समदडी( बाडमेर )पैंथर की दहशत 2 किसानो पर किया हमला,
, समदड़ी क्षेत्र के देवलयाली सिलोर वाली सरहद के लुणी नदी में अचानक सवेरे पेंथर नजर आया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया वही पैंथर ने कृषि कुए पर कार्य कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया उसके बाद ग्रामीणों ने एवं स्थानीय प्रशासन ने पैंथर की तलाश चालू कर दी वही पैंथर को ढूंढने गए एक व्यक्ति पर भी हमला कर दिया, अब तक पैंथर के हमले से दो व्यक्ति घायल हो चुके हैं लेकिन अभी तक पैंथर पकड़ में नहीं आया है जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से पैंथर घूम रहा है वही फूलन गांव में देखने के बाद में स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग को सूचना दी थी लेकिन वन विभाग की टीम ने महज 1 दिन खोजबीन करके छोड़ दिया था जिसके चलते आज दो लोगों पर पैंथर ने हमला कर दिया अभी भी प्रशासन एवं ग्रामीण पैंथर की तलाश कर रहे हैं वहीं खेत से लुणी नदी के बहाव के अंदर पर जाता हुआ नजर आया वही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है
Comments
Post a Comment