समदड़ी( बाड़मेर )ब्रह्मलीन हरिराम जी महाराज की 78वीं वर्षी धूमधाम से मनाई।*



समदड़ी
निकटवर्ती पात्तों का बाड़ा गाँव स्थित हरि गोविंद आश्रम में ब्रह्मलीन हरिराम जी महाराज की 78वीं वर्षी पर आयोजित धार्मिक महोत्सव में रात्रि भजन संध्या व प्रातःकाल में महाआरती कर प्रसादी का हुआ भव्य आयोजन।

कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, गुजरात से हरिराम जी महाराज के वंशज रीटा बहन जोशी, लाभार्थी परिवार के चम्पालाल मुथा, खिमचंद मुथा, सुमेरमल पालरेसा, मांगीलाल पालरेसा, बादरमल जीरावला, गौतम लुंकड़, ने महाआरती में शामिल होकर पूजा अर्चना के साथ क्षैत्र की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच चेलाराम चौधरी, नारायण सिंह भाटी, शिक्षाविद् रामदास वैष्णव, कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग जिला सचिव मदनलाल भील, भारतीय किसान संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष आशाराम चौधरी, समाजसेवी मांगीलाल सोलंकी, उगमचन्द, पुजारी जगदीश प्रसाद, रतन लाल राव, मिश्राराम प्रजापत, हनुमान देवासी, नेमाराम धूनिणा  मोहन लाल सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।