बाड़मेर, गंभीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद सैन को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार।

बिस्तर पर जिंदा लाश बनकर रह गए गोविंद को बेहतर इलाज मुहैया करवा कर मानव धर्म का परिचय दे भाजपा : हुकम सिंह अजीत। भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद सैन को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार। मुख्यमंत्री निवास व राजभंवन में जनसुनवाई के दौरान माँ ने कहाँ गोविंद के छोटे छोटे बच्चों का पालन पोषण मुश्किल हो गया है, पैसों के अभाव में इलाज करवाना मुश्किल, बेटा जिंदा लाश की तरह है बिस्तर में, मदद की गुहार लगाई लेकिन मात्र मदद का आश्वासन। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार, रीढ़ की हड्डी में दो बड़े फ्रेक्चर से गम्भीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद राम सैन आज भी आर्थिक रूप से कमजोर होंने कारण बेहतर इलाज नही ले पाने के कारण खाट पर, अपनी लाचारी के आंसू बहा रहा है घाव धीरे धीरे बढ़ रहे है जो किसी नारकीय जीवन से कम नही है। दो वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के गौरवमयी तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक...