समदड़ी( बाड़मेर) धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती,
समदडी हर साल की भांति इस साल भी सुथार समाज की ओर से विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई जावेरीलाल सुंदेशा ने बताया कि समाज बंधुओं द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी सैकड़ों की तादात में समाज के बंधुओ ने हर्ष उल्लास से विश्वकर्मा जी की जयंती को मनाया ढोल नगाड़े गाजा बाजे के साथ विश्वकर्मा मंदिर से भारी जनसमूह के साथ झुलूस निकाला गया ,नाचते गाते हुए घोड़ों में सवार होकर ढोल-नगाड़ों जय कारो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकालते हुए जयंती का शुभारंभ किया भव्य झुलूस मुख्य मार्गो से होते हुए पूरे कस्बे के अंदर जगह-जगह पर जुलूस का स्वागत किया गया वहीं पुष्प वर्षा की गई नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया विभिन्न प्रकार की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही,,जावेरीलाल सुंदेशा गुलाब कुलरिया असला राम सुंदेशा महेंद्र संदेशा दिनेश संदेशा भंवर लाल जी शॉपिंग अमृतलाल गुलाब कुलरिया संदेशा समस्त सुथार समाज ने भाग लिया,,
Comments
Post a Comment