समदड़ी (बाड़मेर )भाजयुमो अध्यक्ष ने किया ओचिक चिकित्सा समुदाय केंद्र का निरीक्षण,



समदड़ी क्षेत्र के एकमात्र स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र की लगातार मिल रही रात्रि के समय कर्मचारियों की शिकायतों के बाद रात्रि के समय भाजयुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह राठौड़ ने निरीक्षण किया जिसमें कई कर्मचारी रात्रि के समय करीब 10:00 बजे के लगभग सोए हुए नजर आए वही मरीजो के पास जाकर  जानकारी ली तो पता चला कि सभी कर्मचारी अपने अपने कमरे के अंदर दरवाजा बंद करके सो रहे हैं वही मरीज इलाज के लिए तड़पते हुए नजर आए उसी समय युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने जाकर दरवाजा खटखटाया एवं कर्मचारियों को सोते हुए को उठाया और उन को लताड़ पिलाई और जमकर फटकार दी वहीं धर्मशाला के अंदर भी मरीजों के परिजन रुकने की व्यवस्था है लेकिन अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी एवं कुछ डॉक्टर की मिलीभगत के चलते उनको वह सुविधाएं नहीं मिल रही है ,एवं उनके मिलने वाले व्यक्तियों को वीश्राम ग्रह के अंदर ठहरा दिया जाता है और उनको हर प्रकार की सुविधाएं दी जाती है वह अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले परिजन बाहर गंदगी एवं मच्छरो के अंदर रहने को मजबूर है ऐसे में भाजयुमो अध्यक्ष अनिरुद्घ सिंह राठौड़ ने जाकर निरीक्षण किया तो उसके अंदर एक अज्ञात व्यक्ति सोया हुआ था जिस को उठाकर उसे पूछताछ की तो उसने कहा कि मुझे चिकित्सा प्रभारी ने यहां पर रहने के लिए अनुमति दी है पहले तो उसने बात टाल मटोल की कहा कि मेरा परिजन कोई मरीज यहां पर एडमिट है और मैं यहां पर रुका हुआ हूं जब उसके परिजन के बारे में उससे जानकारी ली तो सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया और उसने बताया कि मुझे  प्रभारी ने यहां रहने के लिए कहां है और मैं यहां रुका हुआ हूं।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।