकी गांव सेवाली में विनायक विधा मन्दिर , खण्डप के नागेश्वर विधा मन्दिर , गायत्री विधा मन्दिर ,  बामसीन , अजित , कोटडी सिलोर सहित गांवो में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया 1

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन