Posts

Showing posts from 2018

बाड़मेर, गंभीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद सैन को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार।

Image
बिस्तर पर जिंदा लाश बनकर रह गए गोविंद को बेहतर इलाज मुहैया करवा कर मानव धर्म का परिचय दे भाजपा : हुकम सिंह अजीत। भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद सैन को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार। मुख्यमंत्री निवास व राजभंवन में जनसुनवाई के दौरान माँ ने कहाँ गोविंद के छोटे छोटे बच्चों का पालन पोषण मुश्किल हो गया है, पैसों के अभाव में इलाज करवाना मुश्किल, बेटा जिंदा लाश की तरह है बिस्तर में, मदद की गुहार लगाई लेकिन मात्र मदद का आश्वासन। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार, रीढ़ की हड्डी में दो बड़े फ्रेक्चर से गम्भीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद राम सैन आज भी आर्थिक रूप से कमजोर होंने कारण बेहतर इलाज नही ले पाने के कारण खाट पर, अपनी लाचारी के आंसू बहा रहा है घाव धीरे धीरे बढ़ रहे है जो किसी नारकीय जीवन से कम नही है। दो वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के गौरवमयी तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक...

समदड़ी लूणी नदी में केमिकल युक्त दूषित जलप्रवाह को लेकर सरकार कतई संवेदनशील नहीं : महंत निर्मलदास

Image
समदड़ी मरूगंगा के नाम से विख्यात लूणी नदी में पाली के औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त दूषित जल प्रवाह जिले के रामपुरा, महेश नगर, गोदो का बाड़ा, पातो का बाड़ा, अजीत चारणों का बाड़ा, भानावास, भलरों का बाड़ा रनिया देशीपुरा होते हुए समदड़ी पहुंचने पर बुधवार को कांग्रेस जनों ने क्षेत्र का दौरा कर किसानों में व्याप्त आक्रोश का पूर्ण समर्थन करते हुए उनके दुख दर्द को सुनकर पातों का बाड़ा के तटवर्ती क्षैत्र के बंजर जमीन एवं रसायन युक्त पानी से खराब हुए कुओं का जायजा लिया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि कुंभकर्णी नींद सो रही भाजपा सरकार एवं प्रदूषण विभाग की कार्यशैली व भ्रष्ट नीतियों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा वर्तमान परिदृश्य में भाजपा की केंद्र प्रदेश सरकार किसानों के हितों और अधिकारों को लेकर कतई संवेदनशील नहीं है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है आज रसायनिक पानी के प्रवाह के कारण जमीन बंजर हो रही है ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रही है पशु काल कलवित हो रहे हैं उपजाऊ भूमि नष्ट हो रही है। मह...

सिवाना कांग्रेस का मेरा बूथ-मेरा गौरव सम्मेलन 26 मई शनिवार को सिवाना में होगा आयोजित

Image
सिवाना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में चलाये जा रहे मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत सिवाना विधानसभा क्षैत्र के सिणधरी और सिवाना ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में 26 मई शनिवार को सुबह 11 बजे कस्बें के हुंडिया कृषि फार्म पर  सम्मेलन का होगा आयोजन जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेतागण द्वारा संवाद स्थापित किया जाएगा तथा सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, किसानों के ऋणमाफी,  बेरोजगारी, डीजल पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, अघोषित बिजली कटौती, पेयजल संकट, हत्या लूट डकैती जैसे गंभीर अपराध रोकने में सरकार के विफल होने को लेकर भाजपा और उनके नुमाइंदों की नाकामियों को गाँव ढाणी के अंतिम छोर तक बैठे आमजन तक पहुँचाने को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रक्षिशित किया जाएगा इसलिए सभी सक्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता अधिकाधिक संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनावें।  सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

बालोतरा पटाऊ में माँ नागणेशिया माता क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Image
 ---------------------------------------- बालोतरा सीमावर्ती पटाऊ गाव के नागणेशिया माता स्टेडियम में छ दिवसिय क्रिकेट प्रतियोगिता का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महंत श्री श्री 1008 श्री निर्मलदास जी महाराज के सानिध्य मे समापन हुआ नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि पटाऊ गाव के नागणेशी माता स्टेडियम में युवा मित्र मंडल कि ओर से छ दिवसिय नागणेशी माता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका मंगलवार को समापन हुआ  प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन प्रजापत विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान गरिमासिह राजपुरोहित,समाजसेवी व पार्षद रामेश्वर प्रजापत,पूर्व थानाधिकारी बाबूसिंह राजगुरु के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की पटाऊ ग्रामवासी व युवा मित्र मण्डल ने अथितियो का साफा व माला पहनाकर ढोल थाली के साथ बहुमान किया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महंत श्री श्री 1008 श्री निर्मलदास जी महाराज ने कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेले , खेल से भाईसारा व अपनापन बढता है मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि खेल जीवन में महत्वपूर्ण है खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है युवाओं का खेलों ...

बालोतरा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी बालोतरा की कार्यकारिणी का किया विस्तार

Image
बालोतरा स्थानीय वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत व कार्यकारिणी विस्तार को लेकर बैठक आयोजित हुई सेना के नरपतसिंह उमरलाई ने बताया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेंडी का सिवाना के धीरा में सामाजिक कार्यक्रम में शरीक हुए जो बालोतरा होकर जयपुर जाने वाले थे जिनको लेकर बालोतरा के स्थानीय वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेंडी का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था   गोगामेड़ी बालोतरा स्वागत कार्यक्रम को निरस्त कर पाली में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने निकल गए बैठक में श्री राष्ट्रीय करणी सेना के बालोतरा जिला प्रभारी मनोहरसिंह गुगड़ी व जिला अध्यक्ष शम्भु सिंह पिण्डारण ने जिला कार्यकरिणी का विस्तार किया  जिसमे जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह महेचा टापरा,जिला संगठन मंत्री महेंद्रसिह करमसोत उमरलाई,जिला प्रसार मंत्री रूपसिंह करमसोत उमरलाई,जिला मंत्री जालम सिंह ईकडाणी, जिला सलाहकार जालमसिंह टापरा,जिला प्रवक्ता गंगासिंह सिणली को पद पर मनोनीत किया  जिला प्रभारी गुगड़ी ने नव निर्वाचित पदा...

नवनियुक्त सेवादल राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई को प्­रदेश संगठन मंत्री हु­कम सिंह अजीत ने दी बधाई

Image
। समदड़ी नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस सेव­ादल कार्यालय 26 अकबर रोड़ में  राजस्थान प्रदेश कांग­्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने  नवनियुक्त सेवादल राष­्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई को गु­लदस्ता भेंट कर बधाई देते हुए खुशी जतायी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया। मुलाकात के दौरान राष­्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा कि सेवादल कांग्रेस पार­्टी मजबूत स्तम्भ है देश मे सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं आपसी भाई­चारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने के प्रयास के खिलाफ सेवादल कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जन जागरूक­ता अभियान चलाकर आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर आमजन को समर्पित कां­ग्रेस की सरकार बनाएं­गे। इस अवसर पर सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक भं­वरलाल देवासी, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुम­्भ सिंह पातावत, सेवा­दल प्रदेश संगठक विमल भाटी, वरिष्ठ संवादद­ाता विवेक श्रीवास्तव, युवा नेता पारस मेघ­वाल रमणिया सहित क्षै­त्र के प्रबुद्धजन उप­स्थित थे।

*युवा संगठन द्वारा प्यासे पंछियों के लिए शीतल मिट्टी जल पात्र वितरण अभियान का शुभारंभ*

Image
_पक्षियों की रक्षा पर्यावरण की सुरक्षा सेवा और पुण्य  का काम-_ *सांखला* समदड़ी, युवा संगठन समदड़ी सिवाना क्षेत्र द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए प्यासे मूक पंछीयो के लिए परिण्डा अभियान का शुभारंभ किया गया। संगठन के सचिव जगदीश सिंह रावल ने बताया कि दाने पानी की तलाश मैं भटकने वाले पक्षियों के आहार और पानी के लिए युवा संगठन ने निशुल्क परिण्डे वितरण की मुहिम चलायी है। युवा संगठन समदडी के युवाओं ने बेज़ुबान पक्षियों के लिए *निशुल्क परिण्डे वितरण का अभियान* चलाया हैं इस अभियान के तहत मिट्टी से बने शीतल जल पात्र उचित स्थान पर लगाने एवं उनमें नित्य जलापूर्ति बनी रहे इस हेतु आम जन में जागरुकता सन्देश के साथ स्वैच्छिक संकल्प पत्र भी लिया जाएगा। इस अभियान के शुभारंभ पर संगठन के अध्यक्ष सन्दीप साँखला एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नीम्बडी बालाजी मन्दिर व समदड़ी स्टेशन पर परिण्डे बांधे एवं सेवाभावियों को जल पात्र विवरण किये। सांखला ने आम जन को जागरुकता सन्देश देते हुए बताया कि जल ही जीवन है, इसके बिना प्राण संभव नहीं है दिनोंदिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और...

समदड़ी एसबीआई बैंक में रिक्त पदों को भरने एवं ATM बैंक से बाहर लगवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक जयपुर को किया ज्ञापन प्रेषित

Image
।*  अजीत भारतीय स्टेट बैंक अजीत शाखा में अजीत सहित आसपास के भलरों का बाड़ा, खेजड़ियाली, रामपुरा, ढ़ीढ़स, मजल, कोटड़ी, शुभदण्ड ग्राम पंचायतों के दर्जनों राजस्व गाँवों के ग्रामीणों के बचत खाते संचालित हो रहे है। शाखा में पद रिक्तता के कारण मात्र प्रबंधक एवं केशियर पिछले 18 माह से संचालित कर रहे है। उनके बेहतर कार्य कुशलता एवं प्रबन्धन के पश्चात भी उक्त गाँवो के राजकीय कर्मचारी, राजकीय पेंशनधारी वरिष्ठ नागरिक, मनरेगा से जुड़ी महिलाओं व आम उपभोक्ताओं को बैंक में कार्मिकों के पद रिक्तता के कारण दिन भर खड़ा रहना पड़ता है। भारतीय स्टेट बैंक के अतिरिक्त महानिदेशक जयपुर को ज्ञापन प्रेषित कर क्षैत्र के ग्रामीणों की उक्त समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए त्वरित प्रभाव से रिक्त पदों पर कार्मिको की नियुक्ति आदेश कर राहत पहुँचाने की मांग की व ATM बैंक के बाहर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या मुख्य मार्ग पर संचालित करवाने का निर्देशित करावाने की पुरजोर मांग की जिससे बैंक उपभोक्ताओं बेहतर सुविधा मिल सके।  *हुकम सिंह अजीत* *प्रदेश संगठन मंत्री, कांग्रेस सेवादल।* बैंक में रिक्त पदों के कार...

बालोतरा कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष फतेह खान के नेतृत्व में केंडल मार्च कर रोष जताया

Image
बालोतरा शहर के हनुवंत सराय के आगे जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष फतेह खान के नेतृत्व में द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश के उन्वाव में भाजपा विधायक द्वारा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार में सलग्नता व जम्मू कश्मीर के कठुआ के रसाना गाँव में एक आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करते हुए निदयतापूर्वक गैंगरेप कर मौत के घाट उतार दिया गया उक्त मामले में भाजपा द्वारा आरोपियों के बचाव में खड़े होने के खिलाफ कांग्रेसजनों ने केंडल मार्च कर रोष जताया। पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि यूपी के उन्वाव व जम्मू कश्मीर के कठुआ में मासूम बालिका के साथ बलात्कार की घटना दिल दहलाने वाली है कांग्रेस पार्टी इन घटनाओं से बहुत आहत व दुःखी है। यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायक के बारे जोर शोर से प्रचार करने वाली भाजपा व उसके मुख्यमंत्री मोदी तथा देश के प्रधानमंत्री मोदी अब चुप क्यों है अपने आरोपी विधायक व बलात्कारियो के हमदर्द भाजपाई मंत्रियों की गिरफ्तारी व पार्टी से बर्खास्तगी क्यो नही करवाते है कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मोदी इन घटनाओं की सार्वजनिक रुप से निंदा करे तथा अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओ...

समदड़ी (बाड़मेर ) स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में पीने के पानी की किल्लत

Image
समदड़ी( बाड़मेर )अस्पताल में गहराया जल संकट समदड़ी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में इन दिनों भीषण गर्मी के अंदर मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए संकट पानी बना हुआ है हालां कि अस्पताल परिसर के बाहर की तरफ भामाशाह द्वारा ठंडे शीतल पानी की प्याऊ की व्यवस्था है मगर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसमें ना तो समय पर जल आपूर्ति होती है ना ही वहां पर प्याऊ के अंदर कोई व्यक्ति नहीं होने के कारण मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ता है प्याऊ के बाहर की तरफ नल लगे हुए लेकिन उसमें भी एक बूंद तक पानी नहीं आता है जिसके कारण मरीजों को एवं उनके परिजनों को ऊंचे दामों पर बाहर लगी दुकानों से खरीदना पड़ता है लेकिन गर्मी का मौसम है ऐसे में मौसमी बीमारियों के चलते दिनभर अस्पताल में मरीजों की संख्याएं बढ़ जाती है और उनके साथ में आने वाले परिजन भी पानी के लिए इधर उधर भटकते हुए नजर आते हैं लेकिन इस ओर ना  ही अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा है ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में 2 दिन पूर्व led वॉल के उद्घाटन के लिए विधायक भी इसी रास्ते से अंदर गए...

समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी ने नेत्रहीन दंपति को सरकारी योजनाओं से जुड़वाकर बनवाया आवास

Image
     समदड़ी करमावास गांव निवासी देवाराम चौधरी एवं उनकी पत्नी पिछले कई सालों से नेत्रहीन एवं एवं एक दूसरे की लाठी बनकर सहारा दे रहे हैं एक कच्चे  झोपड़े में रहने वाले दोनों पति एवं पत्नी सरकारी योजनाओं से कोसों दूर कई सालों से अपना जीवन व्यापन कर रहे थे कहते हैं बुढ़ापे में बच्चे मां-बाप की लाठी होते हैं और बुढ़ापे में उनका सहारा बनते हैं लेकिन देवाराम चौधरी के कोई संतान नहीं है ऐसे में बुढ़ापे में उनके परिवार वाले भी उस से नाता तोड़ चुके थे एक जाल के पेड़ के नीचे दोनों पति-पत्नी अपना जीवन व्यापन करते थे ऐसे में कुछ समाज के लोग एवम आस पड़ोस के लोग जो कुछ देते थे उसी में ही अपना गुजारा बसर कर रहे थे ईश्वर ने ना ही तो संतान दी थी ना ही उनके पास रोजी रोटी का कोई जरिया था सर्दी गर्मी बारिश कैसा भी मौसम हो इसी हाल में रहना अपनी तकदीर मान चुके थे तभी समदड़ी के  मीडिया पत्रकार संघ ने  उनके दुख दर्द को  प्रमुखता से उजागर किया  उसके बाद प्रधान पिंकी चौधरी ने नेत्रहीन दम्पति की जानकारी जुटाई और उनसे मिलकर उन्होंने अपनी समाज के बुजुर्ग होने के नाते  हा...

तिलक दस्तूरी में 5 लाख51 हजार राशि पुनः लौटकर राजपूत समाज मे दिया सन्देश,

Image
 समदड़ी राजपूत समाज की ओर से अनोखी पहल की जा रही है लगातार टीका राशि की रकम वापस लौटा कर समाज के अंदर अच्छा संदेश देने के  लिए समाज के लोग आगे आ रहे हैं ऐसा ही मामला आज देवड़ा गांव में देखने को मिला जहां पीर सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह के तिलक दस्तूरी में 5 लाख 51 हजार का टीका लौटाकर एक रुपया सुकून में लेना अपने आप में एक समाज के अंदर अच्छा संदेश देने की कोशिश की है राजपूत सेवा समिति सालाना के अध्यक्ष श्री भैरू सिंह ने बताया कि देवड़ा गांव में पीर सिंह के बेटे गजेंद्र सिंह की सगाई सालाना तहसील के तिलवाड़ा गांव में सुरसिंह पुत्र ठाकुर जगत सिंह जी के घर तय की गई है सगाई के लिए सोमवार को देवड़ा गांव में लड़की के परिवार वालों ने टीके के रूप में दी गई राशि में से शगुन के तौर पर ₹1 लेकर शेष राशि वापस लौटा कर समाज में दहेज प्रथा बंद करने का संदेश दिया है,, जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी तरीके से करमावास गांव में अभी टीका दस्तूरी में आए ढाई लाख रूपय लड़की वालों को वापस लौट आए गए थे वही कल्याणपुर के साथ ढाणी सांखला में अभी हाल ही में लाखों रुपए की टिका दस्तूरी की राशि वापस लोटाई गई...

समदड़ी-स्टेशन डिस्काॅम चेयरमैन श्रीमत पांडेय का भारतीय मजदूर संघ ने स्वागत किया

Image
तकनीकी सहायकों को 2400 ग्रेड-पे देने की तैयारी समदड़ी-स्टेशन जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्काॅम के अध्यक्ष एवं चेयरमैन (CMD) श्री श्रीमत पांडेय निजी यात्रा से बाड़मेर आगमन पर जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने साफा व माल्यार्पण कर जगह जगह स्वागत किया। जोधपुर डिस्काॅम श्रमिक संघ बाड़मेर जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने जानकारी देते हुए बताया की बिजली कर्मचारी तकनीकी सहायक के लिए संगठन की लम्बित मांग 2400 ग्रेड पे को बढ़ाने हेतु माननीय चेयरमैन डिस्काॅम के द्वारा दिनांक 23 मार्च 2018 को पुनः प्रस्ताव बनाकर उर्जा सचिव को सकारात्मक रुप से पत्र लिखा हैं जिसमें राजस्थान सरकार से संगठन की वाजिब मांग तकनीकी सहायकों की ग्रेड- पे अन्य विभागों की भांति संदर्भित कर स्वीकृति देने की अनुशंसा की गयी हैं जिससे उत्साहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुर माननीय चेयरमैन डिस्काॅम का समदड़ी स्टेशन पहुंचने पर श्रमिक संघ द्वारा आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर जोधपुर डिस्काॅम श्रमिक संघ बाड़मेर जिलावृत महामन्त्री जगद...

*समदड़ी अखिल भारतीयविद्यार्थी परिषद ने दी शहीदों को श्रदांजलि*

Image
   समदड़ी  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समदड़ी इकाई की और से शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया कि गया  तथा कार्यकताओ ने शहीदों को याद कर उनकी तस्वीर पर फूल चढाये दो मिनट मौन रख कर शहीदों को श्रदांजलि दी।नगर मंत्री दंशित सांखला ने कहा कि आजादी के लिए भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव ने हँसते हँसते फाँसी के फंदे को गले लगा दिया तथा आज उनके बलिदान से हैम खुली हवा में सांस ले रहे है। इस कार्यक्रम में मौजूद नगर सहमंत्री हितेश बिश्नोई,राहुल परिहार ,प्रदीप सिंह राव, गणपत पटेल, किशोर राजपुरोहित, जशवंत सोनी हितेश सुथार विनोद माली तथा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

तिलक दस्तूरी में पांच लाख टिके की राशि पुनः लौटाकर राजपूत समाज मे दिया संदेश।*

Image
कल्याणपुर निकटवर्ती ढाणी सांखला गांव में तारातरा मठ के गादीपति महन्त श्री श्री 1008 श्री प्रतापपुरी महाराज के परम् सानिध्य में अमरसिंह सोलंकी ने अपने पुत्र विक्रम सिंह की तिलक दस्तूरी में 5 लाख 11 हजार रुपए की टीका लौटा कर 1 रुपया शगुन के लेकर टीका प्रथा बंद करने का संदेश दिया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक नरपतसिंह सोलंकी उमरलाई ने बताया कि ढाणी सांखला गांव में अमरसिंह सोलंकी ने अपने बेटे विक्रमसिंह की सगाई जोधपुर जिले के खेसरिया गांव में जसवंतसिंह सुपुत्र साहब हमीरसिंह देवराज के घर तय की है। सगाई के लिए शुक्रवार को पहुंचे ढाणी सांखला में लड़की के परिवार वालों ने टीके के रूप में 5 लाख 11 हजार रुपए पेश किया उस वक्त विक्रमसिंह के पिता अमरसिंह सोलंकी ने शगुन के तौर पर 1 रुपया लेकर टीका वापस लौटा दिया।  तारातरा मठ के गादीपति महन्त श्री श्री 1008 प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि टिका प्रथा को बंद करने ढाणी सांखला के अमरसिंह सोलंकी ने राजपूत समाज में फेल रही टिका प्रथा जैसी अनेक कुरीतियों को खत्म करने के लिए अहम फैसला लिया उसके लिए सोलंकी का आभार वक्त किया। पित...

सिवाना शहीदो को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित युवाशक्ति के साथ मातृशक्ति का बड़ा जुनून

Image
*शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की कस्बे में दिखा बड़ा उत्साह 121 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान* सिवाना कस्बे में शुक्रवार को शहीद दिवस के अवसर पर युवा संगठन सिवाना क्षेत्र के तत्वाधान में इंदाणी भवन में सातवाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके उदघाटन सत्र में महंत निर्मल दास एवं संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला की अध्यक्षता में व आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं व महिलाओं के साथ व्यापारिक वर्ग व कर्मचारियों में भी रक्तदान के प्रति खासा उत्साह और जुनून देखा गया। शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा रक्तदान के प्रति एक उत्सव सा माहौल देखा गया। युवा संगठन अध्यक्ष *संदीप सांखला* ने बताया कि आज रक्तदान के प्रति जागरूकता की महत्ती आवश्यकता है जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सकती है इसकी बदौलत व जागरूकता के कारण आज इस शिविर में तकरीबन *121*यूनिट रक्तदान किया है। जिसमें सिवाना उप जिला मजिस्ट्रेट अंजूम सम्मा ताहिर एवं सिवाना तहसीलदार कालू राम प्रजापत, समदड़ी तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, पुर्व प्रधान गरीमा राजपुरोहित के साथ कहीं महिलाओं ने...

लुणी नदी में केमिकल युक्त दूषित पानी के प्रवाह पर अविलम्ब रोक लगाए सरकार : महन्त निर्मलदास।

Image
समदड़ी मारवाड़ की मरु गंगा के नाम से विख्यात लूणी नदी में पाली के औद्योगिक क्षैत्र की फैक्ट्रियों से कैमिकल युक्त रासायनिक पानी को छोड़ने से पानी सिवाना विधानसभा क्षैत्र के रामपुरा से आगे निकल चुका है पानी की रफ्तार ज्यादा होने के कारण जल्दी ही समदड़ी पहुँचने की संभावना है साथ ही नदी किनारे बजरी के अवैध खनन से खोदे गए बड़े बड़े खड्डों में केमिकल युक्त पानी के भराव से तटवर्तीय गाँवों के कुओं में रासायनिक पानी के रिचार्ज से फसलों का असमय का खराबा, मवेशियों में संक्रमण बीमारियों से अकाल मौत को देखते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज व कांग्रेसजनों ने समदड़ी पंचायत समिति क्षैत्र के रामपुरा, गोदो का बाड़ा, मियों का बाड़ा, पात्तो का बाड़ा, अजीत, चारणों का बाड़ा, भलरों का बाड़ा सहित दर्जनों गांवों का गाँवों का दौरा कर लिया जायजा। क्षैत्र के किसानों व ग्रामीणों ने महन्त निर्मलदास महाराज को रसायन युक्त पानी से आ रही दुविधाओं से अवगत करवाते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों में लूणी नदी में जल प्रवाह होने से कुँओं में जल स्तर बढ़ा है, इस वर्ष जीरा, राय...

कांग्रेस के 84वें महाअधिवेशन हुकम सिंह अजीत ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

Image
।* समदड़ी इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के दो दिवसीय 84 वें राष्ट्रीय महाअधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा झंडारोहण किया गया।कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र जोशी के नेतृत्व एवं प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन से महाअधिवेशन में झण्डारोहण समारोह में देशभर से चयनित एवं प्रक्षिक्षित सेवादल पदाधिकारीयों की टुकड़ी ने वन्दे मातरम, झण्डा गीत एवं राष्ट्रगान का गायन कर उत्कर्ष प्रदर्शन किया गया, जिसमे बाड़मेर जिले से कांग्रेस कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने प्रदेश से प्रतिनिधित्व किया। झंडारोहण समारोह में संचालन समिति अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव डॉ सीपी जोशी, महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे, सचिव एवं सहप्रभारी विवेक बंसल, सचिव हरीश चौधरी सहित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारी, समस्त प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे। सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने बताया कि दो दिवसीय कांग्रेस महाअधिवेशन ...

समदड़ी लाखेटा संतोष भारती की समाधि स्थल पर गैर मेले का हुआ आयोजन

Image
मदन राणा।     समदड़ी क्षेत्र के लाखेटा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संतोष भारती की समाधि स्थल पर अंतरराष्ट्रीय गैर मेले का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी विशेष अतिथि हमीर सिंह भायल विधायक सिवाना  ,  श्री श्री 1008 महंत निर्मल दास महाराज साधु समाज प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस वरिष्ठ नेता , पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी समदड़ी पंचायत समिति की प्रधान पिंकी चौधरी , सिवाना  पूर्व प्रधान मूलसिंह भायल भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु जिला परिषद सदस्य इंदाराम  चौधरी , कांग्रेस प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ,  भाजपा जिला महामंत्री हनवंतसिंह रामपुरा  ,खेतसिंह राजपुरोहित समाजसेवी  मवड़ी , समदड़ी तहसीलदार सुरेंद्रसिंह खंगारोत , लाखेटा मेला कमेटी अध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी , सहित  वेशषअतिथिगण मौजूद रहे  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मेले मेलमिलाप का प्रतीक होता है मेले आपसी...

बालोतरा स्वर्गीय धर्मपत्नी की याद में पति ने सर्व जाति के लिए लगाई शीतल जल की प्याऊ,

Image
बालोतरा रतन लाल जाति श्रीमाली गोदा परिवार की ओर से भगत सिंह सर्कल पर शीतल जल की प्याऊ लगाई इस प्याऊ के जरिए राहगीरों सहित सभा स्थल में कार्यक्रम में पहुचने वाली भीड़ को भी शुद्ध ताजा शीतल पेयजल की व्यवस्था मिल सकेगा वही भीषण गर्मी के अंदर राह से गुजरने वाले राहगीरों की भी हलक तर करने के लिए यह प्याऊ लाभदायक रहेगी प्याऊ के उद्घाटन के समय साधु समाज से महंत श्री निर्मल दास जी महाराज मीठालाल मनीष दवे बालू दवे मनोहर दवे सुनील दवे मोहित विष्णु कृष्णा समस्त गोदा परिवार सहित कई लोग मौजूद रहे रतनलाल गोदा ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी के स्वर्गवास के बाद अक्सर वह भगत सिंह सर्कल पर मॉर्निंग वाकिंग के लिए आते हैं उन्होंने यहां पर पानी की किल्लत को देखते हुए अपनी धर्म पत्नी की याद में 3 साल से अपनी मेहनत की कमाई के पेसो से गर्मी में ठंडे जल की प्याऊ को लगाने का निर्णय लिया  जो आज उनकी याद धर्म पत्नी मंजूदेवी की याद  में इस प्याऊ का उद्घाटन किया गया ,वही उन्होंने बताया कि जब भी मैं इस प्याऊ के जरिए किसी राहगीर को  पानी पीते हुए   देखूंगा तो मुझे अपनी पत्नी के स्वर्ग में होने क...

सिवाना( बाड़मेर)*भारतीय मजदूर संघ ने मनाया काला दिवस*

Image
सिवाना, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत केन्द्र सरकार की ओर से 9 फरवरी को पेश किये गये केन्द्रीय आम बजट में श्रमिकों के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने के खिलाफ बीस फरवरी को काला दिवस के रुप में मनाया एवं आज भी इस विरोध को जारी रखते हुए काली पट्टी बांध जोधपुर डिस्काॅम श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया। जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ उपखण्ड सिवाना महामन्त्री उम्मेद पुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के प्रति रोष प्रकट करते हुए भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर जिला कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह रावल की अगुवाई में में सभी कर्मचारियों ने कार्यालयों में एवं अपने कार्यक्षेत्र पर नियमित कार्य करते हुए विरोध स्वरूप अपनी भुजा पर काली पट्टी एवं बेज लगाकर रखे। दोपहर भोजनावकाश के समय कार्यालय के आगे गेट मीटिंग की गयी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। रावल ने सम्बोधित करते हुए इस बजट को कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बताते हुए जानकारी दी की अगर बजट की खामियों को केन्द्र सरकार ने दूर नहीं किया तो 26 एवं 27 फरवरी को प्रधानमंत...

उमरलाई के समाज सेवी मोहन देवासी ने राजस्थान प्रवासी सर्व समाज को दो 108 एबुलेंस की भेंट

Image
बालोतरा समीपवर्ती उमरलाई के समाजसेवी व माजीसा मित्र मंडल उमरलाई के अध्यक्ष मोहन देवासी ने  शिव रात्रि के शुभ पर्व पर पुणे के राजस्थान प्रवासियो के सर्व समाज को 108  एबुंलेंस भेंट की माजीसा मित्र मंडल के उपाध्यक्ष नरपतसिंह सोलंकी उमरलाई ने बताया कि मोहन राम पुत्र श्री रूपाराम जी भीम देवासी उमरलाई ने प्रवासियों की लंबे समय की परेशानियों को देखकर सर्व समाज को कुछ महीने पहले  108 एबुलेंस भेंट की थी देवासी ने 108 को ज्यादा व्यस्त देखकर शिव रात्रि के शुभ पर्व पर दो और एबुलेंस देकर अनूठी पहल की इस सेवा से गरीब व असक्षम लोगो को फायदा मिलेगा समाज सेवी मोहन देवासी हमेशा छोटे मोटे धार्मिक कार्यो आगे रहते है देवासी राईका समाज ट्रस्ट फुलेशवर महादेव मंदिर भोजापुर,राईका बाग़ आलंदी पुना, समस्त देवासी रबारी राईका समाज,श्री जेतेशवर युवा मंडल पुणे, राजपूत समाज,सुथार समाज,राजपुरोहित समाज व अन्यो समाजो के पदाधिकारियों ने देवासी को अनूठी पहल कायम करने पर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान  फुलेस्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोडाराम देवासी  उपाध्यक्ष रामलाल देवासी ...

पश्चिमी राजस्थान का महाकुम्भ भरेगा तारातरा में - गादीपति प्रतापपुरी महाराज

Image
पश्चिमी राजस्थान का महाकुम्भ भरेगा तारातरा में - गादीपति प्रतापपुरी महाराज  बाड़मेर-  पहली बार पश्चिमी राजस्थान में इतने बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन किया जाएगा जिसमे हर जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लोग शामिल होंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरे देश भर से लोग पांच दिन तक यहाँ रहकर सेवाएँ देंगे और इस आयोजन के पश्चात कई नए प्रकल्प भी शुरू होंगे जो समाज में मिसाल के रूप में जाने जायेंगे. ये बात तारातरा मठ के महंत स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने तारातरा मठ में आगामी 13 फरवरी से 18 फरवरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित प्रेसवार्ता में कही।  पत्रकार वार्ता में बोलते हुए तारातरा मठ के गादीपति महंत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि तारातरा मठ अलौकिक चमत्कारों की धरती रही है। यहाँ दिव्य पुरुषों ने अवतरण लिया और इस कलयुग में साक्षात चमत्कार किए। इंसान हैवानियत और दानवी प्रवृति को छोड़ मानव मात्र के कल्याण मे काम करें। मठ का उद्देश्य नशा मुक्त और संस्कार युक्त समाज का निर्माण करना है  उन्होने कहा कि थार की पुण्य धरा पर संत मोहनप...

संतो का तपोभूमि तारातरा में नगाड़ा बजा, भंडारा आयोजन की शुरुआत

Image
ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर परम पूज्य ब्रह्मर्षि तुलसाराम जी महाराज आसोतरा ने तारातरा मठ पधारकर भंडारा कार्यक्रम का नगाड़ा बजाकर जय घोष के साथ शुभारम्भ किया। तारातरा मठ में आयोजित किए जाने वाले महान धार्मिक आयोजन श्री मोहन पुरी जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा महोत्सव की तैयारियां तारातरा में जोर-शोर से चल रही है पूरे देश भर में इस आयोजन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए वे लगातार देश भर में कार्य कर रहे हैं। इसी तरह शुक्रवार को तारातरा मठ में ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति संत तुलसाराम महाराज पहुंचे और उन्होंने वहां पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तारातरा गादीपति महंत प्रताप पुरी महाराज ने उन्हें इस पांच दिवसीय आयोजन के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई साथ ही पूरे परिसर में घूम कर उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा।  उन्होंने कहा कि महान संत मोहन पुरी जी महाराज ना केवल पश्चिमी राजस्थान में बल्कि पूरे विश्व में अपने तपोबल और क्षेत्र की सेवा के लिए जाने गए हैं और उन के निमित हो रहा आयोजन सफल होगा इसके लिए सभी प्रार्थना करते हैं ...

*तारातरा मठ में सर्व समाज की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए प्रतिनिधमंडल पहुँच रहा है गाँव गाँव ढाणी ढाणी।

Image
बालोतरा *तारातरा मठ में सर्व समाज की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए प्रतिनिधमंडल पहुँच रहा है गाँव गाँव ढाणी ढाणी।* तारातरा मठ के ब्रह्मलीन सन्त श्री श्री 1008 महंत श्री मोहनपुरी जी महाराज के भंडारा, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट संत सम्मेलन भव्य महोत्सव को लेकर युवा प्रतिनिधिमंडल ने भावभरा हार्दिक आंमत्रण-निमंत्रण देने के लिए राणी भटियाणी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल सहित क्षैत्र के छत्तीस कौम के प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर सभी समाजों की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए आमन्त्रण पत्रिका भेंट करते हुए भव्य समारोह में आमंत्रित किया। ज्ञात रहे 13 फरवरी से 18 फरवरी को होने वाले विराट संत सम्मेलन महोत्सव में साधु संतों के साथ साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के कद्दावर मंत्रियों, राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियों सहित लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालुओं का समागम रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, युवा नेता करण सिंह राठौड़, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नोसर, गोपाल सिंह करणोत रातड़ी, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव चैन कर...

समदड़ी( बाड़मेर ) पूर्व राज्यमंत्री मेघवाल ने की पूर्व राष्ट्रपति और गहलोत से मुलाक़ात -

Image
समदड़ी। पूर्व राज्यमंत्री एवं सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने जयपुर प्रवास पर पूर्व राष्ट्रपति माननीया श्रीमति प्रतिभा पाटिल जी के सम्मान में पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री अशोक जी गहलोत साहब द्वारा निवास स्थल 49,सिविल लाइंस पर आयोजित सम्मान समारोह एवं टी-पार्टी में शिरकत की । इस दौरान माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने पूर्व विधायक मेघवाल का परिचय करवाते हुये माननीया पूर्व राष्ट्रपति जी से शिष्टाचार भेंट कराई। इस दौरान मेघवाल ने पूर्व राष्ट्रपति एवं अशोक गहलोत का सूत की माला पहनाकर अभिनंदन किया। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सम्मान में आयोजित इस सादे समारोह में गहलोत ने अपने निकटस्थ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित कर राजनीतिक संदेश देने की भी कोशिश की है।