समदड़ी ,,भील समाज जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

रिपोर्ट मदन राणा     समदड़ी के निकटवर्ती सिलोर ग्रामपंचायत के पाबूपुरा गांव में भील समाज जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज

हुआ सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बालोतरा पंचायत समिति के प्रधान ओमाराम भील ने कहा कि खेल को खेल की भावना से  खेलें ना की बदले की भावना से खेल शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है विशेष अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टीकम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि खेलों से शरीर का शारीरिक विकास होता है साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी दें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं शबरी एकलव्य भील समाज एकता परिषद के प्रदेश मीडिया प्रभारी मदन राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में खेल के साथ शिक्षा भी जरूरी है खिलाड़ी हमेशा अपने को छोटा नहीं समझे खेल में अनुशासन जरूरी है समाज में ऐसी प्रतियोगिता की सख्त जरूरत है जो युवा पीढ़ी को आगे ले जाए कोटडी सरपंच हीरालाल भील ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया 1  साथ ही कार्यक्रम में आयोजनकर्ता  गणपत लाल भील द्वारा  अतिथियों का साफा व माला पहनाकर  स्वागत किया गया वही प्रतियोगिता में भील समाज की  21 टीमें भाग ले रही है 1 इस अवसर पर रणछोड़राम  देवाराम घेवरराम रानीदेशीपुरा ,सोमती देवी , लक्ष्मण भाणियावास , आयोजनकर्ता महेंद्र कमलेश गौतम सहित पाबूपुरा ग्रामीण उपस्थित थे 1

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।