बालोतरा -(बाड़मेर ) फोटोग्राफर एसोशिएशन की बैठक रविवार को अध्यक्ष भवानीसिंह जेतमाल की अध्यक्षता में खटीक समाज भवन में हुई।

बालोतरा . बालोतरा-जसोल-पचपदरा फोटोग्राफर एसोशिएशन की बैठक रविवार को अध्यक्ष भवानीसिंह जेतमाल की अध्यक्षता में खटीक समाज भवन में हुई।
राजू सिंह आसोतरा ने बताया कि बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें सरंक्षक गोपाल भाई,पारस भाटी,धनराज परमार ,किशोर चावला,विक्टर भाई,ओम चावला, उपाध्यक्ष किशन भाटी,सचिव पंकज डाभी,कोषाध्यक्ष गणपत माली,महामन्त्री हेमन्त पालीवाल,संगठन मंत्री ओम प्रकाश खारवाल,प्रसार मंत्री देवीलाल प्रजापत,बालू दवे, ओम प्रकाश गर्ग,व्यवस्थापक राजूसिंह आसोतरा,गजेन्द्र गोदारा को मनोनीत किया गया। बैठक में  फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष् जेतमाल ने फोटोग्राफरों की समस्याओ पर चर्चा की गई। वही जीएस टी के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुकेश माली, मगराज गौड़, पिंटू खारवाल, ललित जोशी, राजू घांची, जोगेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।