समदड़ी( बाड़मेर )मानसिक वीकास के लिए खेलकुद जरूरी-चौधरी


समदड़ी क्षेत्र के जेठन्तरी गांव में बालाजी युवा मंडल के तत्वाधान में बालाजी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ चार दिवसीय प्रतियोगिता के निर्णायक मैच में पना क्लब बालोतरा ने  बालाजी क्लब जेठन्तरी को पराजित किया समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार मोटाराम चौधरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर के खेल आवश्यक है खेलो से शारिरिक व मानसिक विकास होता है खेल हमे आगे बढ़ने की प्रेंरणा देते है कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना अधिकारी समदड़ी चन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओ को पर्दशन करने का अवसर प्राप्त होता है खेल में हार ने वाले को निराश नही होना चाहिए आगे अच्छा प्रयाश करे सफलता जरूर मिलेगी विशिष्टअथिति पंचायत प्रचार अधिकारी करनाराम पटेल, सुरेश व्यास ,समदड़ी स्टेसन सरपंच रविन्द्र सिंह जाट ने  भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में बालाजी मण्डल द्वारा अतिथियो का साफ़ा और माला पहनाकर स्वागत किया गया   चार दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमो में भाग लिया जिसमे फाइनल में पना क्लब बालोतरा ने 3-1 से बालाजी क्लब जेठन्तरी को पराजित किया अतिथियों द्वारा विजेता टीम पना क्लब बालोतरा कैप्टन रमेश  एवं उपविजेता  बालाजी क्लब जेठन्तरी कैप्टन शैतानसिंह राजपुरोहित को  नकद राशि व ट्रॉफी देकर  समानित किया गया निर्णायक मैच की भूमिका शारीरक शिक्षक गोपाल सिंह राजपुरोहित बालोतरा ,भीमाराम समदड़ी  ,अशोक सैन विठूजा ने भूमिका निभायी  स्कोर बोर्ड नेमाराम सुथार ने भूमिका निभायी    कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के  भामाशाह जोगसिंह  राजपुरोहित को साफा और माला पहनाकर बहुमान किया गया  मंच सचालन जगदीश सैन ने किया   कार्यक्रम में मुकेश भादराज, कलाराम चौधरी, धनराज सैन ,सुरेश भाटी, दिनेश वैष्णव,जुगलदास ,किशन ,सुरेश वैष्णव,गौतम भाटी , गोमाराम पटेल, बालाजी मण्डल के सदस्य एव गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे  बालाजी मण्डल द्वारा  सभी का आभार प्रकट किया गया

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।