समदड़ी( बाड़मेर )बीस लाख रुपए की अवैध शराब पर चली जेसीबी
कस्बे में सोमवार शाम 4:00 बजे पुलिस थाना समदड़ी में मालखाना में रखी 6 अलग-अलग प्रकरण मैं 1075 पेटी शराब जिसकी बाजार कीमत तकरीबन बीस लाख रुपए आकि जा रही है वही सोमवार शाम को बाडेमर जिला आबकारी विभाग के अधिकारी देवेंद्र दशोरा व बालोतरा आबकारी निरीक्षक अजय जैन एवं समदड़ी पुलिस की मौजूदगी में पुलिस थाने से ट्रैक्टरों में भरकर जेसीबी की सहायता से कस्बे के लूनी नदी में शराब को नष्ट किया गया ज्ञात रहे कि सन 2015 में पकड़ी गई थी यह अवैध शराब जिसको नष्ट किया गया वही शराब को नष्ट करने के बाद जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोद अवैध शराब को दफन किया गया 1 इनका कहना समदड़ी पुलिस थाने में रखी छह अलग-अलग प्रकरण मैं 1075 कार्टून शराब को JCB से नष्ट किया गया देवेंद्र दशोरा जिला आबकारी अधिकारी बाड़मेर
Comments
Post a Comment