समदड़ी( बाड़मेर )हंगामेदार रही bjp की मीटिंग कार्यकर्ताओं की आपसी फूट ले डूबेगी बीजेपी को,

 ,समदड़ी कस्बे के बजरंग वाटिका के अंदर BJP की मीटिंग सांसद कर्नल सोनाराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई शुरूआती दौर में ही मीटिंग में हंगामा होना शुरू हो गया वही कार्यकर्ता कस्बे में विकास नहीं होना एवं कार्यकर्ताओं के कार्य नहीं होने के कारण नाराजगी जताते हुए सांसद को खरी-खोटी सुनाने लगे इसी बीच कुछ कार्यकर्ता आपस में उलझ गए और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे एवं हाथापाई तक उतर आए कुछ कार्यकर्ता मीटिंग का बहिष्कार करते हुए मीटिंग के अंदर से ही बाहर चले गए वही मामला गरमाते हुए देखते हुए पुलिस प्रशासन को भी मौके पर बुलाना पड़ा कार्यकर्ताओं ने बातचीत में बताया कि सांसद महोदय स्थानीय कार्यकर्ताओं को पहचानते ही नहीं है वही कस्बे के अंदर किसी भी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है जिसके चलते उनमें नाराजगी देखने को मिली


, जब कार्यकर्ता आपस में लड़ रहे थे तब मंच पर विधायक हमीरसिंह भायल भी मौजूद थे एवं मंडल अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।