समदड़ी (बाड़मेर )*राज्य सरकार का ध्यान जनसमस्याओ की ओर नही : माली*


समदडी युवा कॉन्ग्रेस बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली का अजीत मे  कॉन्ग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत के नेत्रत्व मे कॉन्ग्रेस जनों फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया इस द्वौरान क्षैत्र की समस्याओं को लेकर कॉन्ग्रेस जनों से विस्तृत चर्चा की मालि ने बताया की  लुणी नदी के तटवर्ती क्षेत्रों के कुओं मे जल स्तर बढ़ने से किसानों मे ख़ुशी की लहर है जीरे की बम्पर बुआई हो रही है लेकिन राज्य सरकार द्वारा बिजली कि अघोषित कटौती से किसान हैरान चिंतित है सरकार का उक्त समस्या की ओर कोई ध्यान नही है जन प्रतिनिधी मौन है क्षैत्र के रेल्वे लाईन पर संचालित मानव रहीत फाटकों पर भूमिगत पुलिया निर्माण होने के कारण भारी आक्रोश है क्योंकि बारिश के द्वौरान जल भराव के कारण आवागमन ठप हो जाता है व पशुधन दूर्घटना मे कील कलंवित होता है भारी आक्रोश के उपरान्त भी अधिकारियों कि ओर से ज़बरदस्ती थोपा जा रहा है
सातवें वेतन आयोग कि विसंगतियों के कारण कर्मचारीयो मे भारी रोष है आये दिन कार्मिको द्वारा हड़ताल व अनशन किये जा रहे है जो कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है  अभि हाल ही मे चिकित्सकों द्वारा सामूहिक अवकाश पे जाना तथा लाचार बिमारो को मरने के लिए छोड़ देना सरकार की बड़ी विफलता का धोतक है तथा प्रदेश कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस कर्मियों द्वारा मैस बहिष्कार करना प्रदेश की महारानी की हठ धर्मिता को दर्शाता है अब प्रदेश की जनता जाग चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा को सता बेदख़ल कर फिर कॉन्ग्रेस का शासन स्थापित करेगी
  इस द्वौरान सरपंच प्रतिनिधी अनिल राठौड़ अल्पसंख्यक विभाग ब्लाक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज सेवादल बालोतरा के ब्लाक अध्यक्ष भरत गहलोत मेघवाल समाज के अध्यक्ष घेवरराम मेघवाल कमठामजदूर यूनियन के ज़िला अध्यक्ष खीमाराम अनुसूचित जनजाति विभाग के ज़िला सचिव व खेजडीयाली सरपंच प्रतिनिधि मदनलालील पूर्व सरपंच छैलाराम पटेल युवाकॉ. पूर्व ज़िला सचिव अधिवक्ता घेंवरचंद प्रजापत समदडी नगराध्यक्ष दिलीपसिह राव युवा नेता अरूण व्यास युवाकॉ.नगर अध्यक्ष धनवापुर सिंह भाटी दिनेश लखारा सहित कान्ग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।