समदडी( बाडमेर) खुला नाला बन रहा है पशुओं के लिए हादसे का कारण,



 समदडी क्षेत्र के रानीदेशीपुरा गांव में कई सालों से खुला खुला पड़ा नाला बड़े हादसे को न्योता देता नजर आ रहा है, ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे की गंदगी को बाहर निकालने के लिए एवं पानी की निकासी के लिए नाला तो बना दिया गया है लेकिन पिछले कई सालों से बजट होने के बावजूद भी इस नाले को नहीं ढका जा रहा है जिसके चलते आया दिन आवारा पशु इसमें गिरते हैं और घायल होते हैं, लेकिन ना तो ग्राम पंचायत इस नाले को ढक रही है ना ही स्थानीय प्रशासन भी उसकी ओर ध्यान दे रहा हे ,ग्रामीण कांतिलाल एवं खेताराम माली ने बताया कि कई सालों से यह नाला खुला पड़ा है इसका बजट ग्राम पंचायत में स्वीकृत हो रखा है लेकिन  सरपंच एवं ग्राम सेवक की मनमर्जी के चलते इस नाले को नहीं ढका जा रहा है जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर छोटे-बड़े कचरे को स्वच्छ बनाने की योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी ओर कुछ ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम सेवक महज फोटो खिंचवा कर समाचार पत्रों में आने तक ही सीमित है इसका उदाहरण रानीदेशीपुरा कस्बे में देखने को मिल रहा है यहां कस्बे के अंदर जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं वहीं मुख्य मार्ग की सड़क पर भी पानी भरा हुआ है एवं नाले की कई सालों से सफाई नहीं होने के कारण डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारियां पांव पसार रही है गांव में कहीं लोग बीमार हो चुके हैं एवं स्वास्थ्य समुदाय एवं निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने को मजबूर है लेकिन स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत बिल्कुल तक पर नजर नहीं आ रही है,

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।