बाड़मेर (पचपदरा )व बागुंडी में किया करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी का भव्य स्वागत

पचपदरा पचपदरा के गुलाब सर्कल पर सांवराद के सारथी व शेर ए राजपुताना करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा श्री सुखदेवसिंह गोगामेड़ी व प्रदेशाध्यक्ष श्री योगेंद्रसिंह कटार का भव्य स्वागत किया सेना के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि सांवराद के सारथी व शेर ए राजपुताना करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा श्री सुखदेवसिंह गोगामेड़ी व प्रदेशाध्यक्ष श्री योगेंद्रसिंह कटार का पचपदरा में राजपूत समाज रावणा राजपूत समाज व राष्ट्रीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने तिलक व साफा माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया व बागुंडी में भाईचारा सेना के जिला अध्यक्ष व बागुंडी सरपंच रहिस दान व चारण समाज ने भी भव्य स्वागत किया इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी जोधपुर संभाग महा सचिव प्रेमसिह ढोला,कोटा संभाग अध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह जादोन,बाड़मेर जिला अध्यक्ष मनोहरसिह गुगड़ी,महिला इकाई अध्यक्ष मरुधर कंवर,जिला मीडिया प्रभारी सुशीला कंवर,पिंकीकवर,जिला सरंक्षक अमरसिंह पाटोदी,रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल,जिला संगठन मंत्री महेंद्रसिंह उमरलाई,पचपदरा विधानसभा अध्यक्ष शम्...