Posts

Showing posts from October, 2017

समदड़ी( बाड़मेर*इंदिरा गांधी शताब्दी की महान महिला थी। : महन्त निर्मल दास*

Image
(कांग्रेस जनों ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस व सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया) -------------------------------------------------- समदड़ी कस्बे के नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी की 33 वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस व लौह पुरुष सरदार पटेल की 142 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम सभी कांग्रेस जनों द्वारा इंदिरा गांधी व सरदार पटेल की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि इंदिरा गांधी शताब्दी की महान् महिला थी। इनके नेतृत्व में देश ने दुश्मनों को धूल चटाई वही लौह पुरुष सरदार पटेल ने स्वतन्त्र भारत को एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ने कहाँ कि देश की एकता,अखंडता व चहुंमुखी विकास में स्वर्गीय गांधी के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता वहीँ भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभ...

समदडी( बाडमेर) खुला नाला बन रहा है पशुओं के लिए हादसे का कारण,

Image
 समदडी क्षेत्र के रानीदेशीपुरा गांव में कई सालों से खुला खुला पड़ा नाला बड़े हादसे को न्योता देता नजर आ रहा है, ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे की गंदगी को बाहर निकालने के लिए एवं पानी की निकासी के लिए नाला तो बना दिया गया है लेकिन पिछले कई सालों से बजट होने के बावजूद भी इस नाले को नहीं ढका जा रहा है जिसके चलते आया दिन आवारा पशु इसमें गिरते हैं और घायल होते हैं, लेकिन ना तो ग्राम पंचायत इस नाले को ढक रही है ना ही स्थानीय प्रशासन भी उसकी ओर ध्यान दे रहा हे ,ग्रामीण कांतिलाल एवं खेताराम माली ने बताया कि कई सालों से यह नाला खुला पड़ा है इसका बजट ग्राम पंचायत में स्वीकृत हो रखा है लेकिन  सरपंच एवं ग्राम सेवक की मनमर्जी के चलते इस नाले को नहीं ढका जा रहा है जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर छोटे-बड़े कचरे को स्वच्छ बनाने की योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी ओर कुछ ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम सेवक महज फोटो खिंचवा कर समाचार पत्रों में आने तक ही सीमित है इसका उदाहरण रानीदेशीपुरा कस्बे में देखने को मिल रहा है यहां कस्बे के अंदर जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं वहीं मुख्य ...

समदड़ी( बाड़मेर )ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, एक युवक की मौत,

Image
समदड़ी( बाड़मेर )ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो बाइक सवार  गंभीर घायल, एक ने तोड़ा उपचार के दौरान दम, समदडी क्षेत्र के कनाना गांव के के पास बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने बालोतरा की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया वही घायलों को निजी वाहन की सहायता से बालोतरा के सरकारी नाहठा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया उपचार के दौरान उम्र 22साल  दिनेश पुत्र सांवलराम प्रजापत निवासी डोडकी वेरा पारलू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया गंभीर घायल पारस चान्दोरा प्रजापत  जिंदगी और मौत के बीच अभी भी जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में जूझ रहा है वही जानकारी मिलने पर समदडी पुलिस महेश पवार Asi पुलिस जाब्ता के साथ  मौके पर पहुंची एवं ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दि,

समदड़ी (कांकराला ) म्हारो की ढाणी ने जीता खिताब

Image
                               कांकराला कस्बे के खारवा मे आयोजित ओपन मोमाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूवार को हुआ  के दौरान मुख्य अतिथि सरपंच वगताराम प्रजापत अध्यक्षता हडमानसिह राजपुरोहित गिरधारसिह मोहन मीणा गफार खान  घनश्याम वैष्णव गौतम प्रजापत पवन प्रजापत  आयोजित समिति के  फरीद खान किशोरसिह अर्जुन सिंह महेंद्र सिंह जितु सिंह जेठाराम अशोक कुमार रजा खान राजु मेघवाल रतन सुथार जोगेंद्रराम  सावल राम ओमाराम जितु भील वजा खां गाजी खां हुकमाराम फताराम हराराम  ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच  म्हारो की ढाणी   वर्सेस  समदडी के बीच खेला गया मैच मै म्हारो की ढाणी विजेता रही  टीम ने निर्धारित 12  ऑवर मे 151 रन का लक्ष्य रखा जबाव मे   ने 145 रन बनाए  ने रोमांचक मुकाबले मे 6 रन से  जीत दर्ज कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया यह प्रतियोगिता वुड्स  बॉल से खेली गई जिसमे 12 टिमो ने भाग लिया अकरम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया जिसे   ...

बालोतरा (बाड़मेर) फोटोग्राफर एसोसिएशन की दीपावली पर्व पर अनूठी पहल

Image
आज बालोतरा-जसोल-पचपदरा फोटोग्राफर एसोशिएशन ने शहर में जो कार्य प्रसासन को या नगर परिषद को करना चाहिये उसके लिये आज बालोतरा का छोटा सा  संगठन फोटोग्राफर एसोशिएशन ने चन्द घण्टो में कर दिखाया राजूसिंह आसोतरा ने बताया की न बजट की न भीड़ की जरूरत है न प्रसार प्रसार की बस आज के युवा मन और दिल में ठान ले तो क्या कुछ नही बदल सकते है और वो आज शहर के रेल्वे स्टेशन,न्या बस स्टेण्ड,छतरियों का मोर्चा और द्वितीय रेल्वे फाटक आदि स्थानों पर घूम रहे मन्दबुद्धि लोगो को लिये एक कदम उठाया शुबह से अध्यक्ष भवानीसिंह जेतमाल के साथ सभी फोटोग्राफर पदाधिकारीयो ने मन्दबुद्धि लोगो के लिये कपड़े,शूज,नाई की व्यवस्था की फिर उन लोगो को पकड़ पकड़ कर बाल कटवाना फिर नहलाया और बाद में नए कपड़े और जूते पहना कर उनकी इतने सालो से डरावनी शक्ल को सुधार किया और खाना खिलाया मनबुद्धि भी मन ही मन मुस्कुरा रहे थे ऐसे नेक काम को देख हर कोई शहर वासी फोटोग्राफर एसोशिएशन की तारीफ करते नजर आये शहर वासियो का कहना है की सब लोग ऐसे जागरूक हो जाये और ऐसे मानवता की सेवा करे तो वो दिन दूर नही है हमारा देश एक बार फिर  साफ,सुंदर और निरोग्...

बालोतरा (बाड़मेर) स्वर्णकार सभा आसोतरा का सपथ ग्रहण समारोह सम्पन

Image
---------------------–----------------------- बालोतरा आज दोपहर 1 बजे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सभा आसोतरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो व् सदस्यों का सपथ ग्रहण समारोह किटनोद गांव के लक्षमी विधा मन्दिर में समदड़ी स्वर्णकार् समाज संतोष कुमार हेड़ाऊ की अध्यक्षता में विधि पूर्वक सम्पन  हुआ समाज सदस्य सन्तोष कुमार महेचा ने बताय की इस अवसर अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार् महासभा द्वारा नयुक्त चुनाव अधिकारी  पुरुषोत्तम सोनी समदड़ी ,आसोतरा समाज अध्यक्ष घनश्याम महेचा ,उपाध्यक्ष भवर लाल कट्टा, महामन्त्री रामशवरूप सोनी ,मदन लाल महेचा ,नरेंद्र कुमार सोनी ,बाबूलाल सोनी , जयराम महेचा राम रतन सोनी  ,भवरलाल सोनी , घमडीराम  असाडा सहित आसोतरा व् किटनोद गाव के भारी संख्या में स्वर्णकार् समाज के लोग मौजूद थे चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम सोनी समदड़ी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनियता की सपथ दिलवाने के बाद कहा की जब तक अपना समाज संगठित नहीं होगा तब तक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है हम सब को संगठित होकर आगे आना होगा आसोतरा स्वर्णकार् समाज अध्यक्ष घनश्याम महेचा ने उपस्तित सभी ...

समदड़ी( बाड़मेर ) कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वासित सदस्य महन्त और चौधरी का अजीत में स्वागत।*

Image
समदड़ी वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज एवं पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य निर्वासित होने पर शनिवार को क्षैत्र के दौरे के दौरान अजीत में सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत। इस अवसर पर नवनिर्वासित सदस्यों ने कांग्रेसजनों का आभार जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह और आम सहमति से ही संगठनात्मक चुनाव के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विधानसभा क्षैत्र से प्रतिनिधित्व का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है तथा हमारा सत्तत प्रयास रहेगा कि हम पार्टी के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे व कार्यकर्ताओं की आशाओं के अनुरूप खरे उतरेंगे। स्वागत के दौरान सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व सांसद हरीश चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही विश्...

समदड़ी( बाड़मेर *भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के निर्वाण दिवस पर समरसता दिवस मनाया*

Image
समदड़ी, स्थित विद्युत सब स्टेशन प्रांगण में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ सिवाना के कार्यकर्ताओं द्वारा भामस के संस्थापक राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के निर्वाण दिवस के दिन बाड़मेर जिला महामन्त्री जगदीश सिंह रावल की अध्यक्षता में समरसता दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि कनिष्ठ अभियन्ता अशोक मीणा के साथ संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिला महामन्त्री रावल ने ठेंगड़ीजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारतीय मजदूर संघ के सोपान सर्वपंथ समादर मंच की जानकारी दी एवं आज ही के दिन 14 अक्टूबर को ठेंगड़ी जी के निर्वाण दिवस पर सभी धर्मों का सम्मान करते हुए संगठन द्वारा संगोष्ठियां आयोजित की जाती हैं एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ सर्वपंथ में भाईचारे का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगसिंह सोढ़ा, उप महामन्त्री भाना राम, उपाध्यक्ष मीठालाल, मन्त्री शेर मोहम्मद, भरत लाल कार्यालय मन्त्री देवेश तीवारी एवं खेताराम बन्जारा, मुकेश गुर्जर, नोरंग लाल, जब्ब...

समदडी (बाड़मेर )*विद्यादान महादान-हुकमसिंह अजीत*

Image
- समदड़ी स्थानीय सुप्रीम रॉयल एजुकेशन एकेडमी में स्कूल शिक्षा परिवार की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन माँ सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बैठक के दौरान हुकमसिंह अजीत को सर्वसम्मति से स्कूल शिक्षा परिवार का जिला संरक्षक मनोनीत किया गया। सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री व स्कूल शिक्षा परिवार के नवनियुक्त जिला संरक्षक हुकमसिंह अजीत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि विद्यादान महादान है आज का विद्यार्थी कल का भविष्य है। विद्यादान में सरकारी के आलावा स्कूल शिक्षा परिवार की अनेकों निजी शिक्षण संस्थाओं का अतुलनीय योगदान रहा है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं के साथ चल रही भेदभाव पूर्ण नीति निंदनीय है। जिला प्रभारी आनन्द थोरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल शिक्षा परिवार निजी शिक्षण संस्थाओं के अधिकारों और अभिभावकों के हितों की रक्षा के लिए अनवरत संघर्षरत है, हमें एकजुट रहकर विद्यालयों में और भी बेहतरीन वातावरण खड़ा कर छात्रों के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करना है। जिला अध्यक्ष हनुमानराम चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाँ की संघ पर...

समदड़ी( बाड़मेर )*भाजपा सरकार की नीतियां किसान और दलित विरोधी : महन्त निर्मलदास*

Image
वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज एवं पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, कृषि उपज मण्डी जोधपुर पूर्व चेयरमैन कीर्ति सिंह भील, सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने समदड़ी पंचायत समिति क्षैत्र के पात्तो का बाड़ा में हुए भील समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत कर जनमानस से हुए रूबरू। महन्त ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नीतियां किसान और दलित विरोधी है, किसान सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर धान बेचने के दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है, रबी की फसलों की बुवाई होने को है बिजली कटौती ने किसानों की चिंता बढ़ा रखी है।  पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी ने कहा कि रेल मार्गो पर मानव रहित फाटकों पर केंद्र सरकार द्वारा भू तल पुलिए का निर्माण किसान विरोधी निर्णय है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है। कृषि उपज मण्डी जोधपुर पूर्व चेयरमैन कीर्ति सिंह भील ने कहा कि दलितों और महिलाओं पर दिनों दिन अत्याचार बढ़ रहे है लेकिन सरकार द्वारा इन पर अंकुश लगाने की कोई कारगर योजना नही है। सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के...

समदड़ी (बाड़मेर )"मेघवाल गुजरात चुनाव में एआईसीसी पर्यवेक्षक"

Image
समदड़ी। पूर्व राज्यमंत्री एवं सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को गुजरात विधानसभा चुनावों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 'एआईसीसी पर्यवेक्षक' के रुप में ज़िम्मेदारी प्रदान की गयी हैं| गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत की अनुसंशा पर प्रदेश भर से पचास से ज्यादा नेताओं का चयन गुजरात चुनाव में बतौर पर्यवेक्षक किया गया हैं। जिले में गहलोत के विश्वस्त माने जाने वाले गोपाराम मेघवाल बतौर एआईसीसी पर्यवेक्षक गुजरात में टीम गहलोत में काम करेंगे व कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को हवा देंगे। मेघवाल ने शनिवार को दिल्ली प्रवास पर गहलोत से मिलकर विश्वास के लिये आभार जताया। मेघवाल की नियुक्ति पर प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने खुशी जताते हुये कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी जी,  उपाध्यक्ष राहुल गांधी,गुजरात प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया |

समदड़ी (बाड़मेर )भाजयुमो अध्यक्ष ने किया ओचिक चिकित्सा समुदाय केंद्र का निरीक्षण,

Image
समदड़ी क्षेत्र के एकमात्र स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र की लगातार मिल रही रात्रि के समय कर्मचारियों की शिकायतों के बाद रात्रि के समय भाजयुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह राठौड़ ने निरीक्षण किया जिसमें कई कर्मचारी रात्रि के समय करीब 10:00 बजे के लगभग सोए हुए नजर आए वही मरीजो के पास जाकर  जानकारी ली तो पता चला कि सभी कर्मचारी अपने अपने कमरे के अंदर दरवाजा बंद करके सो रहे हैं वही मरीज इलाज के लिए तड़पते हुए नजर आए उसी समय युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने जाकर दरवाजा खटखटाया एवं कर्मचारियों को सोते हुए को उठाया और उन को लताड़ पिलाई और जमकर फटकार दी वहीं धर्मशाला के अंदर भी मरीजों के परिजन रुकने की व्यवस्था है लेकिन अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी एवं कुछ डॉक्टर की मिलीभगत के चलते उनको वह सुविधाएं नहीं मिल रही है ,एवं उनके मिलने वाले व्यक्तियों को वीश्राम ग्रह के अंदर ठहरा दिया जाता है और उनको हर प्रकार की सुविधाएं दी जाती है वह अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले परिजन बाहर गंदगी एवं मच्छरो के अंदर रहने को मजबूर है ऐसे में भाजयुमो अध्यक्ष अनिरुद्घ सिंह राठौड़ ने जाकर निरीक्षण किया तो ...

समदड़ी( बाड़मेर )बीस लाख रुपए की अवैध शराब पर चली जेसीबी

Image
 कस्बे में सोमवार शाम 4:00 बजे पुलिस थाना समदड़ी में मालखाना में  रखी 6 अलग-अलग प्रकरण मैं 1075  पेटी  शराब जिसकी  बाजार कीमत  तकरीबन बीस लाख रुपए आकि जा रही है  वही सोमवार शाम को बाडेमर जिला आबकारी विभाग के अधिकारी देवेंद्र दशोरा व बालोतरा आबकारी निरीक्षक अजय जैन एवं समदड़ी पुलिस की मौजूदगी में   पुलिस थाने से ट्रैक्टरों में भरकर जेसीबी की सहायता से कस्बे के लूनी नदी में शराब को नष्ट किया गया ज्ञात रहे कि सन 2015 में पकड़ी गई थी यह अवैध शराब जिसको नष्ट किया गया वही शराब को नष्ट करने के बाद जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोद अवैध शराब को दफन किया गया 1 इनका कहना समदड़ी पुलिस थाने में रखी छह अलग-अलग प्रकरण मैं 1075 कार्टून शराब को JCB से नष्ट किया गया                      देवेंद्र दशोरा                           जिला आबकारी अधिकारी बाड़मेर

समदड़ी (बाड़मेर)*सरकार खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए पर्याप्त बजट आवंटित करे। महन्त निर्मलदास

Image
* सिवाना निकटवर्ती इन्द्राणां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल की अध्यक्षता में हुआ भव्य समापन। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज ने कहा कि जहाँ खेलकूद मैदान है वहाँ अस्तपताल में मरीजों की संख्या नगण्य रहती है व विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाओं के सँवरने और निखरने का अवसर मिलता है प्रतियोगिता बेहतर आयोजन के लिए वर्तमान परिदृश्य में पर्याप्त बजट की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः सरकार से मांग रहेगी कि खेल के प्रावधान में संशोधन कर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए पर्याप्त बजट आवंटित करे। अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं में बालिकाओं की ज्यादा संख्या में सहभागिता ग्रामीण आँचलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सार्थकता का नायाब प्रमाण है। जो बड़ी खुशी की बात है, हमें और भी बढ़चढ़ कर बालिकाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना...

समदड़ी( बाड़मेर )हंगामेदार रही bjp की मीटिंग कार्यकर्ताओं की आपसी फूट ले डूबेगी बीजेपी को,

Image
 ,समदड़ी कस्बे के बजरंग वाटिका के अंदर BJP की मीटिंग सांसद कर्नल सोनाराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई शुरूआती दौर में ही मीटिंग में हंगामा होना शुरू हो गया वही कार्यकर्ता कस्बे में विकास नहीं होना एवं कार्यकर्ताओं के कार्य नहीं होने के कारण नाराजगी जताते हुए सांसद को खरी-खोटी सुनाने लगे इसी बीच कुछ कार्यकर्ता आपस में उलझ गए और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे एवं हाथापाई तक उतर आए कुछ कार्यकर्ता मीटिंग का बहिष्कार करते हुए मीटिंग के अंदर से ही बाहर चले गए वही मामला गरमाते हुए देखते हुए पुलिस प्रशासन को भी मौके पर बुलाना पड़ा कार्यकर्ताओं ने बातचीत में बताया कि सांसद महोदय स्थानीय कार्यकर्ताओं को पहचानते ही नहीं है वही कस्बे के अंदर किसी भी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है जिसके चलते उनमें नाराजगी देखने को मिली , जब कार्यकर्ता आपस में लड़ रहे थे तब मंच पर विधायक हमीरसिंह भायल भी मौजूद थे एवं मंडल अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे

बाड़मेर (समदड़ी)अजीत गटर में गिरे बछड़े को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।* समदड़ी

Image
*समदड़ी निकटवर्ती अजीत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विचरण कर रहे बछड़े के गटर के खुले मैन हॉल मे गिर गया तथा तीन दिन तक गटर भवन के पीछे की तरफ होने के कारण सफाई कर्मचारियों को भी पता नही चल पाया लेकिन शुक्रवार को सफाई कर्मचारी को पता चलने पर मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डॉ मनीषा बैनीवाल को सूचित किया डॉ बैनीवाल ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत से बछड़े को बाहर निकलवाया तथा गंभीर घायल अवस्था मे होने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात ग्रामीणों ने जनसहयोग कर अन्नपूर्णा गौ शाला के व्यवस्थापक गौतम गहलोत की देखरेख में एम्बुलेंस से बालोतरा भिजवाया गया। इस दौरान समाजसेवी रतन सिंह चम्पावत, कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, ग्राम पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, पुलिस चौकी प्रभारी रतन मीणा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश श्रीमाली,गीग सिंह राजपुरोहित,  मेघवाल समाज समदड़ी ब्लॉक अध्यक्ष घेवर राम मेघवाल, वगतावार सिंह राजपुरोहित, अमर सिंह भाटी, मनोहर सिंह खोखर, रेवत सिंह राजपुरोहित, वेलाराम प्रजापत, मोहन सिंह राजपुरोहित, भंवरलाल, छगनल...

कल्याणपुर (बाड़मेर )शरद पूर्णिमा को नागाणा धाम में मेले का माहोल उमड़ रहे है श्रद्धालु

Image
रिपोर्ट,लूणाराम जीनगर उमड़ रहे है श्रद्धालु कल्याणपुर-अखिल भारतीय राठौड़ वंश की कुलदेवी एवम् जन-जन की आराध्य नागणेची माता मंदिर नागाणा धाम में शरद पूर्णिमा को मेले का माहोल रहा। मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा ने बताया कि शरद पूर्णिमा को नागाणा धाम में दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा।अल-सवेरे ही मंदिर प्रांगण में माता की पूजा एवम् दर्शन हेतु लंबी कतारे लगनी प्रारम्भ हो गई एवम बड़ी संख्या में नर-नारी माँ नागणेच्या एवम् पाबूजी राठौड़ की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना कर रहे है। भामाशाह का किया सम्मान-इस अवसर पर मंदिर में ट्रेक्टर ट्रॉली भेंटकर्ता करणसिह सुपुत्र अनोपसिंह राठौड़ रामनगर पाली का ट्रष्ट एवं प्रबन्धन समिति द्वारा माला,साफा, स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कल्याणसिंह मेड़तिया,पंचायत समिति सदस्य अनिल जैन,सत्ताराम चौधरी आदि मौजूद रहे।

समदड़ी (बाड़मेर) किसानों का कोई धणी धोरी नहीं।वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज

Image
*जनप्रतिनिधियों की किसान हितों के प्रति उदासीनता और प्रशासन के नकारात्मक जवाबदायिता के कारण आज किसानों का कोई धणी धोरी नहीं।*                             समदड़ी वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज ने क्षैत्र के समदड़ी, सिलोर, जेठन्तरी, रनिया देशीपुरा, अजीत, चिरड़िया, खरंटिया, ढ़ीढ़स, रामपुरा, व खारा क्षैत्र के मोतीसरा, खण्डप, राखी, गोलियां इत्यादि गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों से हुए रूबरू। महन्त ने बताया कि लूणी नदी के तटवर्तीय क्षेत्रों में नदी में जल प्रवाह समाप्त होने के पश्चात भी आवागमन बाधित है ग्रामीणों को आज भी आवश्यक कामकाज के लिए करमावास या धुदाड़ा के रास्ते लंबी दूरी मापकर मजबूरन आदान प्रदान करना पड़ रहा है जो कि किसान भाइयों के लिए गहरी चिंता का विषय है स्थानीय जनप्रतिनिधियों की किसान हितों के प्रति उदासीनता और प्रशासन के नकारात्मक जवाबदायिता के कारण आज किसानों का कोई धणी धोरी नही है। गाँवों ढाणियों व समदड़ी कस्बे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य कें...

कल्याणपुर (बाड़मेर )महंत पूरण भारती का देवलोकगमन

Image
कल्याणपुर-क्षेत्र के सिध्द पीठ हिंगलाज माता मंदिर भोम भाखर के महंत श्री पूरण भारती के मंगलवार सुबह देवलोक गमन के बाद उनके अनुयायियो में शोक की लहर दौड़ गई।महंत को अभिजीत मुहूर्त में सैकडो  साधु संतों को मौजूदगी में सन्त परम्परा के अनुसार समाधि दी गई। महंत के देवलोक गमन की खबर मिलते ही हजारों की संख्या  में नर-नारी भोम भाखर पर सन्त के अंतिम दर्शनार्थ उमड़ पड़े।ॐ नमः शिवाय और महंत के जयकारों से आकाश गुंजायमान हो गया।इस अवसर पर महंत कमलेश गिरी लाडनू,श्री महंत शंकरभारती महाराज सिणली,धर्मभारती सिणधरी,वेदप्रकाश,परेउ मठाधीश ऊँकार भारती, महंत बाबु भारती सोइन्त्रा, महंत गणेशपुरी परालिया,रुगनाथभारती सीणधरी,लिखमपुरी ढांढनिया, महंत नरेशगिरी ,विनोदभारती, प्रकाशभारती,पुजारी अशोक पूरी सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से आये सन्त मौजूद रहे। महंत की बैकुंठी यात्रा को परे भोम भाखर पहाड़ की परिक्रमा करवाई गई।आसमान गुलाल से भर गया। इन्होंने भी किये अंतिम दर्शन-पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत,नागणेच्या माता ट्रष्ट अध्यक्ष उम्मेंदसिह 'अराबा' कोरणा ठाकुर गुमानसिंह,गंगावास सरपंच माणकराम ,पूर्व सरपंच ...

समदड़ी( बाड़मेर )*अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाई गांधी व शास्त्री जयंती*

Image
समदड़ी स्थानीय नगर कांग्रेस कार्यालय में महान् मानवतावादी विचारक, राष्ट्रनिर्माता,युगद्रष्टा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा-दिवस के रूप में मनाया। पूर्व विधायक धाराराम फुलवारिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सद्भावना-सभा में कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी व शास्त्री की तस्वीर के सम्मुख पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक धाराराम फुलवरिया ने गांधी जी व शास्त्री जी के सादगी पूर्ण जीवन एवं अहिंसात्मक आंदोलनों को याद करते हुए देश की आजादी में उनके अमूल्य योगदान से कांग्रेस जनों को अवगत करवाया। सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ने वर्तमान  भौतिकतावादी वातावरण व देश में बढती सांप्रदायिक ताकतों के बढ़ते हस्तक्षेप को लेकर कहा कि इस तरह के माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के "सांप्रदायिक-सद्भाव" एवं स्वदेशी प्रेम की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। गांधी व शास्त्री के सपनों के भारत में छुआछुत, अस्पृश्यता, भेदभाव आदि सामाजिक कुरीतियों का कोई अस्तित्व नही...

बालोतरा -(बाड़मेर ) फोटोग्राफर एसोशिएशन की बैठक रविवार को अध्यक्ष भवानीसिंह जेतमाल की अध्यक्षता में खटीक समाज भवन में हुई।

Image
बालोतरा . बालोतरा-जसोल-पचपदरा फोटोग्राफर एसोशिएशन की बैठक रविवार को अध्यक्ष भवानीसिंह जेतमाल की अध्यक्षता में खटीक समाज भवन में हुई। राजू सिंह आसोतरा ने बताया कि बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सरंक्षक गोपाल भाई,पारस भाटी,धनराज परमार ,किशोर चावला,विक्टर भाई,ओम चावला, उपाध्यक्ष किशन भाटी,सचिव पंकज डाभी,कोषाध्यक्ष गणपत माली,महामन्त्री हेमन्त पालीवाल,संगठन मंत्री ओम प्रकाश खारवाल,प्रसार मंत्री देवीलाल प्रजापत,बालू दवे, ओम प्रकाश गर्ग,व्यवस्थापक राजूसिंह आसोतरा,गजेन्द्र गोदारा को मनोनीत किया गया। बैठक में  फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष् जेतमाल ने फोटोग्राफरों की समस्याओ पर चर्चा की गई। वही जीएस टी के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुकेश माली, मगराज गौड़, पिंटू खारवाल, ललित जोशी, राजू घांची, जोगेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।