समदड़ी( बाड़मेर*इंदिरा गांधी शताब्दी की महान महिला थी। : महन्त निर्मल दास*



(कांग्रेस जनों ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस व सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया)
--------------------------------------------------
समदड़ी
कस्बे के नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी की 33 वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस व लौह पुरुष सरदार पटेल की 142 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

सर्वप्रथम सभी कांग्रेस जनों द्वारा इंदिरा गांधी व सरदार पटेल की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि इंदिरा गांधी शताब्दी की महान् महिला थी। इनके नेतृत्व में देश ने दुश्मनों को धूल चटाई वही लौह पुरुष सरदार पटेल ने स्वतन्त्र भारत को एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।

सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ने कहाँ कि देश की एकता,अखंडता व चहुंमुखी विकास में स्वर्गीय गांधी के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता वहीँ भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे।

ब्लॉक महामंत्री अम्बाशंकर सोनी, अधिवक्ता घेवरचंद प्रजापत, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष केवलचंद गोलिया, उपसरपंच मोहनराम गहलोत ने भी विचार व्यक्त कर महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अरुण व्यास ने किया। नगर अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने आभार जताया।

इस अवसर पर रानिदेशीपुरा पूर्व सरपंच मोतीराम चौधरी, सिलोर पूर्व सरपंच माधुसिंह राजपुरोहित, अजीत सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, ब्लॉक महासचिव जाकिर पठान, मेघवाल समाज ब्लॉक अध्यक्ष घेवर राम मेघवाल, अल्पसंख्यक विभाज ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग जिला सचिव एवं खेजड़ियाली सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल भील, सेवादल के जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम सोनी, ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष धन्नाराम चौधरी, देवीसिंह राजपुरोहित, राकेश गोदारा, अजा विभाग के जिला सचिव उदाराम मेघवाल, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिलीपसिंह राव, युवा कांग्रेस के विधानसभा महासचिव सुरेश सैन,   खेजड़ियाली नगर अध्यक्ष धनवीर सिंह भाटी, पारसमल माली, भीखसिंह राजपुरोहित, आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।