कल्याणपुर (बाड़मेर )शरद पूर्णिमा को नागाणा धाम में मेले का माहोल उमड़ रहे है श्रद्धालु

रिपोर्ट,लूणाराम जीनगर


उमड़ रहे है श्रद्धालु
कल्याणपुर-अखिल भारतीय राठौड़ वंश की कुलदेवी एवम् जन-जन की आराध्य नागणेची माता मंदिर नागाणा धाम में शरद पूर्णिमा को मेले का माहोल रहा।
मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा ने बताया कि शरद पूर्णिमा को नागाणा धाम में दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा।अल-सवेरे ही मंदिर प्रांगण में माता की पूजा एवम् दर्शन हेतु लंबी कतारे लगनी प्रारम्भ हो गई एवम बड़ी संख्या में नर-नारी माँ नागणेच्या एवम् पाबूजी राठौड़ की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना कर रहे है।
भामाशाह का किया सम्मान-इस अवसर पर मंदिर में ट्रेक्टर ट्रॉली भेंटकर्ता करणसिह सुपुत्र अनोपसिंह राठौड़ रामनगर पाली का ट्रष्ट एवं प्रबन्धन समिति द्वारा माला,साफा, स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कल्याणसिंह मेड़तिया,पंचायत समिति सदस्य अनिल जैन,सत्ताराम चौधरी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।