समदड़ी ( बाड़मेर )वाल्मीकि ने गुजरात कांग्रेस चुनाव प्रचार किया*




समदड़ी :- भारतीय मानव कल्याण महासमिति राजस्थान  प्रदेश अध्यक्ष व बाड़मेर जिला सह संयोजक आई टी सेल , अनुसूचित विभाग जिला सचिव महेंद्र वाल्मीकि व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव श्योराज जीवन जी  के साथ गुजरात में कांग्रेस को वोट देने की अपील कर जनसम्पर्क कर प्रचार किया ।

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव श्योराज जीवन राहुल गांधी के करीबी व पसन्ददिता व्यक्ति है जो आलाकमान के निर्देशानुसार गुजरात में कांग्रेस प्रचार के लिए भेजा गया ।


 उनके साथ  महेंद्र वाल्मीकि व उनकी  टीम का गुजरात में  कांग्रेस के कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत किया ।

 श्योराज जीवन  ने जनसम्पर्क कर बताया कि गुजरात चुनाव के मद्देनजर उन्होंने आम जनता से गुजरात की आम जनता से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता की पार्टी है गरीबों की पार्टी है और अगर गुजरात में कांग्रेस सरकार बनती हैं तो सभी गुजरात के प्रत्येक व्यक्ति की सरकार होगी

 महेंद्र वाल्मीकि ने कहा कि  22 साल से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस सरकार में हर वर्ग के व्यक्ति , किसान , बेरोजगार युवा , गरीब लोग परेशान हैं ।

किसान आत्महत्या कर रहा है उन्होंने इस सरकार को जड़ से उखाड़ने के लिए लोगों से आग्रह किया कि वह कांग्रेस पार्टी को वोट देंने के कहा ।
  महेंद्र वाल्मीकि ने गुजरात के वाल्मीकि समाज को कांग्रेस पार्टी को वोट करने के लिए अपील की।
 कांग्रेस सभी समाज के साथ कांग्रेस खड़ी रहेगी  और उनके साथ हमेशा कांग्रेस पार्टी  उनके साथ रहेगी ।
 गुजरात दौरे में मारवाड़ वाल्मीकि महासभा प्रदेश अध्यक्ष रणजीत वाल्मीकि , भारतीय मानव कल्याण महासमिति प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान खान अब्बासी , बाड़मेर जिला अध्यक्ष गणपत कुमार वैगड साथ रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।