समदड़ी( बाड़मेर )पर्यावरण सरंक्षण एवं स्वस्छ्ता पर संगोष्ठी का आयोजन।
इनर व्हील क्लब द्वारा विद्यालय में पौधारोपण।
समदड़ी
पंचायत समिति क्षैत्र के रामपुरा ग्राम पंचायत के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मियों का बाड़ा एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अजीत में इनर व्हील
क्लब जोधपुर द्वारा पर्यावरण सरंक्षण एवं स्वच्छता जन जागरूकता को लेकर
क्लब जोधपुर द्वारा पर्यावरण सरंक्षण एवं स्वच्छता जन जागरूकता को लेकर
पोकरण पूर्व राजघराने की राजमाता व क्लब की संस्थापक सदस्या शोभारानी के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षाविद् मनोज कुमार हुड्डा द्वारा भामाशाह के सहयोग से आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से चलचित्रों दिखाकर पर्यावरण को परिभाषित किया व उसके सरंक्षण के उपाय सुझाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उत्तम स्वास्थ्य एवं स्वच्छ वातावरण के लिए पर्यावरण की महत्ता का सामाजिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्र जीवन मे प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा लगाकर हरे भरे राजस्थान की सार्थकता को परिपूर्ण करने की बात कही।
संस्था प्रधान जसवंत सिंह सिसोदिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचलों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है बस आवश्यकता है उनके प्रोत्साहन की अतः सामाजिक संस्थाओं द्वारा बालिका शिक्षा एवं पर्यावरण सरंक्षण को बढावा देने के लिए अनुकरणीय सहयोग प्रशंसनीय है।
संगोष्ठी के पश्चात अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया व क्लब के सहयोग से विद्यालय में हो रहे रंग रोगन का निरक्षण कर जायजा लिया तथा छात्रों के अध्ययन के लिए दोनों विद्यालय में 20 20 टेबल बैंच भेंट किए गए।
कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब के सचिव बिन्दु भण्डारी, कोषाध्यक्ष जया भंडारी, संस्था प्रधान कुसुम लता, विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष कान सिंह, समाजसेवी पेप सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे।
इस दौरान शिक्षाविद् संगीता चौधरी, प्रेम लता, अंजू पंवार, नवाराम, संगीता चौधरी, शांति देवी, सवाई सिंंह, मोहन मेघवाल सहित प्रबुद्धजन व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment