समदड़ी( बाड़मेर) कर्मचारियों द्वारा खंडित 7वे वेतन आयोग लागू करने के विरोध में तहसीलदार ज्ञापन सौंपा ।*
*राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर समदड़ी ब्लाॅक में समस्त संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा खंडित 7वे वेतन आयोग लागू करने के विरोध में समदड़ी तहसीलदार श्री सुरेन्द्र सिंह खंगारोत को ------ सहं संयोजक सुमेरमल सुखाड़िया की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा ।*
*सुमेरमल सुखाड़िया ने बताया की "राज्य सरकार द्वारा खंडित सांतवे वेतन आयोग के विरोध में समदड़ी के स्थानीय बजरंग वाटिका में समस्त संवर्ग के कर्मचारियों की बैठक हुई तथा*
*बैठक के बाद आक्रोशित रैली बजरंग वाटिका से तहसील कार्यालय समदड़ी तक निकाली गई तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।"*
*मदन जांगिड़ ने सभी कर्मचारियोंको को अपने हक की लड़ाई में भाग लेने का आह्वान किया ।*
*जितेन्द्रसिह आशिया ने "सभी साथियों को 1 तारिख को जिला स्तर पर होने वाले धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया "।*
*इस कार्यक्रम में शैरसिंह जोधा, भॅवरसिह राखी, मदन जांगिड़, रतनलाल आरपी, गोविन्दराम डाबी, डुॅगरसिह अजीत, भीमाराम चौधरी, दिलीपसिंह राजपुरोहित, नरेन्द यादव, मुलाराम चौधरी, सहीराम, भंवरलाल प्रजापत, रामचंद्र चौहान, पारसमल प्रजापत, आशीष व्यास , पिन्टु कुमार कुमावत, अभयसिह भाटी अवधेष शर्मा, उपेन्द्र निमावत, आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।*
*सुमेरमल सुखाड़िया ने बताया की "राज्य सरकार द्वारा खंडित सांतवे वेतन आयोग के विरोध में समदड़ी के स्थानीय बजरंग वाटिका में समस्त संवर्ग के कर्मचारियों की बैठक हुई तथा*
*बैठक के बाद आक्रोशित रैली बजरंग वाटिका से तहसील कार्यालय समदड़ी तक निकाली गई तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।"*
*मदन जांगिड़ ने सभी कर्मचारियोंको को अपने हक की लड़ाई में भाग लेने का आह्वान किया ।*
*जितेन्द्रसिह आशिया ने "सभी साथियों को 1 तारिख को जिला स्तर पर होने वाले धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया "।*
*इस कार्यक्रम में शैरसिंह जोधा, भॅवरसिह राखी, मदन जांगिड़, रतनलाल आरपी, गोविन्दराम डाबी, डुॅगरसिह अजीत, भीमाराम चौधरी, दिलीपसिंह राजपुरोहित, नरेन्द यादव, मुलाराम चौधरी, सहीराम, भंवरलाल प्रजापत, रामचंद्र चौहान, पारसमल प्रजापत, आशीष व्यास , पिन्टु कुमार कुमावत, अभयसिह भाटी अवधेष शर्मा, उपेन्द्र निमावत, आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।*
Comments
Post a Comment