समदड़ी बालिका शिक्षा के प्रति इनर व्हील क्लब की सहभागिता सराहनीय : हुकम सिंह अजीत*


समदड़ी
इनर व्हील क्लब, जोधपुर द्वारा शनिवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीत में पोकरण पूर्व राजघराने की राजमाता व क्लब की संस्थापक सदस्या शोभारानी के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत की अध्यक्षता में बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर "मेरा विद्यालय कैसा हो" शीर्षक पर प्रधानाचार्या आशा सोलंकी तथा प्रशिक्षक चन्द्रकान्त व्यास के निर्देशन में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

संगोष्ठी में प्रशिक्षक चन्द्रकान्त व्यास ने विद्यालय परिसर में छात्रों को बेहतरीन शिक्षा का माहौल उपलब्ध करवाने के लिए मानव संसाधनों की उपलब्धता और उनका क्रियान्वयन तथा संस्कारपूर्ण शिक्षा, स्वच्छता, अनुशासन, रचनात्मक शिक्षा, प्रतिस्पर्धा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयवस्तु पर केंद्रित होकर लक्षयबद्ध रूप से छात्रों के सुनहरे भविष्य निर्माण पर जोर दिया।

कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बालिका शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के क्षैत्र में इनर व्हील क्लब की सहभागिता और सहयोग विशेषकर ग्रामीण परिप्रेक्ष्य में विधार्थियों के भविष्य निर्माण में नए आयाम स्थापित कर रहे है जो की सराहनीय है। क्लब का बालिका शिक्षा के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास को लेकर समर्पण से अवश्य विद्यालयों में छात्राओं के नामांकन बढ़ेंगे।

संस्था प्रधान आशा सोलंकी ने कहा कि  क्लब के सहयोग से विद्यालय परिसर में रंगरोगन व छात्राओं के लिए पेयजल एवं शौचालय निर्माण जैसे मूलभूत सुविधाएं बेहतर रुप से उपलब्ध होने से अभिभावकगण का रुझान बढ़ा है। स्वस्छ्ता से परिपूर्ण विद्यालय में शिक्षा का अच्छा माहौल बना है।

क्लब सचिव बिंदु भंडारी, कोषाध्यक्ष जया भंडारी, सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, ग्राम पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, समाजसेवी लाल सिंह चम्पावत ने भी संबोधित करते हुए विद्यालयों में बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन और बेहतर शिक्षा पर खुशी जताई।

संस्था प्रधान आशा सोलंकी को विद्यालय परिसर में बेहतरीन शिक्षा का वातावरण में अहम योगदान पर अतिथियों ने शॉल भेंट कर बहुमान किया।

मंच संचालन पुस्तकालय प्रभारी खीमराज ने किया ।

अतिथियों ने विद्यालय परिसर में रंगरोगन व विद्यार्थियों के लिए पेयजल एवं शौचालय निर्माण कार्यों का निरक्षण कर जायजा लिया।

इस दौरान व्याख्याता देवाराम, राजेश व्यास, केवलराम, भागीरथ बिश्नोई, प्रीति कुमारी, श्रवण कुमार, दमयन्ती, शारीरिक शिक्षक हीरालाल राजपुरोहित, टीकमचंद दवे, विक्रम सिंह चारण, संगीता चौधरी, प्रेमलता, अंजू पँवार, सूर्या कँवर दैय्या, दलपत सिंह पडियार, चैन भारती गोस्वामी, लीला देवी सहित शिक्षाविद एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।