समदड़ी( बाड़मेर )बदहाल सड़क मार्ग दे रही है हादसे को न्योता,

रिपोर्ट मदन राणा।    ""  ग्रामीणों से किए गए वादे भूल गए जनप्रतिनिधि ""  समदड़ी ग्राम पंचायत लालाना का राजस्व गांव टिकमपुरा   से बामसीन मार्ग पिछले तीन दशक से  छतिग्रस्त हैं इस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस ग्रेवल   सड़क  मार्ग की लंबाई 5 किलोमीटर है ऐसे मैं इस सड़क मार्ग से ग्रामीणों को चलना दुलर्भ  है वही  वाहन चालक आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को अवगत करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ सड़क मार्ग  पर एक से 2 फुट के गहरे गड्ढे नजर आएंगे लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने आज दिन तक इस सड़क की तरफ ध्यान नही दिया, बात जनप्रतिनिधि की की जाए तो बामसीन टीकम पूरा मांगला से निर्वाचन प्रधान पिंकी चौधरी का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद भी प्रधान ने  इसे बनवाने का प्रयास नही किये जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है,


Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।