संगठित समाज ही कर सकता है तरक्की : - कोटड़िया



~~~~~~~~~~~~~~~~~
स्वर्णकार समाज भाद्राजून की स्थानीय सभा के चुनाव सम्पन हेड़ाऊ अध्यक्ष मनोनीत
----------------------------------------
भाद्राजून ढाणी के बाबा रामदेव मन्दिर प्रांगण में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार् समाज के 11 गावो की सामूहिक बैठक हुई
जिसमे अखिल भारतीय  ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा सदस्य व् समदड़ी समाज उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कोटड़िया बतौर चुनाव अधिकारी मौजूद रहें
समाज के प्रचार मंत्री रामाकिशन मंडोरा ने बताया की शनिवार दोपहर 1 बजे बैठक शुरू हुई जिसमे भाद्राजून गांव  भाद्राजून ढाणी सुंडा नोरवा निबला उमकली गोदावाद रामा शंखवाली सहित 11 गावो के लोग सामिल हुए
बैठक में सिवाना समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश हेड़ाऊ, धुन्धाडा अध्यक्ष दौलतराम महेचा ,समदड़ी महामन्त्री रामधन बाड़मेरा ,की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम कोटड़िया समदड़ी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करते हुए कहा की जब तक अपना समाज संगठित नहीं होगा तब तक विकास की कल्पना नही कर सकते है समय को देखते हुए स्वर्णकार् समाज को एक जुट होकर आगे आना होगा पुरे देश में अपने समाज की स्थानीय शाखा के चुनाव हो रहे है
इसके दौरान चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियो के नाम आमन्त्रित किये सभी पदो पर एकल नाम आने के कारण चुनाव अधिकारी ने साम 5 बजे निर्विरोध कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे
अध्यक्ष बाबूलाल हेड़ाऊ
 उपाध्यक्ष भवरलाल हेड़ाऊ, पारसमल मंडोरा
महामन्त्री चम्पालाल हेड़ाऊ
कोषाध्यक्ष रमेश कुमार मंडोरा
सह कोषाध्यक्ष मिश्रीमल हेड़ाऊ
 संगठन मंत्री महेंद्र कुमार जोजावरा
प्रचार मंत्री रामाकिशन मण्डोर
सयुक्त सचिव मदन गोपाल, हेड़ाऊ  ,मनीष बाड़मेरा लक्षमण बाड़मेरा
सलाहकार मण्डल छगन लाल महेचा,  विजयराज जोजावरा, घेवरचंद हेड़ाऊ ,कुन्दनमल हेड़ाऊ सहित सात जनो को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया
नवनिर्वाचित
सभा को चुनाव अधिकारी द्वारा पद व गोपनीयता की सपथ दिलवाई
नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाबूलाल हेड़ाऊ ने सभी का आभार जताते हुए कहा समाज में आपसी मनमुटाव को मिटाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी सबका साथ सबका विकास की राह पर कार्य करूँगा
 इस अवसर पर राजमल भवरानी राजेश कुमार बाली बंशीलाल धवा सहित एक दर्जन गावो के सोनी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।