समदड़ी (बाड़मेर )"मेघवाल गुजरात चुनाव में एआईसीसी पर्यवेक्षक"



समदड़ी।
पूर्व राज्यमंत्री एवं सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को गुजरात विधानसभा चुनावों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 'एआईसीसी पर्यवेक्षक' के रुप में ज़िम्मेदारी प्रदान की गयी हैं|

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत की अनुसंशा पर प्रदेश भर से पचास से ज्यादा नेताओं का चयन गुजरात चुनाव में बतौर पर्यवेक्षक किया गया हैं।
जिले में गहलोत के विश्वस्त माने जाने वाले गोपाराम मेघवाल बतौर एआईसीसी पर्यवेक्षक गुजरात में टीम गहलोत में काम करेंगे व कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को हवा देंगे।

मेघवाल ने शनिवार को दिल्ली प्रवास पर गहलोत से मिलकर विश्वास के लिये आभार जताया।

मेघवाल की नियुक्ति पर प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने खुशी जताते हुये
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी जी,  उपाध्यक्ष राहुल गांधी,गुजरात प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया |

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।