समदड़ी (कांकराला ) म्हारो की ढाणी ने जीता खिताब
कांकराला कस्बे के खारवा मे आयोजित ओपन मोमाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूवार को हुआ के दौरान मुख्य अतिथि सरपंच वगताराम प्रजापत अध्यक्षता हडमानसिह राजपुरोहित गिरधारसिह मोहन मीणा गफार खान घनश्याम वैष्णव गौतम प्रजापत पवन प्रजापत आयोजित समिति के फरीद खान किशोरसिह अर्जुन सिंह महेंद्र सिंह जितु सिंह जेठाराम अशोक कुमार रजा खान राजु मेघवाल रतन सुथार जोगेंद्रराम सावल राम ओमाराम जितु भील वजा खां गाजी खां हुकमाराम फताराम हराराम ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच म्हारो की ढाणी वर्सेस समदडी के बीच खेला गया मैच मै म्हारो की ढाणी विजेता रही टीम ने निर्धारित 12 ऑवर मे 151 रन का लक्ष्य रखा जबाव मे ने 145 रन बनाए ने रोमांचक मुकाबले मे 6 रन से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया यह प्रतियोगिता वुड्स बॉल से खेली गई जिसमे 12 टिमो ने भाग लिया अकरम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया जिसे मैन ऑफ द सीरीज बने व फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच शान्तिलाल प्रजापत खारवा की ढाणी बने व बैस्ट बाॅलर मैहन्द्र माजीवाला बने बैस्ट बिल्डर रोशन मुगडा बने को पुरस्कार दिया ।इस दौरान भामाशाह एव अतिथि द्रारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई ।कार्यक्रम के भामाशाह व अतिथियो का साफा ।माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।प्रतियोगिता मे निणाॅयक की भूमिका पवन प्रजापत एव किशोरसिह ने निभाई । इस अवसर मोहन मीणा जेठाराम सहित कार्यकरताओं ने प्रतियोगिता मे सहयोग दिया । ने सभी का आभार व्यक्त किया ।प्रतियोगिता मे कॉमेंट्री गफार खां कि स्कोरिंग मोहन मीणा ने की
Comments
Post a Comment