जयपुर , पूनम अंकुर छाबड़ा के निवास पर हुई शराब बंदी कार्यकर्ताओं की मीटिंग






जयपुर ।
          प्रदेश में शराब बंदी और सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर आंदोलनरत सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के निवास मालवीय नगर जयपुर पर आज संगठन कार्यकर्ताओं की एक मिटिंग का हुआ आयोजन ।

   सशक्त लोकायुक्त और शराब बंदी समर्थक कार्यकर्ताओं ने पूनम अंकुर छाबड़ा के समक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन जस्टिस फॉर छाबड़ा जी द्वारा किये जा रहे जनजागृति कार्यों को रखा वहीं पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि आप सब निस्वार्थ रूप से समाज हितार्थ कार्य कर रहे हैं आप सब साधुवाद के पात्र हैं ।

  वहीं मीटिंग को संबोधित करते पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि आप सब के साथ हम लगातार सशक्त लोकायुक्त और सम्पूर्ण शराब बंदी के लिए अहिंसात्मक रूप से आन्दोलनरत है और बार बार सरकार ने वार्ता की, वादे किए पर सरकार अपने वादों से हर बार मुकर रही है और अब सरकार के वादों से यकीन उठ चुका है इसलिए अब बड़ा आगाज किया जायेगा और सशक्त लोकायुक्त, सम्पूर्ण शराब बंदी से कम अब कुछ स्वीकार नहीं करेंगे, अब आंदोलन की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।

   इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा का स्वागत करते कहा कि आपके द्वारा जारी समाज हितार्थ इस नेक आन्दोलन के हम सब सदस्य हैं और आपके नेतृत्व में सशक्त लोकायुक्त, सम्पूर्ण शराब बंदी तक चैन से नहीं बैठेंगे और ना सरकार को चैन से बैठने देंगें।।

         ◆◆◆◆◆◆◆◆
      

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।