ऑटो ड्राइवर होगा स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर


जयपुर, 29 जनवरी। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के प्रयासों से जयपुर का आम नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का ब्रांड एम्बेसेडर बन रहा है। आम नागरिक अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या और अपनी आजीविका कमाने के साथ इस अभियान को सफल बना रहा है।
ऎसे ही एक ब्रांड एम्बेसेडर हैं जयपुर के श्री दीपक सिंह। दीपक ऑटो चलाते हैं, पर उनका ऑटो कुछ खास है। उन्होंने जयपुर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने ऑटो में डस्टबिन लगा रखा है। जयपुर शहर की हरियाली को बढ़ाने के लिए उन्होंने ऑटो में पौधे के गमले भी रखे हैं। आरजे-14 पीडी 7216 नंबर का इनका ऑटो क्लीन जयपुर-ग्रीन जयपुर का संदेश बखूबी दे रहा है।

वाकई दीपक सिंह जी का यह अभिनव प्रयास ‘स्वच्छ जयपुर‘ को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। 

Comments

  1. करमावास-: बाड़मेर की समदड़ी तहसील के करमावास गांव मैं पंचायत के पंच अपनी मनमानी में कोई कसर नहीं छोड़ते लोगों का घर तोड़ने में तो एक नंबर और वह लोग चिमनाराम सोलंकी करमावास असलाराम तरक सांवराङा गोबर राम बोका सेवाली ,पकाराम काॅग करमावास और भी कई लोग शामिल

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन