बालोतरा (बाड़मेर) फोटोग्राफर एसोसिएशन की दीपावली पर्व पर अनूठी पहल
आज बालोतरा-जसोल-पचपदरा फोटोग्राफर एसोशिएशन ने शहर में जो कार्य प्रसासन को या नगर परिषद को करना चाहिये उसके लिये आज बालोतरा का छोटा सा संगठन फोटोग्राफर एसोशिएशन ने चन्द घण्टो में कर दिखाया राजूसिंह आसोतरा ने बताया की न बजट की न भीड़ की जरूरत है न प्रसार प्रसार की बस आज के युवा मन और दिल में ठान ले तो क्या कुछ नही बदल सकते है और वो आज शहर के रेल्वे स्टेशन,न्या बस स्टेण्ड,छतरियों का मोर्चा और द्वितीय रेल्वे फाटक आदि स्थानों पर घूम रहे मन्दबुद्धि लोगो को लिये एक कदम उठाया शुबह से अध्यक्ष भवानीसिंह जेतमाल के साथ सभी फोटोग्राफर पदाधिकारीयो ने मन्दबुद्धि लोगो के लिये कपड़े,शूज,नाई की व्यवस्था की फिर उन लोगो को पकड़ पकड़ कर बाल कटवाना फिर नहलाया और बाद में नए कपड़े और जूते पहना कर उनकी इतने सालो से डरावनी शक्ल को सुधार किया और खाना खिलाया मनबुद्धि भी मन ही मन मुस्कुरा रहे थे ऐसे नेक काम को देख हर कोई शहर वासी फोटोग्राफर एसोशिएशन की तारीफ करते नजर आये शहर वासियो का कहना है की सब लोग ऐसे जागरूक हो जाये और ऐसे मानवता की सेवा करे तो वो दिन दूर नही है हमारा देश एक बार फिर साफ,सुंदर और निरोग्य देशो की श्रेणी में अग्रसर होगा और फोटोग्राफर भाईयो ने भी शहर वासियो से वादा किया की वो समय समय पर ऐसे ही मानवता की सेवा करते रहेंगे इस काम में गणपत माली,किशन भाटी,पंकज सिंह डाभी,पारस भाटी,देवेन्द्र प्रजापति,रवि चावला, भानु माहेश्वरी,बालू दवे आदि फोटोग्राफरो ने सेवा दी।
Comments
Post a Comment