स्वर्णकार् समाज को एकजुट होने का आह्वान
अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार् महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व् प्रदेश चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम सोनी समदड़ी ने जालोर जिले के दो दर्जन गावो का दौरा कर दो जगह स्थानीय सभाओ के चुनाव करवाये इस दौरान सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की
जब तक समाज एक झूट नहीं होगा तब तक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती पुरे देश में सभी जगह स्थानीय स्तर पर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज को मजबूत करने के लिए स्थानीय शाखाओ का गठन महासभा के निर्देशानुसार किया जा रहा है ये बात भवरानी गांव के आपेश्वर महादेव मन्दिर में आयोजित स्वर्णकार समाज के पांच गावो की तथा देबावास गांव में स्तित द्वारकाधीश मन्दिर में 7 गावो की सामूहिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही इस दौरान भवरानी व् देबावास गांव में स्थानीय सभाओ के चुनाव करवा कर पद व् गोपनीयता की सपथ दिलवाई
सोनी के साथ सिवाना स्वर्णकार् समाज के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश हेड़ाऊ धुन्धाडा स्वर्णकार् समाज के
अध्यक्ष दौलतराम महेचा समदड़ी युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सोनी सदस्य मदनलाल महेचा राजमल जोधपुर भवरानी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदनलाल बाड़मेरा
,उपाध्यक्ष चौथमल बाड़मेरा
कोषाध्यक्ष संतोष कुमार हेड़ाऊ देबावास अध्यक्ष बाबूलाल सोनी महामन्त्री भरत कुमार सोनी साथ थे
Comments
Post a Comment