*समदड़ी (बाड़मेर )सड़क पर आदमकद खड्डे एवं बबूल के पेड़ रात्रि में दुर्घटना को दे रहे है न्यौता
*सड़क पर आदमकद खड्डे एवं बबूल के पेड़ रात्रि में दुर्घटना को दे रहे है न्यौता
पर प्रशासन गंभीर नही।*
समदड़ी
लूणी नदी के तटीय क्षैत्र से सटती कोटड़ी खरंटिया सड़क मार्ग विभागीय लापरवाही से दुर्दशा का शिकार है। पूर्व में हुई अतिवृष्टि के दौरान जल प्रवाह में सड़क पानी मे बह जाने से हुए आदमकद खड्डे रात्रि में दुर्घटना को न्यौता दे रहे है, भलरों का बाड़ा से होतरडा नाडा, मजल सामुजा ढ़ीढ़स, अजीत समदड़ी, देवड़ा मांगला लालाना, सांवरड़ा राखी, सहित इत्यादि सड़क मार्ग टूटे फूटे होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा गाड़ियों को नुकसान हो रहा है वो अलग या यह कहे तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि ग्रामीणों और अन्नदाता के आर्थिक नुकसान से हाल ख़स्ता है साथ ही हमेशा दुर्घटना व जनहानि का अंदेशा बना रहता है जो आमजन के जीवनशैली से खिलवाड़ है, जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं प्रशासन द्वारा काफी समय बीतने के पश्चात भी आँखे मूंदे बैठना भी दुर्भाग्यपूर्ण है।
ग्रामीण क्षेत्रों में एकल सड़क के दोनों और बबूल के पेड़ों का फैलाव भी विशेषकर घुमावदार मोड़ पर हररोज दुर्घटना का मुख्य कारण है जबकि सरकार स्वच्छ्ता अभियान के नाम पर लाखों करोड़ो की राशि खर्च कर रही है, जबकि बबूल के पेड़ों कि भरमार देखकर नहीं लगता कि धरातल पर सरकार की योजना फलफूलित या क्रियान्वित हो रही है।
महन्त निर्मलदास महारज सदस्य, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी।
सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में आमजन की ज्वलन्त समस्या की और ध्यान आकर्षित करने की नकारात्मक मानसिकता बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है लम्बे समय से अवरुद्ध सड़क मार्ग पर आदमकद खड्डे को दुरस्त न करना जनभावनाओं के साथ सरासर खिलवाड़ है, प्रशासन अविलम्ब उक्त जनसमस्या की ध्यान आकर्षित कर गंभीरता से सड़क मार्ग दुरस्त करवाकर ग्रामीणों को राहत पहुँचाए।
हुकम सिंह अजीत
प्रदेश संगठन मंत्री, कांग्रेस सेवादल।
फ़ोटो 1. कोटड़ी खरंटिया सड़क मार्ग पर गहरे खड्डे से अवरुद्ध मार्ग।
पर प्रशासन गंभीर नही।*
समदड़ी
लूणी नदी के तटीय क्षैत्र से सटती कोटड़ी खरंटिया सड़क मार्ग विभागीय लापरवाही से दुर्दशा का शिकार है। पूर्व में हुई अतिवृष्टि के दौरान जल प्रवाह में सड़क पानी मे बह जाने से हुए आदमकद खड्डे रात्रि में दुर्घटना को न्यौता दे रहे है, भलरों का बाड़ा से होतरडा नाडा, मजल सामुजा ढ़ीढ़स, अजीत समदड़ी, देवड़ा मांगला लालाना, सांवरड़ा राखी, सहित इत्यादि सड़क मार्ग टूटे फूटे होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा गाड़ियों को नुकसान हो रहा है वो अलग या यह कहे तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि ग्रामीणों और अन्नदाता के आर्थिक नुकसान से हाल ख़स्ता है साथ ही हमेशा दुर्घटना व जनहानि का अंदेशा बना रहता है जो आमजन के जीवनशैली से खिलवाड़ है, जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं प्रशासन द्वारा काफी समय बीतने के पश्चात भी आँखे मूंदे बैठना भी दुर्भाग्यपूर्ण है।
ग्रामीण क्षेत्रों में एकल सड़क के दोनों और बबूल के पेड़ों का फैलाव भी विशेषकर घुमावदार मोड़ पर हररोज दुर्घटना का मुख्य कारण है जबकि सरकार स्वच्छ्ता अभियान के नाम पर लाखों करोड़ो की राशि खर्च कर रही है, जबकि बबूल के पेड़ों कि भरमार देखकर नहीं लगता कि धरातल पर सरकार की योजना फलफूलित या क्रियान्वित हो रही है।
महन्त निर्मलदास महारज सदस्य, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी।
सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में आमजन की ज्वलन्त समस्या की और ध्यान आकर्षित करने की नकारात्मक मानसिकता बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है लम्बे समय से अवरुद्ध सड़क मार्ग पर आदमकद खड्डे को दुरस्त न करना जनभावनाओं के साथ सरासर खिलवाड़ है, प्रशासन अविलम्ब उक्त जनसमस्या की ध्यान आकर्षित कर गंभीरता से सड़क मार्ग दुरस्त करवाकर ग्रामीणों को राहत पहुँचाए।
हुकम सिंह अजीत
प्रदेश संगठन मंत्री, कांग्रेस सेवादल।
फ़ोटो 1. कोटड़ी खरंटिया सड़क मार्ग पर गहरे खड्डे से अवरुद्ध मार्ग।
Comments
Post a Comment