समदड़ी (बाड़मेर) *इनर व्हील क्लब द्वारा अजीत में छात्राओं को गणवेश वितरित।*


समदड़ी
ग्रामीण क्षैत्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शनिवार को इनर व्हील क्लब, जोधपुर द्वारा अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को विद्यालय गणवेश पोशाक वितरित किये गए।

विद्यालय परिसर में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए छात्रों के बैठने के लिए कक्षाकक्ष में फर्नीचर, प्रोजेक्टर कक्ष में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए इन्वर्टर, पुस्तकालय में पुस्तकों के रखरखाव के लिए अलमारी, पानी की टंकी इत्यादि आवश्यक सामग्री के लिए पोकरण पूर्व राजघराने के राजमाता एवं इनर व्हील क्लब संस्थापक सदस्य शोभा रानी एवं सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने बैठक में राआउमावि संस्था प्रधान प्रधानाचार्या आशा सोलंकी, राबाउप्रावि प्रधानाध्यापिका कुसुम लता, राउप्रावि मियों का बाड़ा संस्था प्रधान जसवंत सिंह सिसोदिया से प्रस्ताव लिए गए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद, शिक्षाविद मनोज कुमार हुड्डा, परबत सिंह बालावत, अंजू पँवार, संगीता चौधरी, प्रेम लता, नवाराम, हनीफ खान मेहर सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।