बालोतरा (बाड़मेर) स्वर्णकार सभा आसोतरा का सपथ ग्रहण समारोह सम्पन


---------------------–-----------------------
बालोतरा


आज दोपहर 1 बजे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सभा आसोतरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो व् सदस्यों का सपथ ग्रहण समारोह किटनोद गांव के लक्षमी विधा मन्दिर में समदड़ी स्वर्णकार् समाज संतोष कुमार हेड़ाऊ की अध्यक्षता में विधि पूर्वक सम्पन  हुआ
समाज सदस्य सन्तोष कुमार महेचा ने बताय की इस अवसर अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार् महासभा द्वारा नयुक्त चुनाव अधिकारी  पुरुषोत्तम सोनी समदड़ी ,आसोतरा समाज अध्यक्ष घनश्याम महेचा ,उपाध्यक्ष भवर लाल कट्टा, महामन्त्री रामशवरूप सोनी ,मदन लाल महेचा ,नरेंद्र कुमार सोनी ,बाबूलाल सोनी , जयराम महेचा राम रतन सोनी  ,भवरलाल सोनी , घमडीराम  असाडा सहित आसोतरा व् किटनोद गाव के भारी संख्या में स्वर्णकार् समाज के लोग मौजूद थे
चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम सोनी समदड़ी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनियता की सपथ दिलवाने के बाद कहा की जब तक अपना समाज संगठित नहीं होगा तब तक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है हम सब को संगठित होकर आगे आना होगा
आसोतरा स्वर्णकार् समाज अध्यक्ष घनश्याम महेचा ने उपस्तित सभी समाज बन्धुओ का आभार प्रकट करते हुए कहा की समाज ने मुझे जो जिमेदारी दी है उस और में सभी के सहयोग से खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा
उपस्थित सभी अतिथियो का साफा व् माला पहना कर स्वागत किया गया

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।