समदड़ी बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत युवाओ को जागरूक करने का दिया संदेश,
मोकलसर के राजकीय विद्यालय एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
सिवाना उपखंड क्षेत्र के मोकलसर कस्बे में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर व राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिवसीय बेटी बचाओ थीम पर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग सिवाना की तरफ से कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नरेश जोशी व ब्लॉक नोडल अधिकारी दिलीप सोनी द्वारा बेटिया अनमोल थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जोशी ने कन्या भ्रूण हत्या पर जानकारी देते हुए बताया कि सन 1981 में बाल लिंगानुपात 1000 लडकों पर 954 लडकिया थी जो 30 वर्षो में गिरते हुए 2011 की जनगणना में केवल 888 रह गया। इसी बीच 1994 में पीसीपीएनडीटी अधिनियम,
1996 में इसके नियम तथा 2003 में आवष्यक संषोधन होने के उपरान्त भी कन्या भ्रूण हत्या के कारण बाल लिंगानुपात में गिरावट जारी रही। ब्लॉक नोडल अधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि विश्व बालिका दिवस पर जिले भर में 110 संस्थानो पर लगभग 20,000 युवक-युवतियो द्वारा प्रातः 11.30 बजे एक साथ राष्ट्रगान गाया गया। नरेश जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान भाग लेने वाले समस्त युवाओ
को कन्या भ्रुण हत्या रोकने के लिए शपथ दिलाते हुए संकल्प पत्र भरवाये गये ओर समस्त विद्यालय स्टाफ व बालक व बालिकाओं को एक प्रतिज्ञा दिलाई गई । दिलीप सोनी द्वारा प्रोजेक्टर के द्वारा 30 मिनट तक सभी बालक - बालिकाओं को सीडी के द्वारा फ़िल्म बतायी गयी कि कन्या भ्रूण हत्या को कैसे रोकना है और बेटीया एक अनमोल केसे होती है और उसकी हत्या कैसे होती है और पकड़े जाने पर किया सजा मिलती है उसके बारे जानकारी दी गयी तथा इस अवसर पर ब्लॉक सिवाना से कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश सुथार व विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य , समस्त स्टाफ ,ओर बालक - बालिकायें उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment