बाड़मेर राठौड़ के राजनीति में आने से उत्साहित युवा




रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। युवा उधमी आजादसिंह राठौड़ के राजनितिक में प्रवेश लेकर उत्साहित युवाओ ने मंगलवार शाम शहर के बेरियो के वास में आज़ादसिंह राठौड़ का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। उत्साहित युवाओ ने बड़े ही गर्म जोश के साथ आज़ादसिंह राठौड़ का साफा एवं माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। समारोह में पार्षद रोचामल सिंधी , पूर्व पार्षद शांति गहलोत , पूर्व पार्षद मुरलीधर वासु , महेश दादानी , कमल सिंह राजपुरोहित , पूर्व पार्षद दीपक परमार , माली समाज के जिला अध्यक्ष दमाराम माली , मांगीलाल माली , नाथूराम माली और निम्बाराम माली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

समारोह को आजादसिंह राठौड़ ,पार्षद रोचामल सिंधी ,महेश ददानी ,माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली ,पदमा राम माली , मुरलीधर वासु , महेश पनपालिया , दुर्गसिंह राजपुरोहित , दीपक परमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चन्दनसिंह भाटी ने किया। सभी अतिथियों का साफा ,माला पहना अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कालू माली , दिनेश माली , जेठीदेवी , लीलादेवी , संग्रामसिंह , सुरेंद्र सिंह , जय सोनी , ओम् सिंह राठौड़ , अशोक शर्मा , गोरखाराम , धर्मेंद्र माली , जय परमार , नाथूराम माली , भूराराम , देवीलाल , रामाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।