समदड़ी,,,प्रतिस्पर्धा युवाओं को सफलता की ओर अग्रसित करती है : महन्त निर्मलदास



समदड़ी
निकटवर्ती सिलोर ग्राम पंचायत के पाबूपुरा में एकलव्य भील नवयुवक मंडल द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य महन्त निर्मलदास महारज के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच प्रतिनिधि टीकम सिंह सिलोर की अध्यक्षता में भव्य समापन समारोह हुआ आयोजित।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महन्त निर्मलदास महाराज ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ग्रामीण आंचलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को सँवारने का बेहतर माध्यम है जिनके माध्यम से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर व राष्ट्र का प्रतिनिधित्व का सुनहरा अवसर मिलता है। प्रतिस्पर्धा युवाओं को सफलता की ओर अग्रसित करती है अतः युवाओं को खेलों के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए।


बतौर विशिष्ट अतिथि सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन अवकाश में युवा वर्ग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन एकता और अनुशासन का परिचायक है। प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओं को मानसिक रूप से परिपक्व रहने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे बेहतर स्वास्थ्य की बदौलत शारीरिक और मानसिक विकास हो व युवा सशक्त राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सके।

सरपंच प्रतिनिधि टीकम सिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच माधु सिंह राजपुरोहित, युवा कांग्रेस समदड़ी नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, जय आदिवासी भील युवा संघ के जिला अध्यक्ष गोविंद भील ने भी संबोधित कर युवाओं की खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ती रुचि पर खुशी जताते हुए क्षैत्र का नाम रोशन के लिए प्रोत्साहित किया।

समापन समारोह का संचालन देवाराम भील किया।

समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले माजीसा क्लब बाड़मेर के कप्तान संजय भवानी व पाबूपुरा क्लब के कप्तान गणपत भील के नेतृत्व में खिलाड़ियों को अतिथियों ने पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान पूर्व उप सरपंच पुखराज भील, वार्डपंच नारायण सरगरा, दुर्गाराम देवलियारी, शिक्षाविद दीपाराम मेघवाल, जैसाराम भील, भगवान दास, गणपत राम, रणछोड़ राम, रतन बिश्नोई, राजूराम, रघुनाथ बिश्नोई, ओमाराम हरीश कोटड़ी, अल्लाबक्ष मेहर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।