समदडी (बाड़मेर )*विद्यादान महादान-हुकमसिंह अजीत*


-
समदड़ी
स्थानीय सुप्रीम रॉयल एजुकेशन एकेडमी में स्कूल शिक्षा परिवार की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन माँ सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

बैठक के दौरान हुकमसिंह अजीत को सर्वसम्मति से स्कूल शिक्षा परिवार का जिला संरक्षक मनोनीत किया गया।

सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री व स्कूल शिक्षा परिवार के नवनियुक्त जिला संरक्षक हुकमसिंह अजीत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि विद्यादान महादान है आज का विद्यार्थी कल का भविष्य है। विद्यादान में सरकारी के आलावा स्कूल शिक्षा परिवार की अनेकों निजी शिक्षण संस्थाओं का अतुलनीय योगदान रहा है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं के साथ चल रही भेदभाव पूर्ण नीति निंदनीय है।

जिला प्रभारी आनन्द थोरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल शिक्षा परिवार निजी शिक्षण संस्थाओं के अधिकारों और अभिभावकों के हितों की रक्षा के लिए अनवरत संघर्षरत है, हमें एकजुट रहकर विद्यालयों में और भी बेहतरीन वातावरण खड़ा कर छात्रों के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करना है।

जिला अध्यक्ष हनुमानराम चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाँ की संघ परिवार के उत्कर्ष कार्यशैली द्वारा द्वारा प्रदेश के हजारों शिक्षण संस्थानों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को मजबूती मिल रही है।

बैठक को पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं सनराइज एजुकेशन अकेडमी के निदेशक रामचन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गोपीकिशन पालीवाल, जिला महामंत्री प्रेम सिंह राठौड़, आईदान राम चौधरी,   स्वरूप सिंह भायल, जिला कोषाध्यक्ष हितेश पटेल, धीरज सुंदेशा ने भी संबोधित करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के सुझाव रखे।

बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष जालम सिंह चांदेसरा ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से समदड़ी ब्लॉक की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें सुप्रीम स्कूल के संस्थापक शिव कुमार गुप्ता को ब्लॉक प्रभारी, वन्दे मातरम् विद्यालय के संचालक उम्मेदाराम मेघवाल को अध्यक्ष,अरुणोदय विद्यालय के संस्थापक यशपालसिंह को उपाध्यक्ष, श्री राम विद्यालय के सकाराम व गोतमचंद को महामंत्री, सत्यम स्कूल के भावेश कुमार को कोषाध्यक्ष, भगवान महावीर स्कूल के कमलेश वैष्णव को प्रवक्ता मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर मोहनसिंह महेचा,रामस्वरूप सारस्वत, कैलाशचंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा, रजनी घूसर, भीमाराम,धर्मेन्द्र सिंह, भैराराम, दिलीप पटेल, अरुण व्यास, प्रेम जीनगर, वीरेन्द्र लीलावत सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।