Posts

Showing posts from 2017

समदड़ी,,,प्रतिस्पर्धा युवाओं को सफलता की ओर अग्रसित करती है : महन्त निर्मलदास

Image
समदड़ी निकटवर्ती सिलोर ग्राम पंचायत के पाबूपुरा में एकलव्य भील नवयुवक मंडल द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य महन्त निर्मलदास महारज के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच प्रतिनिधि टीकम सिंह सिलोर की अध्यक्षता में भव्य समापन समारोह हुआ आयोजित। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महन्त निर्मलदास महाराज ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ग्रामीण आंचलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को सँवारने का बेहतर माध्यम है जिनके माध्यम से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर व राष्ट्र का प्रतिनिधित्व का सुनहरा अवसर मिलता है। प्रतिस्पर्धा युवाओं को सफलता की ओर अग्रसित करती है अतः युवाओं को खेलों के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। बतौर विशिष्ट अतिथि सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन अवकाश में युवा वर्ग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन एकता और अनुशासन का परिचायक है। प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओं को मानसिक रूप से परिपक्व रहने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिस...

समदड़ी( बाड़मेर )मानसिक वीकास के लिए खेलकुद जरूरी-चौधरी

Image
समदड़ी क्षेत्र के जेठन्तरी गांव में बालाजी युवा मंडल के तत्वाधान में बालाजी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ चार दिवसीय प्रतियोगिता के निर्णायक मैच में पना क्लब बालोतरा ने  बालाजी क्लब जेठन्तरी को पराजित किया समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार मोटाराम चौधरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर के खेल आवश्यक है खेलो से शारिरिक व मानसिक विकास होता है खेल हमे आगे बढ़ने की प्रेंरणा देते है कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना अधिकारी समदड़ी चन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओ को पर्दशन करने का अवसर प्राप्त होता है खेल में हार ने वाले को निराश नही होना चाहिए आगे अच्छा प्रयाश करे सफलता जरूर मिलेगी विशिष्टअथिति पंचायत प्रचार अधिकारी करनाराम पटेल, सुरेश व्यास ,समदड़ी स्टेसन सरपंच रविन्द्र सिंह जाट ने  भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में बालाजी मण्डल द्वारा अतिथियो का साफ़ा और माला पहनाकर स्वागत किया गया   चार दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमो में भाग लिया जिसमे फाइनल में पना क्लब बालोतरा ने 3-1 से बालाजी क्लब जेठन्तरी को पराजित किया अतिथियों द्वारा विजेता टीम पना क्लब बालोतरा क...

*कांग्रेस पार्टी का 133 वा स्थापना दिवस स्वर्णिम इतिहास का प्रमाण : हुकम सिंह अजीत

Image
* समदड़ी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 133 स्थापना दिवस पर स्थानीय नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में नगर अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन। कांग्रेस सेवादल प्रदेश सेनगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 133 वा स्थापना दिवस स्वर्णिम इतिहास का प्रमाण है कि देश की आजादी में महापुरुषों का स्वर्णिम योगदान व स्वतंत्रा सेनानियों का बलिदान आहुतियां हमें गौरवान्वित करती है कि हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही है तथा प्रजातांत्रिक सशक्त भारत के आम नागरिक है । ब्लॉक कांगेस कमेटी के महामंत्री शिक्षाविद् अम्बाशंकर सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने से लेकर स्वतंत्र भारत मे जनभावनाओं के अनुरूप भारतीय सविंधान के माध्यम से देश का निर्माण किया है।  सिलोर पूर्व सरपंच माधु सिंह राजपुरोहित,  युवा कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव अधिवक्ता घेवर चन्द प्रजापत, अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, सेवादल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुरषोत्तम सोनी, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, पूर्व अध्यक्ष पंकज जोग...

समदड़ी ,,भील समाज जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

Image
रिपोर्ट मदन राणा     समदड़ी के निकटवर्ती सिलोर ग्रामपंचायत के पाबूपुरा गांव में भील समाज जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज हुआ सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बालोतरा पंचायत समिति के प्रधान ओमाराम भील ने कहा कि खेल को खेल की भावना से  खेलें ना की बदले की भावना से खेल शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है विशेष अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टीकम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि खेलों से शरीर का शारीरिक विकास होता है साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी दें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं शबरी एकलव्य भील समाज एकता परिषद के प्रदेश मीडिया प्रभारी मदन राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में खेल के साथ शिक्षा भी जरूरी है खिलाड़ी हमेशा अपने को छोटा नहीं समझे खेल में अनुशासन जरूरी है समाज में ऐसी प्रतियोगिता की सख्त जरूरत है जो युवा पीढ़ी को आगे ले जाए कोटडी सरपंच हीरालाल भील ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया 1  साथ ही कार्य...

बाडमेर,भारतीय जनता पार्टी जिला संयोजक हितेश दवे ने कार्यकारिणी की घोषणा की

Image
बाड़मेर   भारतीय जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक कमलेश दवे के निर्देशानुसार व सम्भाग प्रभारी पंकज त्रिवेदी व भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत की सहमति से बुद्विजीवी प्रकोष्ठ जिला सयोंजक हितेष दवे चांदेसरा ने कार्यकारिणी की घोषणा निम्नानुसार की। शह सयोंजक मानवेन्द्र परिहार, मनीष शर्मा , कार्यालय प्रभारी लीलाधर चौधरी,मीडिया सयोंजक विशनाराम मकोडिया आईटी सेल सयोंजक कल्पेश अवस्थी, सदस्य सुमेरसिंह देवड़ा,अशोक कुमार सालेचा, भीखाराम आसु ,गुमानसिंह अराबा, गंगाराम माली, नरपतसिंह चिड़िया, सुरताराम विशनोई, भूराराम पोकरासर ,भागीरथ बायतु, नन्दू सोनी सिवाना, रतनसिंह शिव, आईदानराम कागा ,रेखाराम कुमावत, ओमप्रकाश खिलेरि, टीकमाराम पटेल किशनकुमार भील, मगाराम मेघवाल

समदड़ी (बाड़मेर ) वाल्मीकि का मानव कल्याण समिति ने किया स्वागत

Image
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र वाल्मीकी का मानव कल्याण समिति द्वारा बाड़मेर में स्वागत,भारतीय मानव कल्याण महासमिति राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र वाल्मीकि को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत करने पर बाड़मेर में भारतीय मानव कल्याण महासमिति सदस्य द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । महेंद्र वाल्मीकि ने कहा प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भाजपा सरकार के विरुद्ध माहौल है और प्रदेशवासी सरकार के चार साल के कामकाज को देखकर जनता की प्रतिक्रिया कांग्रेस के पक्ष में  हैं। पिछले चार साल में भाजपा सरकार के शासन में राजस्थान हर मोर्चे पर पिछड़ता नजर आया। मुआवजे और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कमी से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए । रोजगार के अभाव में युवाओं का भविष्य अंधकार में है तथा निरन्तर बढ़ती महंगाई से  जनता परेशान है । रणजीत वाल्मीकि ने बताया स्कूल, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क सुविधा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी प्रदेशवासी वंचित रहे। भाजपा सरकार के निराशाजनक रवैये से परेशान होकर जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है।

समदड़ी( बाड़मेर )बदहाल सड़क मार्ग दे रही है हादसे को न्योता,

Image
रिपोर्ट मदन राणा।    ""  ग्रामीणों से किए गए वादे भूल गए जनप्रतिनिधि ""  समदड़ी ग्राम पंचायत लालाना का राजस्व गांव टिकमपुरा   से बामसीन मार्ग पिछले तीन दशक से  छतिग्रस्त हैं इस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस ग्रेवल   सड़क  मार्ग की लंबाई 5 किलोमीटर है ऐसे मैं इस सड़क मार्ग से ग्रामीणों को चलना दुलर्भ  है वही  वाहन चालक आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को अवगत करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ सड़क मार्ग  पर एक से 2 फुट के गहरे गड्ढे नजर आएंगे लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने आज दिन तक इस सड़क की तरफ ध्यान नही दिया, बात जनप्रतिनिधि की की जाए तो बामसीन टीकम पूरा मांगला से निर्वाचन प्रधान पिंकी चौधरी का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद भी प्रधान ने  इसे बनवाने का प्रयास नही किये जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है,

कल्याणपुर (बाड़मेर )प.अन्नुमहाराज सम्मानित

Image
कल्याणपुर-यूथ पार्लियामेंट द्वारा आयोजित भारतीय स्वाभिमान एवं शहीदों के सम्मान में भव्य समारोह में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विख्यात ज्योतिषाचार्य अनिलकुमार(अन्नुमहाराज)"राजव्यास" को सम्मानित किया गया। जोधपुर में 17 दिसम्बर रविवार को शहीदों के सम्मान  में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यूथ पार्लियामेंट की चेयरपर्सन पार्वती सुथार ने बताया कि भारतीय संविधान एवं शहीदों को समर्पित इस कार्यक्रम "मैं भारत हूँ"का आयोजन अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ.लोकेश मुनि के पावन सानिध्य में किया गया।कार्यक्रम के  मुख्य वक्ता केंद्रीय कृषिराज्य मंत्री  गजेन्द्रसिंह शेखावत थे।इस अवसर पर शहीदो के परिवारों का सम्मान भी किया गया,सांस्कृतिक कार्यक्रम,काव्यपाठ,पुस्तक विमोचन एवं युवा संसद का आयोजन किया गया।संयोजक डा.मोहन एल सुथार ने  धन्यवाद ज्ञापित किया।

समदड़ी( बाड़मेर )पर्यावरण सरंक्षण एवं स्वस्छ्ता पर संगोष्­ठी का आयोजन।

Image
इनर व्हील क्लब द्वारा विद्यालय में पौधार­ोपण। समदड़ी  पंचायत समिति क्षैत्र के रामपुरा ग्राम पं­चायत के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्या­लय मियों का बाड़ा एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अज­ीत में इनर व्हील क्लब जोधपुर द्वारा पर्य­ावरण सरंक्षण एवं स्व­च्छता जन जागरूकता को लेकर  पोकरण पूर्व राजघराने की राजमाता व क्लब की संस्थापक सदस्या  शोभारानी के मुख्य आत­िथ्य एवं कांग्रेस से­वादल प्रदेश संगठन मं­त्री हुकम सिंह अजीत की अध्यक्षता में  संगोष्ठी का आयोजन कि­या गया। कार्यक्रम में शिक्षा­विद् मनोज कुमार हुड्­डा द्वारा भामाशाह के सहयोग से आधुनिक संस­ाधनों का उपयोग कर वि­द्यार्थियों को प्रोज­ेक्टर के माध्यम से चलचित्रों दिखाकर पर्य­ावरण को परिभाषित किया व उसके सरंक्षण के उपाय सुझाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उत्तम स्वास्थ्य एवं स्वच्छ वातावरण के लिए पर्यावरण की महत्ता का सामाजिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डा­ला तथा छात्र जीवन मे प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा लगाकर हरे भरे राजस्थान की सा­र्थकता को परिपूर्ण करने की बात कही। ...

समदड़ी बालिका शिक्षा के प्रति इनर व्हील क्लब की सहभागिता सराहनीय : हुकम सिंह अजीत*

Image
समदड़ी इनर व्हील क्लब, जोधपुर द्वारा शनिवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीत में पोकरण पूर्व राजघराने की राजमाता व क्लब की संस्थापक सदस्या शोभारानी के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत की अध्यक्षता में बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर "मेरा विद्यालय कैसा हो" शीर्षक पर प्रधानाचार्या आशा सोलंकी तथा प्रशिक्षक चन्द्रकान्त व्यास के निर्देशन में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन। संगोष्ठी में प्रशिक्षक चन्द्रकान्त व्यास ने विद्यालय परिसर में छात्रों को बेहतरीन शिक्षा का माहौल उपलब्ध करवाने के लिए मानव संसाधनों की उपलब्धता और उनका क्रियान्वयन तथा संस्कारपूर्ण शिक्षा, स्वच्छता, अनुशासन, रचनात्मक शिक्षा, प्रतिस्पर्धा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयवस्तु पर केंद्रित होकर लक्षयबद्ध रूप से छात्रों के सुनहरे भविष्य निर्माण पर जोर दिया। कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बालिका शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के क्षैत्र मे...

समदड़ी (बाड़मेर )पैंथर की दहशत बरकरार, अभी भी पकड़ से दूर है पैंथर,

Image
, समदडी क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक कहर बनकर बरसा पैंथर जो भी सामने आया उस को बनाया अपना शिकार, पैंथर के शिकार से अब तक पांच व्यक्ति हुए गंभीर घायल समदडी क्षेत्र के देवलवाली सरहद पर अचानक सवेरे एक पैंथर दिखाई दिया उसके बाद में सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण इलाकों के एवं कृषि कुआं के लोग इक्कठे हो गए वहीं लोगों ने पैंथर के होने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी लेकिन समय पर एवम पर्याप्त संसाधनों की कमी के चलते प्रशासन पहुंचने के बाद भी पैंथर को काबू करने में असफल रहा, वहीं पैंथर ने  जो भी उसकी नजर में आया उस को अपना शिकार बना लिया जानकारी मिलने पर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह खंगारोत थानाधिकारी चन्द्रसिंह भाटी विकास अधिकारी अतुल सोलंकी मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे वहां पर उन्होंने भीड़ को संगठित रहने एवं पैंथर से दूरी रखने को कहा सिलोर शरद के पास पेंथर नजर आया एवं लूनी नदी के बजरी खनन वाले रास्ते में जाता हुआ दिखा ,वहां पर पैंथर ने  एक युवक पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया वही पैंथर घबरा कर वहां से दूर  आगे की ओर भाग गया खतरा बढ़ता देख प्रशासन ने...

समदडी( बाडमेर )पैंथर की दहशत 2 किसानो पर किया हमला,

Image
, समदड़ी क्षेत्र के देवलयाली सिलोर वाली सरहद के लुणी नदी में अचानक सवेरे पेंथर नजर आया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया वही पैंथर ने कृषि कुए पर कार्य कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया उसके बाद ग्रामीणों ने एवं स्थानीय प्रशासन ने पैंथर की तलाश चालू कर दी वही पैंथर को ढूंढने गए एक व्यक्ति पर भी हमला कर दिया, अब तक पैंथर के हमले से दो व्यक्ति घायल हो चुके हैं लेकिन अभी तक पैंथर पकड़ में नहीं आया है जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से पैंथर घूम रहा है वही फूलन गांव में देखने के बाद में स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग को सूचना दी थी लेकिन वन विभाग की टीम ने महज 1 दिन खोजबीन करके छोड़ दिया था जिसके चलते आज दो लोगों पर पैंथर ने हमला कर दिया अभी भी प्रशासन एवं ग्रामीण पैंथर की तलाश कर रहे हैं वहीं खेत से लुणी नदी के बहाव के अंदर पर जाता हुआ नजर आया वही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है

समदड़ी( बाड़मेर )हर्षोल्लास से मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

Image
समदड़ी स्थानीय ललेची माँ गौ सेवा समिति कार्यालय में कांग्रेसजनों ने वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व सरपंच माधुसिंह राजगुरु की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन। बैठक के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का 71 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ने कहाँ कि सोनिया गांधी त्याग और सेवा की साकार प्रतिमूर्ति है। उन्हें देश की नारीशक्ति की अद्वितीय धरोहर कहाँ जा सकता है। युवा नेता अरुण व्यास ने कहाँ कि सोनिया गांधी का जीवन देश की नारीशक्ति के लिए ही अपितु समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है। अंत में कांग्रेस जनों द्वारा सोनिया गांधी के 71 वे जन्मदिवस ललेची माँ गौशाला में गायों को गुड़ व हरी घास वितरण कर उनकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर उपसरपंच मोहनराम गहलोत, सेवादल कांग्रेस के जिला संगठक कानाराम चौधरी, नगर अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, माजसेवी गौतम चंद भूरट, वरिष्ठ कांग्रेसी देवी सिंह राजपुरोहित, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव अधिवक्ता घेवरचंद प्रजापत, युव...

समदड़ी (बाड़मेर )वाल्मीकि प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनोनीत*

Image
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट की अनुशंसा पर नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की इसमें बाड़मेर कांग्रेस आईटी  सेल के जिला सह संयोजक ,अनुसूचित जाति विभाग जिला सचिव महेंद्र वाल्मीकि को प्रदेश संयोजक दानिश अबरार ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया ।  इस अवसर पर महेंद्र वाल्मीकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट  , आई टी सेल प्रदेश संयोजक दानिश अबरार, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग  प्रदेशाध्यक्ष गोपाराम जी मेघवाल , कांग्रेस प्रदेश सचिव विक्रम वाल्मीकि , आई टी सेल के प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र सिंह चौहान जी का आभार जताया तथा विश्वास दिलाया कि पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा से , समपर्ण एवं ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करूंगा ।  वाल्मीकि को आई टी सेल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनने पर क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।

समदड़ी( बाड़मेर )शिक्षाजगत में भामाशाह का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण : हुकम सिंह*

Image
समदड़ी राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय, पात्तों का बाड़ा में हरि गोविंद आश्रम के ब्रह्मलीन हरिराम जी महाराज की 78वीं वर्षी पर उनके वंशज गुजरात सौराष्ट्र निवासी रीटा बहन जोशी द्वारा छात्रों को स्वेटर वितरण किए गए। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि ग्रामीण आंचलों में शिक्षा के प्रति जन जागरूकता अभियान में विशेषकर भामाशाह का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है, भामाशाह के सहयोग एवं प्रोत्साहन से ही ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता है। सौराष्ट्र गुजरात निवासी भामाशाह रीटा बहन जोशी ने कहा कि विद्यालय में बालिकाओं की उपस्थिति हमे गौरवान्वित करती है। वर्तमान परिदृश्य में महिला सशक्तिकरण के नए आयाम स्थापित करने में ग्रामीण क्षैत्र भी पीछे नही है। छात्राएँ लक्ष्यबद्ध रूप से अध्ययन कर देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करे। शिक्षाविद् रामदास वैष्णव, किस्तूराराम, मांगीलाल पालरेसा, विक्रम सिंह बालावत, भँवर सिंह ने भी संबोधित करते हुए राजकीय विद्यालयों में छात्रों के प्रोत्साहन के लिए भामाशाह के स...

समदड़ी ( बाड़मेर )वाल्मीकि ने गुजरात कांग्रेस चुनाव प्रचार किया*

Image
समदड़ी :- भारतीय मानव कल्याण महासमिति राजस्थान  प्रदेश अध्यक्ष व बाड़मेर जिला सह संयोजक आई टी सेल , अनुसूचित विभाग जिला सचिव महेंद्र वाल्मीकि व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव श्योराज जीवन जी  के साथ गुजरात में कांग्रेस को वोट देने की अपील कर जनसम्पर्क कर प्रचार किया । कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव श्योराज जीवन राहुल गांधी के करीबी व पसन्ददिता व्यक्ति है जो आलाकमान के निर्देशानुसार गुजरात में कांग्रेस प्रचार के लिए भेजा गया ।  उनके साथ  महेंद्र वाल्मीकि व उनकी  टीम का गुजरात में  कांग्रेस के कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत किया ।  श्योराज जीवन  ने जनसम्पर्क कर बताया कि गुजरात चुनाव के मद्देनजर उन्होंने आम जनता से गुजरात की आम जनता से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता की पार्टी है गरीबों की पार्टी है और अगर गुजरात में कांग्रेस सरकार बनती हैं तो सभी गुजरात के प्रत्येक व्यक्ति की सरकार होगी  महेंद्र वाल्मीकि ने कहा कि  22 साल से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ...

समदड़ी( बाड़मेर )ब्रह्मलीन हरिराम जी महाराज की 78वीं वर्षी धूमधाम से मनाई।*

Image
समदड़ी निकटवर्ती पात्तों का बाड़ा गाँव स्थित हरि गोविंद आश्रम में ब्रह्मलीन हरिराम जी महाराज की 78वीं वर्षी पर आयोजित धार्मिक महोत्सव में रात्रि भजन संध्या व प्रातःकाल में महाआरती कर प्रसादी का हुआ भव्य आयोजन। कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, गुजरात से हरिराम जी महाराज के वंशज रीटा बहन जोशी, लाभार्थी परिवार के चम्पालाल मुथा, खिमचंद मुथा, सुमेरमल पालरेसा, मांगीलाल पालरेसा, बादरमल जीरावला, गौतम लुंकड़, ने महाआरती में शामिल होकर पूजा अर्चना के साथ क्षैत्र की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच चेलाराम चौधरी, नारायण सिंह भाटी, शिक्षाविद् रामदास वैष्णव, कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग जिला सचिव मदनलाल भील, भारतीय किसान संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष आशाराम चौधरी, समाजसेवी मांगीलाल सोलंकी, उगमचन्द, पुजारी जगदीश प्रसाद, रतन लाल राव, मिश्राराम प्रजापत, हनुमान देवासी, नेमाराम धूनिणा  मोहन लाल सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

समदड़ी( बाड़मेर ) देशभक्ति को प्रोत्साहित करने वाला अनूठा निःशुल्क शिविर 7 दिसम्बर को समदड़ी में ।*

Image
*समदड़ी *अखिल भारतीय आँजणा(पटेल) युवा महासंगठन* की ओर से राष्ट्र् भक्ति व युवा रोजगार को लेकर जागो युवा भारत थीम पर आधारित एक दिवसीय निःशुल्क शिविर *समदड़ी* में आयोजित किया जा रहा है।  युवा सगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आईटी सेल टीम सदस्य *सुरजाराम पटेल बामसीन* ने बताया की 20 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत *7 दिसम्बर* को समदड़ी में जागो युवा भारत शिविर का आयोजन होगा जिसमे *छत्तीस कोम के सैकड़ो युवा* भाग लेंगे उन्होंने बताया की इन शिविरो के माध्यम से युवाओ में देशभक्ति व देश सेवा के लिए जागरूक करना एवं जो युवा सैन्य सेवाए *आर्मी*, *बीएसएफ*,  *एयरफोर्स* *पुलिस* इत्यादि ज्वाइन करने चाहते है उनको निःशुल्क शारीरिक मानसिक व बौद्विक प्रशिक्षण देकर देश सेवा के लिए तैयार करना है शिविर के मुख्य प्रशिक्षक व जाने माने फिजिकल ट्रेनर सर  *भैराराम चौधरी* के साथ 10 सह प्रशिक्षक युवाओ को प्रशिक्षण देंगे। इस शिविर में 5 किमी. मैराथन दौड़ के साथ ऊची कूद, लंबी कूद, बेलेंस, शारीरिक मापतोल, मेडिकल व लिखित परीक्षा का आयोजन होगा तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले युवाओ में भर्ती ...

*समदड़ी (बाड़मेर )सड़क पर आदमकद खड्डे एवं बबूल के पेड़ रात्रि में दुर्घटना को दे रहे है न्यौता

Image
*सड़क पर आदमकद खड्डे एवं बबूल के पेड़ रात्रि में दुर्घटना को दे रहे है न्यौता पर प्रशासन गंभीर नही।* समदड़ी लूणी नदी के तटीय क्षैत्र से सटती कोटड़ी खरंटिया सड़क मार्ग विभागीय लापरवाही से दुर्दशा का शिकार है। पूर्व में हुई अतिवृष्टि के दौरान जल प्रवाह में सड़क पानी मे बह जाने से हुए आदमकद खड्डे रात्रि में दुर्घटना को न्यौता दे रहे है, भलरों का बाड़ा से होतरडा नाडा, मजल सामुजा ढ़ीढ़स, अजीत समदड़ी, देवड़ा मांगला लालाना, सांवरड़ा राखी, सहित इत्यादि  सड़क मार्ग टूटे फूटे होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा गाड़ियों को नुकसान हो रहा है वो अलग या यह कहे तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि ग्रामीणों और अन्नदाता के आर्थिक नुकसान से हाल ख़स्ता है साथ ही हमेशा दुर्घटना व जनहानि का अंदेशा बना रहता है जो आमजन के जीवनशैली से खिलवाड़ है, जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं प्रशासन द्वारा काफी समय बीतने के पश्चात भी आँखे मूंदे बैठना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रों में एकल सड़क के दोनों और बबूल के पेड़ों का फैलाव भी विशेषकर घुमावदार मोड़ पर हररोज दुर्घटना का मुख्य कारण है जबकि सरकार स्वच्छ्ता अभियान के नाम प...

समदड़ी( बाड़मेर) कर्मचारियों द्वारा खंडित 7वे वेतन आयोग लागू करने के विरोध में तहसीलदार ज्ञापन सौंपा ।*

Image
*राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर समदड़ी ब्लाॅक में समस्त संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा खंडित 7वे वेतन आयोग लागू करने के विरोध में समदड़ी तहसीलदार श्री सुरेन्द्र सिंह खंगारोत को ------ सहं संयोजक सुमेरमल सुखाड़िया की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा ।* *सुमेरमल सुखाड़िया  ने बताया की "राज्य सरकार द्वारा खंडित सांतवे वेतन आयोग के विरोध में समदड़ी के स्थानीय बजरंग वाटिका में समस्त संवर्ग के कर्मचारियों की बैठक हुई तथा*  *बैठक के बाद आक्रोशित रैली  बजरंग वाटिका से तहसील कार्यालय समदड़ी तक निकाली गई तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।"* *मदन जांगिड़ ने सभी कर्मचारियोंको को अपने हक की लड़ाई में भाग लेने का आह्वान किया ।* *जितेन्द्रसिह आशिया ने "सभी साथियों को 1 तारिख को जिला स्तर पर होने वाले धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया "।* *इस कार्यक्रम में शैरसिंह जोधा, भॅवरसिह राखी, मदन जांगिड़, रतनलाल आरपी, गोविन्दराम डाबी, डुॅगरसिह अजीत, भीमाराम चौधरी,  दिलीपसिंह राजपुरोहित, नरेन्द यादव, मुलाराम चौधरी,  सहीराम, भंवरलाल प्रजापत, र...

बाड़मेर आजादसिंह राठौड़ कांग्रेस में शामिल

Image
बाड़मेर। युवा नेता व उद्योगपति आजादसिंह राठौड़ ने शनिवार को बायतु में आयोजित इन्दिरा गांधी जयंती समारोह में कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिले के कांग्रेस नेताओं के अलावा सेंकडो की संख्या मे लोग उपस्थित थे। बायतु में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन व इन्दिरा गांधी जयंती समारोह पूर्व सांसद हरीश चौधरी,पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल की उपस्थिति में हुआ। इस समारोह में आजादसिंह राठौड़ का साफा व माला पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया गया। राठौड़ ने एक लेखक के रूप मे कारगिल युद्ध पर किताब लिख चुके है। राठौड़ राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके है और बाड़मेर जिला क्रिकेट एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष है। वह राजस्थान रणजी क्रिकेट टीम के मैनेजर रहते हुए टीम को रणजी खिताब दिला चुके है।

बाड़मेर राठौड़ के राजनीति में आने से उत्साहित युवा

Image
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर बाड़मेर। युवा उधमी आजादसिंह राठौड़ के राजनितिक में प्रवेश लेकर उत्साहित युवाओ ने मंगलवार शाम शहर के बेरियो के वास में आज़ादसिंह राठौड़ का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। उत्साहित युवाओ ने बड़े ही गर्म जोश के साथ आज़ादसिंह राठौड़ का साफा एवं माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। समारोह में पार्षद रोचामल सिंधी , पूर्व पार्षद शांति गहलोत , पूर्व पार्षद मुरलीधर वासु , महेश दादानी , कमल सिंह राजपुरोहित , पूर्व पार्षद दीपक परमार , माली समाज के जिला अध्यक्ष दमाराम माली , मांगीलाल माली , नाथूराम माली और निम्बाराम माली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह को आजादसिंह राठौड़ ,पार्षद रोचामल सिंधी ,महेश ददानी ,माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली ,पदमा राम माली , मुरलीधर वासु , महेश पनपालिया , दुर्गसिंह राजपुरोहित , दीपक परमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चन्दनसिंह भाटी ने किया। सभी अतिथियों का साफा ,माला पहना अभिनंदन किया। इस अवसर पर कालू माली , दिनेश माली , जेठीदेवी , लीलादेवी , संग्रामसिंह , सुरेंद्र सिंह , जय सोनी , ओम् सिंह राठौड़ , अशोक शर्मा , गोरखारा...

संगठित समाज ही कर सकता है तरक्की : - कोटड़िया

Image
~~~~~~~~~~~~~~~~~ स्वर्णकार समाज भाद्राजून की स्थानीय सभा के चुनाव सम्पन हेड़ाऊ अध्यक्ष मनोनीत ---------------------------------------- भाद्राजून ढाणी के बाबा रामदेव मन्दिर प्रांगण में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार् समाज के 11 गावो की सामूहिक बैठक हुई जिसमे अखिल भारतीय  ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा सदस्य व् समदड़ी समाज उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कोटड़िया बतौर चुनाव अधिकारी मौजूद रहें समाज के प्रचार मंत्री रामाकिशन मंडोरा ने बताया की शनिवार दोपहर 1 बजे बैठक शुरू हुई जिसमे भाद्राजून गांव  भाद्राजून ढाणी सुंडा नोरवा निबला उमकली गोदावाद रामा शंखवाली सहित 11 गावो के लोग सामिल हुए बैठक में सिवाना समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश हेड़ाऊ, धुन्धाडा अध्यक्ष दौलतराम महेचा ,समदड़ी महामन्त्री रामधन बाड़मेरा ,की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम कोटड़िया समदड़ी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करते हुए कहा की जब तक अपना समाज संगठित नहीं होगा तब तक विकास की कल्पना नही कर सकते है समय को देखते हुए स्वर्णकार् समाज को एक जुट होकर आगे आना होगा पुरे देश में अपने समाज की स्थानीय शाखा के चुनाव हो रहे है इसके दौरान चुनाव लड़न...

समदड़ी (बाड़मेर) राजस्व मंत्री के पैतृक गांव में पानी की किल्लत

Image
समदड़ी क्षेत्र के पारलू गांव में वार्ड नंबर 3 एवं 5 के भील बस्ती एवम मोयला बस्ती के  वार्ड वासी पिछले 1 साल से पानी सप्लाई की व्यवस्था सही ढंग से नहीं होने के कारण पानी के लिए किल्लत का सामना कर रहे हैं ,वही वार्ड वासियों ने कई बार स्थानीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को समस्याओं के बारे में अवगत करवाया लेकिन अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते आज आखिरकार वार्ड वासियों का गुस्सा फूटा एवम उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया वहीं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने मटकिया फोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी का पैतृक गांव में पारलू और उन्होंने इसे गोद ले रखा है,

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।

Image
समदड़ी शारीरिक शिक्षक प्रक्षिक्षण संस्थान, पेसिफिक महाविद्यालय उदयपुर में अध्ययनरत गुलजार मोहम्मद रंगरेज का अंतर विश्विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयनित हुआ है, जो कि चंडीगढ़ में 18 नवम्बर को होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे । चयन पर कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, पूर्व सरपंच चेलाराम पटेल, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिला सचिव मदन लाल भील, शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद, मेघवाल समाज ब्लॉक अध्यक्ष घेवर राम मियों का बाड़ा, कमठा मजदूर अध्यक्ष खीमाराम, युवा कांग्रेस खेजड़ियाली नगर अध्यक्ष धनवीर सिंह भाटी,  सहित ग्रामवासियों ने खुशी जताई।

समदड़ी (बाड़मेर )*राज्य सरकार का ध्यान जनसमस्याओ की ओर नही : माली*

Image
समदडी युवा कॉन्ग्रेस बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली का अजीत मे  कॉन्ग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत के नेत्रत्व मे कॉन्ग्रेस जनों फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया इस द्वौरान क्षैत्र की समस्याओं को लेकर कॉन्ग्रेस जनों से विस्तृत चर्चा की मालि ने बताया की  लुणी नदी के तटवर्ती क्षेत्रों के कुओं मे जल स्तर बढ़ने से किसानों मे ख़ुशी की लहर है जीरे की बम्पर बुआई हो रही है लेकिन राज्य सरकार द्वारा बिजली कि अघोषित कटौती से किसान हैरान चिंतित है सरकार का उक्त समस्या की ओर कोई ध्यान नही है जन प्रतिनिधी मौन है क्षैत्र के रेल्वे लाईन पर संचालित मानव रहीत फाटकों पर भूमिगत पुलिया निर्माण होने के कारण भारी आक्रोश है क्योंकि बारिश के द्वौरान जल भराव के कारण आवागमन ठप हो जाता है व पशुधन दूर्घटना मे कील कलंवित होता है भारी आक्रोश के उपरान्त भी अधिकारियों कि ओर से ज़बरदस्ती थोपा जा रहा है सातवें वेतन आयोग कि विसंगतियों के कारण कर्मचारीयो मे भारी रोष है आये दिन कार्मिको द्वारा हड़ताल व अनशन किये जा रहे है जो कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है  अभि हाल ही मे चिकित्सकों ...

समदड़ी( बाड़मेर )*परिश्रम से ली गई फसलों को अन्नदाता बिचौलियों को बेचने को मजबूर : महन्त*

Image
समदड़ी वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज ने क्षैत्र के मोतीसरा, सांवरड़ा, अजीत, भलरों का बाड़ा, मियों का बाड़ा, रनिया देशीपुरा,  समदड़ी, करमावास, सेवाली, छियाली, भानावास, रामपुरा,  सहित गांवो का दौरा कर जन समस्याए सुनकर आमजन से हुए रूबरू। महन्त ने कहा की क्षैत्र में  दलहन की बम्पर पैदावार के उपरांत भी तहसील मुख्यालय पर खरीद केंद्र के अभाव में किसानों द्वारा कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से ली गई फसलों को बिचौलियों को बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है जिले में मात्र बालोतरा व बायतु में खरीद केंद्र निर्धारित होने के कारण अन्नदाता को दलहन बेचने के लिए पंजीयन के महीने भर बाद भी लम्बा इन्तजार करना पड़ रहा है ।भाजपा जनप्रतिनिधियो की कमजोर पैरवी के कारण किसान वर्ग में भारी आक्रोश है जिसका खामियाजा आगामी चुनावों में भाजपा को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।   राज्य सरकार किसानों के हितों और अधिकारों का हनन कर उनके साथ अन्याय कर रही है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा सरकार अविलम्ब तहसील मुख्यालय पर खरीद केंद्र निर्धारित कर किसानों को राहत पहुँचाए ना कि किसानों को मजबूरन महापड़ाव के लिए विव...

जयपुर , पूनम अंकुर छाबड़ा के निवास पर हुई शराब बंदी कार्यकर्ताओं की मीटिंग

Image
जयपुर ।           प्रदेश में शराब बंदी और सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर आंदोलनरत सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के निवास मालवीय नगर जयपुर पर आज संगठन कार्यकर्ताओं की एक मिटिंग का हुआ आयोजन ।    सशक्त लोकायुक्त और शराब बंदी समर्थक कार्यकर्ताओं ने पूनम अंकुर छाबड़ा के समक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन जस्टिस फॉर छाबड़ा जी द्वारा किये जा रहे जनजागृति कार्यों को रखा वहीं पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि आप सब निस्वार्थ रूप से समाज हितार्थ कार्य कर रहे हैं आप सब साधुवाद के पात्र हैं ।   वहीं मीटिंग को संबोधित करते पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि आप सब के साथ हम लगातार सशक्त लोकायुक्त और सम्पूर्ण शराब बंदी के लिए अहिंसात्मक रूप से आन्दोलनरत है और बार बार सरकार ने वार्ता की, वादे किए पर सरकार अपने वादों से हर बार मुकर रही है और अब सरकार के वादों से यकीन उठ चुका है इसलिए अब बड़ा आगाज किया जायेगा और सशक्त लोकायुक्त, सम्पूर्ण शराब बंदी से कम अब कुछ स्वीकार नहीं करेंगे, अब आंदोलन की तैयारी शुरू ...

समदड़ी (बाड़मेर) *इनर व्हील क्लब द्वारा अजीत में छात्राओं को गणवेश वितरित।*

Image
समदड़ी ग्रामीण क्षैत्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शनिवार को इनर व्हील क्लब, जोधपुर द्वारा अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को विद्यालय गणवेश पोशाक वितरित किये गए। विद्यालय परिसर में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए छात्रों के बैठने के लिए कक्षाकक्ष में फर्नीचर, प्रोजेक्टर कक्ष में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए इन्वर्टर, पुस्तकालय में पुस्तकों के रखरखाव के लिए अलमारी, पानी की टंकी इत्यादि आवश्यक सामग्री के लिए पोकरण पूर्व राजघराने के राजमाता एवं इनर व्हील क्लब संस्थापक सदस्य शोभा रानी एवं सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने बैठक में राआउमावि संस्था प्रधान प्रधानाचार्या आशा सोलंकी, राबाउप्रावि प्रधानाध्यापिका कुसुम लता, राउप्रावि मियों का बाड़ा संस्था प्रधान जसवंत सिंह सिसोदिया से प्रस्ताव लिए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद, शिक्षाविद मनोज कुमार हुड्डा, परबत सिंह बालावत, अंजू पँवार, संगीता चौधरी, प्रेम लता, नवाराम, हनीफ खान मेहर सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

स्वर्णकार् समाज को एकजुट होने का आह्वान

Image
अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार् महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व् प्रदेश चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम सोनी समदड़ी ने जालोर जिले के दो दर्जन गावो का दौरा कर दो जगह स्थानीय सभाओ के चुनाव करवाये इस दौरान सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की जब तक समाज एक झूट नहीं होगा तब तक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती पुरे देश में सभी जगह स्थानीय स्तर पर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज को मजबूत करने के लिए स्थानीय शाखाओ का गठन महासभा के  निर्देशानुसार किया जा रहा है ये बात भवरानी गांव के आपेश्वर महादेव मन्दिर में आयोजित स्वर्णकार समाज के पांच गावो की तथा देबावास गांव में स्तित द्वारकाधीश मन्दिर में 7 गावो की सामूहिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही इस दौरान भवरानी व् देबावास गांव में स्थानीय सभाओ के चुनाव करवा कर पद व् गोपनीयता की सपथ दिलवाई सोनी के साथ सिवाना स्वर्णकार् समाज के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश हेड़ाऊ धुन्धाडा स्वर्णकार् समाज के अध्यक्ष दौलतराम महेचा समदड़ी युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सोनी सदस्य मदनलाल महेचा राजमल जोधपुर भवरानी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदनलाल बाड़मेरा ,उपाध्यक्ष चौथमल बा...