समदड़ी (बाड़मेर) किसानों का कोई धणी धोरी नहीं।वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज

*जनप्रतिनिधियों की किसान हितों के प्रति उदासीनता और प्रशासन के नकारात्मक जवाबदायिता के कारण आज किसानों का कोई धणी धोरी नहीं।*                             समदड़ी
वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज
ने क्षैत्र के समदड़ी, सिलोर, जेठन्तरी, रनिया देशीपुरा, अजीत, चिरड़िया, खरंटिया, ढ़ीढ़स, रामपुरा, व खारा क्षैत्र के मोतीसरा, खण्डप, राखी, गोलियां इत्यादि गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों से हुए रूबरू।

महन्त ने बताया कि लूणी नदी के तटवर्तीय क्षेत्रों में नदी में जल प्रवाह समाप्त होने के पश्चात भी आवागमन बाधित है ग्रामीणों को आज भी आवश्यक कामकाज के लिए करमावास या धुदाड़ा के रास्ते लंबी दूरी मापकर मजबूरन आदान प्रदान करना पड़ रहा है जो कि किसान भाइयों के लिए गहरी चिंता का विषय है स्थानीय जनप्रतिनिधियों की किसान हितों के प्रति उदासीनता और प्रशासन के नकारात्मक जवाबदायिता के कारण आज किसानों का कोई धणी धोरी नही है।

गाँवों ढाणियों व समदड़ी कस्बे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर चिकित्सकों सहित कार्मिकों के रिक्त पदों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से लड़खड़ाइ हुई है, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा मौसमी बीमारिया पैर पसार रही है ग्रामीण इलाज के लिए निजी चिकित्सालयों में जाने को मजबूर है, निशुल्क दवा वितरण व जांच मात्र कागजी औपचारिकता बनकर रह गई अतः प्रशासन अविलम्ब ग्रामीणों को राहत पहुँचाने की व्यवस्था कर राजधर्म निभाए।

ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरने वाले सड़क मार्गों पर अतिवृष्टि से बबुल के पेड़ों की झाड़ियां यकायक बढ़ गई है यहाँ तक सड़क पर वाहनों का आवागमन दुर्भर हो गया है मोड़ में तो स्थिति और ही भयावक है दुर्धटना का अंदेशा हरसमय बना रहता है अतः सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सड़क किनारे बढ़ती झाड़ियों की साफ सफाई आवश्यक रूप से करवाकर आमजन को राहत पहुँचाए।

हमारा देश कृषि प्रधान राष्ट्र है जबकि वर्तमान सरकार का किसानों के साथ नकारात्मक रवैया आहत करता है खेतीबाड़ी में उपयोग आने वाले उपकरणों पर जीएसटी लागू करना कतई न्याय संगत नही है कर्जे के बोझ तले दबे किसान भाइयों की ऋण माफी की मांग सरकार को अविलम्ब स्वीकार कर किसानों द्वारा आत्महत्या जैसी संगीन घटनाओं को रोकने की सरकार पहल करे तथा प्रदेश में बाड़मेर जिला क्षैत्रफल की दृष्टिकोण से सबसे बड़ा होने के बाद भी मात्र बालोतरा और बायतु में खरीद केंद्र स्थापित करना न्याय संगत नही है सीमांत क्षैत्र व दूरदराज के गाँवो के किसानों द्वारा खरीद केंद्र तक पहुँचना सम्भव ही नही है तथा पूर्व में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी के उपरांत भी किसान मुहावजे से वंचित है।

महन्त ने मियों का बाड़ा पातों का बाड़ा सड़क मार्ग विगत कुछ दिनों पूर्व खरंटिया निवासी जैपाराम मेघवाल की जहर खुरानी से अज्ञात लोगों द्वारा हत्या के मामले में जैपाराम के गांव पहुँचकर परिवारजनों से  मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की व इस दुःख की घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया तथा पुलिस प्रशासन से शीघ्र मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

दौरे में कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हकम सिंह अजीत, युवा कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव अधिवक्ता घेवरचंद प्रजापत, अजीत सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़,  ग्राम पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद, मेघवाल समाज समदड़ी ब्लॉक अध्यक्ष घेवरराम मेघवाल, युवा नेता अरुण व्यास, रहमतुल्ला मेहर, दुर्गाराम मेघवाल, युवा कांग्रेस ढ़ीढ़स नगर अध्यक्ष नवाराम मेघवाल, छात्र नेता अर्जुन सिंह इटवाया, अल्लाबख्श मेहर सहित कांग्रेसजन साथ रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।