*कांग्रेस पार्टी का 133 वा स्थापना दिवस स्वर्णिम इतिहास का प्रमाण : हुकम सिंह अजीत

*

समदड़ी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 133 स्थापना दिवस पर स्थानीय नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में नगर अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

कांग्रेस सेवादल प्रदेश सेनगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 133 वा स्थापना दिवस स्वर्णिम इतिहास का प्रमाण है कि देश की आजादी में महापुरुषों का स्वर्णिम योगदान व स्वतंत्रा सेनानियों का बलिदान आहुतियां हमें गौरवान्वित करती है कि हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही है तथा प्रजातांत्रिक सशक्त भारत के आम नागरिक है ।

ब्लॉक कांगेस कमेटी के महामंत्री शिक्षाविद् अम्बाशंकर सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने से लेकर स्वतंत्र भारत मे जनभावनाओं के अनुरूप भारतीय सविंधान के माध्यम से देश का निर्माण किया है।

 सिलोर पूर्व सरपंच माधु सिंह राजपुरोहित,  युवा कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव अधिवक्ता घेवर चन्द प्रजापत, अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, सेवादल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुरषोत्तम सोनी, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, पूर्व अध्यक्ष पंकज जोगसन, मूलाराम मेघवाल ने भी संबोधित करते हुए स्थापना दिवस पर कांग्रेस पार्टी के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला।

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवर लाल मेघवाल ने उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार जताया।

इस दौरान कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग जिला सचिव एवं खेजड़ियाली सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल भील, अजीत सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिला महासचिव उदाराम मेघवाल, देवी सिंह राजपुरोहित, माजिनन्द गर्ग, दिनेश लखारा, कमठा मजदूर यूनियन अजीत नगर अध्यक्ष खीमाराम मेघवाल, घमण्डाराम कुलदीप,  चैनाराम, घेवर राम देवासी, गौतम सैन, एनएसयूआई के छात्र नेता विक्रम सोलंकी, रुस्तम खान सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।