समदड़ी( बाड़मेर )ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, एक युवक की मौत,
समदड़ी( बाड़मेर )ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो बाइक सवार गंभीर घायल, एक ने तोड़ा उपचार के दौरान दम, समदडी क्षेत्र के कनाना गांव के के पास बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने बालोतरा की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया वही घायलों को निजी वाहन की सहायता से बालोतरा के सरकारी नाहठा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया उपचार के दौरान उम्र 22साल दिनेश पुत्र सांवलराम प्रजापत निवासी डोडकी वेरा पारलू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया गंभीर घायल पारस चान्दोरा प्रजापत जिंदगी और मौत के बीच अभी भी जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में जूझ रहा है वही जानकारी मिलने पर समदडी पुलिस महेश पवार Asi पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंची एवं ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दि,
Comments
Post a Comment