Posts

Showing posts from September, 2017

बाड़मेर (पचपदरा )व बागुंडी में किया करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी का भव्य स्वागत

Image
पचपदरा पचपदरा के गुलाब सर्कल पर  सांवराद के सारथी व शेर ए राजपुताना करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा श्री सुखदेवसिंह गोगामेड़ी व प्रदेशाध्यक्ष श्री योगेंद्रसिंह कटार का भव्य स्वागत किया सेना के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि सांवराद के सारथी व शेर ए राजपुताना करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा श्री सुखदेवसिंह गोगामेड़ी व प्रदेशाध्यक्ष श्री योगेंद्रसिंह कटार का पचपदरा में राजपूत समाज रावणा राजपूत समाज व  राष्ट्रीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने तिलक व साफा माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया व बागुंडी में भाईचारा सेना के जिला अध्यक्ष व बागुंडी सरपंच रहिस दान व चारण समाज ने भी भव्य स्वागत किया इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी जोधपुर संभाग महा सचिव प्रेमसिह ढोला,कोटा संभाग अध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह जादोन,बाड़मेर जिला अध्यक्ष मनोहरसिह गुगड़ी,महिला इकाई अध्यक्ष मरुधर कंवर,जिला मीडिया प्रभारी सुशीला कंवर,पिंकीकवर,जिला सरंक्षक अमरसिंह पाटोदी,रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल,जिला संगठन मंत्री महेंद्रसिंह उमरलाई,पचपदरा विधानसभा अध्यक्ष शम्...

समदड़ी( बाड़मेर )ललेची माता मन्दिर पर हुआ कन्या भोजन 600 बालक बालिकाओ ने जीमण किया

Image
 हर वर्ष की भांति इस बार भी ललेची माता मन्दिर प्रांगण में कन्या भोजन का आयोजन किया गया जिसमे करीब 600 बालक बालिकाओ ने जीमण किया  गोविंदराम जी की बगेची के महंत नरसिंहदासजी महाराज के सानिध्य में कन्या भोजन के आयोजन के साथ ही नवरात्री गरबा महोत्सव का समापन किया गया इस मोके पर गरबा महोत्व समिति के अध्यक्ष रामसिंह करनोत ,उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम, सोनी ,वरिष्ठ सलाहकार वर्धिचंद राजपुरोहित ,मंच संचालक प्रकाश मेहता नरसिंह पटेल मोहनसिह राज पुरोहित सहित गरबा मण्डल के सभी सदस्यों ने कन्या भोजन की व्यवस्था में सहयोग किया

*समदड़ी (बाड़मेर )गौरवमयी सेवा का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान : हुकम सिंह अजीत*

Image
समदड़ी अजीत आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश चारण को समस्त छात्र छात्राओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य के राजकीय सेवा में 34 वर्ष पूर्ण करने और सेवानिवृत होने के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा फूल मालाओं और साफे से बहुमान कर प्रधानाचार्य चारण को भावभीनी विदाई दी गई और उन्हें उपहार स्वरूप गीता,छड़ी,शॉल और अन्य वस्तुएं भेंट की। कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने प्राचार्य का साफा पहना कर अभिनंदन किया साथ ही विद्यालय विकास , शिक्षा के महत्व और गाँव की प्रतिभाओं और उनसे प्रेरणा की बात पर बल देते हुए प्राचार्य के एक शिक्षक के रूप किये गए उल्लेखनीय कार्यो पर प्रकाश डाला यह बात बतौर मुख्य वक्ता समारोह को संबोधित करते हुए कही साथ ही कहा कि गौरवमयी सेवा का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है आपके अजीत विद्यालय में पदस्थापन्न के दौरान बेहतर नेतृत्व क्षमता से शिक्षकों के बीच तालमेल स्थापित कर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के नतीजों में छात्रों द्वारा बेहत...

समदड़ी( बाड़मेर )ललीता पंचमी को प्राचीन मंदिर ललेची माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Image
समदड़ी/बाड़मेर समदड़ी कस्बे के  ललेची माता नवरात्रि गरबा महोत्सव  में ललीता पंचमी को श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जो सूर्य की किरणों के श्रदालुओं की आवाजाही शुरू हुई जो मध्य रात्रि तक जारी रही वही  गरबा  धुम धाम से हो रहे है शाम ढलते ही पंडाल में गरबा के गीत  गुंजने लगते है  गायक कलाकार पारस पादरू एंड पार्टी द्वारा गरबा गीत  साथ गरबों की धमचक शुरू हो जाती है मंदिर परिचर मे बने पांडाल में मां नवदुर्गा की आरती के साथ आयोजन शुरू होते है इसमे देर रात तक गरबो के गीत के साथ बालक  और युवाओं  गुजराती,राजस्थानी ,मारवाड़ी गीतों पर गरबा नृत्य करते है जिसमे विचित्र  वैस भुसा मे गरबा नृत्य खेला जाता है समदड़ी कस्बे की टिमे खेलती है गरबा देखने के लिए  आस पास के गावों के लोग पहुचते है  वही होमष्टमी को मा काली का प्रवेश होगा सभी  कार्यक्रता द्वारा कई प्रकार की माताजी के गरबा कार्यक्रम मे अपनी अपनी जिमेदारी रखकर बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम को आगे बढाते है   गरबा महोत्सव में पुजारी मोहन सिंह राजपुरोहित  के सानिध्य मे  लाभार...

(बाड़मेर )उमरलाई के जोडकी नाडी में ग्राम पंचायत कब्बडी प्रतियोगिता का समापन

Image
---------------------------------------- बालोतरा सीमावर्ती उमरलाई गाव के जोडकी नाडी में दो दिवसीय  कब्बडी प्रतियोगिता का  महंत श्री श्री 1008 श्री रामानंद जी महाराज के सानिध्य मे समापन हुआ जालमसिंह सोलंकी ने  बताया की राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय जोडकी नाडी में समापन में मुख्य अतिथि अमराराम चौधरी राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार विशिष्ठ अतिथि  हरिसिह उमरलाई प्रधान कल्याणपुर,भवानी टापरा,पूर्व सरपंच वगतावरसिंह दईया,कांकराला सरपंच वगताराम प्रजापत आदि मौजूद रहे जोडकी नाडी वासियो ने अथितियो का साफा व माला पहनाकर बहुमान किया मुख्य अथिति अमराराम चोधरी ने  कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेले , खेल से भाईसारा व अपनापन बढता है चौधरी ने उमरलाई में गौरव पथ की घोषणा की ओर जोडकी नाड़ी में सभा भवन का उद्धघाटन किया प्रधान हरिसिह उमरलाई ने  जल्द ही गांव में हर घर में लाइट होगी जिसका कार्य प्रगति पर है कार्यक्रम में किए गए कार्य का ब्यौरा दिया इस दौरान  करण सिंह सोलंकी हुकमसिंह करमसोत विजयसिंह दईया, भीखसिंह विजयसिंह भाटी,आनंद सिह गोयल ,देवीसिंह जूंजोन...

कांकराला (बाड़मेर)विरधाणियों की ढाणी मे कुम्भेश्वर नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित

Image
कांकराला कस्बे के  विरधाणियों की ढाणी मे कुम्भेश्वर नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित गरबा डांडिया रास कार्यक्रम इस साल भी बड़े धुम धाम से हो रहे है शाम ढलते ही गुंजने लगते है गरबा गीत नवरात्रा पर्व के साथ गरबों की धमचक शुरू हो गई है गाव मे बने पांडाल में मां नवदुर्गा की आरती के साथ आयोजन शुरू होते है इसमे देर रात तक गरबो के गीत के साथ बालक बालिको और युवाओं गुजराती गीतों पर गरबा नृत्य करते है जिसमे विचित्र  वैस भुसा मे गरबा नृत्य खेला जाता है  ओर बाहर से भी टिमे खेलने के लिए आती ललेची गरबा मण्डल भुरा राठोड समदडी बिटुजा आदि टिमे भाग लेती है जिसमे मे  गावों के लोग पहुचते है कांकराला खारवा पारलू कनाना जेठन्तरी मोरड़ा खोखरी पिडारण आदि सभी गाव के कार्यक्रता द्वारा कई प्रकार की माताजी के गरबा कार्यक्रम मे अपनी अपनी जिमेदारी रखकर बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम को आगे बढाते है   वगताराम प्रजापत  सरपंच अध्यक्ष     गौतम प्रजापत (पत्रकार  ) चम्पालाल परमार धनराज वरिया छगन परमार    नगराज परमार बालक रोपिया घेवरराम परमार इन्द्र जालवाल राणाराम परमा...

*छात्र जीवन मे खेलों की अत्यंत महत्ता : महन्त निर्मल दास*

Image
समदड़ी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांगला में द्वितीय प्राथमिक विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह वरिष्ठ कांग्रेसी महामंडलेश्वर महन्त निर्मलदास महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी की अध्यक्षता में हुआ आयोजित। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी महामंडलेश्वर महन्त निर्मलदास महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। छात्र जीवन मे खेलों की अत्यंत महत्ता है खेलकूद के माध्यम से ही शारीरिक और मानसिक विकास सम्भव है। अतः विद्यार्थियों को अनुशासित रूप से बढ़चढ़ खेलों में भाग लेना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी ने कहा कि ग्रामीण आँचलों में विद्यालय प्रशासन और भामाशाह के बेहतर तालमेल से खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन अवश्य रूप से खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य निर्माण में सहभागिता रहेगी। विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, बालोतरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवलराम चौधरी, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी देव कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया। मंच पर बतौर विशिष्ठ अतिथि जिला कांग्...
Image

समदड़ी ( बाड़मेर) तीन दिवसीय समिति स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Image
समदड़ी , क्षेत्र के मागला कस्बे में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य विधायक हमीर सिंह भायल व अध्यक्षता प्रधान पिंकी चौधरी  व beeo देवाराम चोधरी की उपस्थिति में झंडारोहण के साथ ही प्रतियोगिता का आयोजन शुरु हुआ, प्रतियोगिता के अंदर कबड्डी खोंखो लम्बी कूद एथेलेटिक्स   खेलों का आयोजन होगा, खेल के अंदर खोंखो 7टीम  कब्बड्डी बॉय 14 गर्ल 2 जिम्नास्टिक बॉय 6 गर्ल्स 2 एथेलेटिक्स बॉय 21 गर्ल 5, कुल 21 टीमें 354 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमे विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा, आयोजन को लेकर के ग्रामीणों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिला हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे वहीं प्रधान पिंकी चोधरी  ने मंच को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही,इस आयोजन में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानाराम चोधरी समदड़ी beeo देवकुमार चोधरी सरपंच शांति देवी,,बामसीन सरपंच उमेदराम, समाज सेवी पदमाराम,मंच संचालन नरेंद्र यादव प्रदीप सिह ,खेल संचालक भवर लाल प्रजापत, abo अभय सिंह भाटी, व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।स्थानीय प्रधानाध्यकप लक्ष्मण रा...

पाटोदी (बाड़मेर )राजपूत समाज की सामाजिक मंथन के लिए बैठक

Image
पाटोदी पंचायत समिति के सांगरा नाडी में भोमियाजी के स्थान पर राजपूत समाज के प्रबुद्ध बंधुओ व समाज के सभी संगठनो की बैठक आयोजित हुई समाजसेवी व करणी सेना के जिला संरक्षक अमरसिंह पाटोदी ने बताया कि बैठक में पाटोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर राजपूत समाज के ज्वाहर छात्रावास के निर्माण हेतु विचार विमर्श व आगामी चुनावों में रणनीति बनाने के विचार वक्त किये गए बालोतरा एम बी आर कॉलेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिन्दुसिंह जाजवा का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया बैठक को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरपतसिह उमरलाई ने समाज मे शिक्षा में बढावा,समाज मे फेल रही असामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की बुजुर्गों व युवाओ से अपील की जिला सरक्षक अमरसिंह पाटोदी ने कहा कि बाड़मेर में 30 सितंबर को आयोजित पथ प्रेरणा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी भाग लेंगे इसीलिए युवाओ को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया कार्यक्रम में प्रेम करण बागावास कॉलेज अध्यक्ष हिन्दुसिंह जाजवा,सेना के संघटन मंत्री महेंद्रसिंह उमरलाई,मोतीसिंह फौजी,पर्वत सिह परेउ आदि ने समाज विकास के प...

बालोतरा फोटोग्राफी एसोसिएशन की बैठक संपन्न, भवानीसिंह अध्यक्ष मनोनित

Image
फोटोग्राफी एसोसिएशन की बैठक संपन्न, भवानीसिंह अध्यक्ष मनोनित बालोतरा। शहर के घांची समाज भवन में रविवार को बालोतरा-जसोल-पचपदरा फोटोग्राफी एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए। इसमें बालोतरा, जसोल व पचपदरा क्षेत्र से फोटोग्राफरों ने भाग लिया। इसमें भवानीसिंह जैतमाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवमनोनीत अध्यक्ष भवानीसिंह ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन के हित में कार्य किया जाएगा। फोटोग्राफर आधुनिक तकनीकि के बारे में जानकारी हासिल करें। कामकाज में नई तकनीक का उपयोग करते हुए आगे बढ़ें। कहा कि आगामी दिनों में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके बाद एसोसिएशन रजिस्ट्रेशन, आईकार्ड सहित अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। पूर्व अध्यक्ष गणपत माली अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। पिछले वर्ष में करवाए गए पौधरोपण, सार्वजनिक प्याऊ, पक्षियों के लिए परिंडे, कंबल वितरण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने समय के अनुसार बदलते युग में डिजिटल तकनीक में फोटोग्राफर को ट्रेंड संस्थान या अच्छे जानकर फोटोग्राफर से कोर्स करने की तकनीक के बारे में बताया और हर समय संगठित रहने की शपथ दिलाई। र...

समदड़ी (बाड़मेर )थापन सड़क हादसे में मृतक परिवारों से मिलकर सांत्वना दी

Image
सिवाना थापन के पास बाइक एंव कार भिड़ंत में निकटवर्ती रमणीया गांव के नवविवाहित राणसिंह की मौत होने पर सोमवार को भारत साधुसमाज प्रदेश अध्यक्ष महन्त निर्मलदास महाराज ने रमणिया पहुंसकर परिवारजन को सांत्वना दी।साथ ही आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। महाराज ने कहा  इस हादसे ने आमजन को झकझोर के रख दिया गए है एंव भगवान ऐसा दुःख किसी को भी नही दे।इससे पूर्व महाराज ने इसी हादसे में मृतक लालसिंह के परिवार को भी सात्वना दी।महाराज में मायलावास में समाजसेवी बाबूसिंह राजपुरोहित के साथ देवड़ा गांव में भी शोक सभा पहुंसे। महाराज ने इसके अलावा खारा बेल्ट के अर्थण्डी, देवड़ा, राखी, खंडप गांवो का भी दौरा कर किसानों से रूबरू हुए,महाराज ने अतिव्रष्टि से किसानों के फसल खराबे का मुआयना सरकार द्वारा अभी तक नही देने साथ ही क्षेत्र में मच्छरो का प्रकोप बढ़ने एंव मलेरिया रोगियों का लगातार ग्राफ बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुये वर्तमान सरकार को जमकर कोसते हुए सरकार को पूर्ण रूप से विफल बताया।महाराज ने किसानों को अतिव्रष्टि से खराब फसलों का मुयायना दिलाने के लिए आश्वस्त किया।इस मौके पर युवा नेता मुकन सिंह पाद...

कल्याणपुर( बाड़मेर) धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष अशोक परनामी ने की शिरकत

Image
कल्याणपुर -ग्राम पंचायत मुख्यालय अराबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया। रविवार शाम  रा.ऊ.मा.वि.अराबा में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए परनामी ने कहा कि कई वर्षों बाद मोदीजी जैसी शख्शियत का जन्म होता है जो इतिहास को बदलने की ताकत रखता है,प्रधानमंत्री एक युग पुरुष है जो भारत की सुनहरी तश्वीर का निर्माण करेंगे।बाड़मेर जिला संघठन प्रभारी महेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए कृत संकल्पित है,विकाश में कोई कमी नही रखी जाएगी। राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और विधानसभा क्षेत्र की जनता की और से परनामी का आभार व्यक्त किया। सौंपा ज्ञापन-इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजस्थान खादी बोर्ड सदस्य उम्मेदसिंह"अराबा" ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष परनामी को  ज्ञापन सौंपा,जिसमे बालोतरा को जिला बनाने,कल्याणपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर महाविद्यालय खुलवाने,राष्ट्रीय राजमार्ग 25(डोली के पास) टोल बूथ को स्थानीय लोगो के लिए टो...

*संगठन में ही समाज का विकास संभव : भायल*

Image
*मोकलसर के रामदेवजी मंदिर में मेघवाल समाज का सम्मलेन का हुआ आयोजन* सिवाना, कस्बे के रामदेव मंदिर में रविवार को मेघवाल समाज का सम्मेलन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा रामदेवजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित एंव आरती कर किया गया। सम्मेलन में उपस्थिति अतिथियो का माला व साफा पहना कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा की संगठन में ही शक्ति है इसलिए समाज के लोग संगठित होकर रहेंगे तो किसी भी जंग को आसानी से जीती जा सकती हैं। आज मेघवाल समाज प्रगतिपथ पर है ऐसे ही शिक्षा अर्जित करके अपने गाँव व् क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। समाज द्वारा उठाये हुए श्मशान भूमि के मुख्य मुद्दे पर भायल ने कहा की में सरकार से अपील करके किसी भी कोष से इस कार्य को करूँगा। साथ ही कहा की वर्तमान सरकार ने देश में काफी सारी योजनाये आरम्भ की है जिसका आमजन को फायदा हो रहा हैं। इस दौरान मोकलसर सरपंच कान्तिलाल बाफना ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार ने जनकल्याणी योजनाये आरम्भ की है जो पिछले 60 वर्षों में नहीं हुआ वो इन 3 वर्ष में ह...

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Image
*विश्वकर्मा पूजन दिवस व अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ का स्थापना दिवस मनाया* सिवाना! अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ तहसिल सिवाना द्वारा विश्वकर्मा पूजन दिवस एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ का स्थापना दिवस मनाया गया! संघ की ओर से राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कियें और उनकी कुशलक्षेम पुछी! इसके बाद सुथार समाज भवन सिवाना में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया! साथ ही सफाई अभियान चलाकर घर परिवेश में स्वच्छता का संकल्प लिया गया! इसके बाद भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा की गई और समाज व देश के खुशहाली की कामना की! इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ के प्रदेश महासचिव जीत जाँगिड़ सिवाणा, तहसिल संयोजक महेंद्र जाँगिड़ मवड़ी, तहसिल अध्यक्ष मुकेश वी. जाँगिड़, सह-कोषाध्यक्ष नीरज जाँगिड़, महासचिव कुलदीप जाँगिड़ पादरड़ी कल्ला, सचिव श्रवण बुढ़ड़, खेल प्रभारी हिराचंद, सह-खेल प्रभारी श्रवण जाँगिड़,  सुरेश जाँगिड़, बबलू जाँगिड़, तेजपाल जाँगिड़, चंदन जाँगिड़, छगन जाँगिड़, मुकेश जाँगिड़, विकास जा...

समदड़ी (बाड़मेर )स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
, समदडी कस्बे के पंचायत समिति परिसर के अंदर विधायक हमीरसिंह भायल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वछता अभियान से जुड़ने के लिए विकास अधिकारी अतुल सोलंकी ने अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई , प्रधान पिंकी चौधरी ने सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी आम जन को जोड़ने के लिए अवगत करवाया एवं खुले में शौच करने से फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रे स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे कस्बे को स्वच्छ करने का प्रण लिया ,रैली पंचायत समिति परिसर से होते हुए गोर का चौक एवं मुख्य मार्गो पर जा कर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया इस मौके पर विकास अधिकारी अतुल सोलंकी समाज सेवी पदमा राम चौधरी सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे,

समदड़ी( बाड़मेर )अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल

Image
, समदड़ी कस्बे के बालोतरा रोड सीलोर सरहद के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार , टक्कर इतनी जबरदस्ती कि एक बाइक सवार का पैर टूट गया वहीं दूसरे व्यक्ति को भी गंभीर छोटे आई राहगीरों ने दोनों घायलों को समदड़ी के सरकारी समुदाय केंद्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया , घटना की जानकारी मिलने पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची , 

समदड़ी (बाड़मेर )भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग बजरंग वाटिका में आयोजित हुई

Image
समदडी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बजरंग वाटिका में आयोजित हुई जिसमें भाजपा मंडल भाजयुमो मंडल नगर मंडल किसान मोर्चा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बैठक के अंदर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं के कार्य नहीं होने पर विधायक  खरी खोटी सुनाई वही विधायक हमीरसिंह भायल ने एकजुट लेकर आगामी चुनावों के लिए तैयारियों में जुड़ने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया और भरोसा दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओं का समय पर कार्य हो जाएगा और जनता ने जिस प्रकार हमारे ऊपर भरोसा करके सरकार बनाई है ,उस भरोसे पर हम खरा उतरेंगे बैठक के दौरान प्रधान पिंकी चौधरी ने भी पंचायत समिति सदस्यों की नाराजगी के बारे में बताया एवं समिति के अंदर अधूरे कार्य है उनको जल्द पूरा करवाने सिवाना समदड़ी रूट मार्ग को जल्द बनवाने एवं  कस्बे के अंदर सफाई व्यवस्था को लेकर भी विधायक को अवगत करवाया बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत  साफ-सफाई की एवं चिकित्सकों की मौजूदगी में वृक्षारोपण भी किया गया इस अवसर पर बाबूसिंह सिलोर, समाजसेवी पदमाराम चौधरी सेवाली,...

*सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने "साझी विरासत बचाओ सम्मेलन" में भाग लिया।*

Image
समदड़ी बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में देश के प्रमुख धर्मनिरपेक्ष व समाजवादी राजनीतिक दलों द्वारा संयुक्त रूप से "साझी विरासत बचाओ सम्मेलन" का हुआ आयोजन जिसमे जिले से कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने प्रदेश मुख्य संगठक राकेश पारीक के नेतृत्व में भाग लिया। सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी और देश के प्रमुख समाजवादी व वामपंथी दल एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए स्वर बुलंद कर रहे हैं।                                             सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, राज्यसभा उप प्रतिपक्ष नेता आनन्द शर्मा,एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी विवेक बंसल, शरद यादव ( जेडीयू), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम),  तारिक अनवर(एनसीपी), अतुल कुमार (सीपीआई), जयंत चौधरी (आरएलडी), मनोज झा (आरजेडी), अली अनवर अंसारी (जेडीयू) प्रकाश अम्बेडकर (बीबीएम), सुरजीत सिंह जेकेएनएम, आदि नेतागण मंचासीन रहे। कांग्रेस प्...

कल्याणपुर (बाड़मेर )जन समस्याओ को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Image
कल्याणपुर-पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओ को लेकर  वरिष्ठ भाजपा नेता उम्मेदसिंह "अराबा"के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ एवं शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी  से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को दस सदस्यों के सयुंक्त प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के कैबिनेट मंत्रीयो से मुलाकात कर पंचायत समिति क्षेत्र की अनेक जन-समस्याओ से अवगत करवाया जिसमे कल्याणपुर में नवनिर्मित  पंचायत समिति के लिए भूखण्ड आवंटन एवम् भवन निर्माण,डोली-अराबा में प्रदूषित पानी की समस्या के समाधान,कल्याणपुर में उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय खोलने,उप तहसील के नवनिर्मित भवन का शीघ्र उद्घाटन करने एवं तहसील में क्रमोन्नत करने,मण्डली 108  की मांग एवम् कल्याणपुर में समाज कल्याण छात्रावास खोलने सहित दर्जनों समस्याओ के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा।मंत्री ने इन समस्याओ पर त्वरित कार्यवाही का भरोशा दिलाया।इस प्रतिनिधिमण्डल में प.स.सदस्य राजेन्द्रसिंह थोब,प.स.सदस्य अनिल जैन,शंकरसिह राजपुरोहित बीहू, शैतानसिंह चारण, रामविलास आदि मौजूद थे।

समदड़ी( बाड़मेर) रात्रि गश्त के दौरान चोरी करके भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा,

Image
समदड़ी( बाड़मेर) रात्रि गश्त के दौरान चोरी करके भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा, समदड़ी, क्षेत्र के अजीत गांव के अंदर किराने की दुकान से चोरी करके भाग रहे चोर को समदड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया गश्त के दौरान तैनात कांस्टेबल रतन मीणा ने साहस का परिचय देते हुए ,  किराने की दुकान के अंदर ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर अंधेरा का फायदा उठा कर चोर भाग रहा था तभी वहां तैनात कॉस्टेबल रतन मीणा ने भागते हुए व्यक्ति पर शक हुआ,  उसको रोकने का प्रयास किया इस पर वह तेजी से भागने लगा कांस्टेबल ने भागकर चोर को पकड़ा एवं तलाशी के दौरान उसके पास से किराने का समान एवं नकदी बरामद हुई गहनता से पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया, जिस पर उसे समदडी पुलिस थाने लाया गया पुलिस थाने के अंदर थानाधिकारी चन्द्रसिंह भाटी  पूछताछ में लगे हुए हैं वही इस चोर के पकड़े जाने से बाकी की वारदातों मंदिर सहित अन्य जगहों पर चोरियों के खुलासे होने की उम्मीद है वही पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि इसके गैंग के अंदर कितने व्यक्ति शामिल है और यह गैंग कहां से है और अब तक ...

*आज गर्व महसूस हो रहा है।।ग्रुप फ़ॉर पीपल हर जुबान पर*

Image
*बाड़मेर , जब कल हम लोग ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,संजय शर्मा,हरीश धनदे ,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,राजेन्द्र लहुआ,महेंद्र सिंह तेजमालता,आईदान सिंह इन्दा,विरमाराम,मनमोहन और प्यारे साथ जय परमार के साथ शहीदों के लिए कार्यक्रम में शिरकत करने कारवां आगे बढ़ा तो हमे गुमान नही था कि ग्रुप एक गौरवमय पल समेटने जा रहा है।।आज़ाद सा का खास आभार जिन्होंने रक्तदान के साथ शहीद परिवारो को समानित करने का विचार रखा।ग्रुप मेम्बर्स भी रक्तदान शिविर बाड़मेर की बजाए गडरा में कराने पर सर्व सम्मत हुए।।।जब गडरा पहुंच शहीद स्मारक स्थल पहुंचे तो आभास हुआ कि बाड़मेर के असली नायकों के प्रति इतनी बेरुखी।शहीद शहीद होता है चाहे वो सेना का हो या रेलवे का।मगर सरकारी दृष्टिकोण में बाड़मेर के इन जांबाज़ों के प्रति भेदभाव स्पष्ठ नजर आया। इन सत्रह जनों को पूर्ण शहीद का दर्जा प्राप्त है या नही।शहीद परिवारो को शहीदों को मिलने वाली कोई सुविधा का लाभ नही मिला।सुविधा छोड़ भी दे तो शहीद परिवारो को जो मान सम्मान मिलना था वो भी नही मिला। हमे आश्चर्य हुआ जब यह बताया कि इन परिवारों को बावन साल में पहली बार सम्मान मिल रहा। ग्रुप...

विरधाणियों की ढाणी गरबा कार्यकारिणी के गौतम प्रजापत अध्यक्ष पद पर मनोनीत

Image
समदड़ी बाड़मेर कुंम्भेश्वर नवयुवक मंडल गरबा कार्यकारिणी के गौतम प्रजापत अध्यक्ष पद पर मनोनीत समदडी क्षेत्र के विरधाणियों  की ढाणी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम-धाम से गरबा महोत्सव का आयोजन होगा आयोजन को लेकर,कार्यकारणी का घटन किया  , गरबो की तैयारी को लेकर कुम्भेश्वर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष  गौतम प्रजापत व संरपंच वगताराम प्रजापत की अध्यक्षता मे मिटिगं सम्पन हुई जिसमे विभिन्न  व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई गाव के सभी गणमान्य समाज बन्दुओं व मण्डल के पदाधिकारी व कार्यक्रता मोजुद रहे नगराज परमार छगन वरिया भोलाराम पेवा मोडाराम सांवलेचा इन्द्र जालवाल पपु रोपिया केवल जालवाल पारस परमार वागाराम परमार शान्तिलाल परमार पारस परमार उकाराम परमार गौतमचन्द परमार फताराम जालवाल बालक रोपिया चौथाराम रामिणा सांवलराम वरिया राजु वरिया किशन रोपिया भाकरराम प्रकाश छगनलाल परमार बगदाराम जितेन्द्र इश्वर राजाराम तगाराम श्रवण अशोक जालवाल मदन जालवाल प्रकाश जालवाल  घेवरराम वरिया आदि ने अपनी अपनी व्यवस्थाओं को लेकर विचार रखा गया गरबा महोत्सव मे कई गावो की गरबा नृत्य टीमो भाग लेगी

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन पहुंची बाड़मेर,

Image
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन पहुंची बाड़मेर, देखी वायुसेना की ताकत, बाड़मेर , पद संभालने के बाद पहला दौरा, वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार राजस्थान की यात्रा पर पहुंची निर्मला सीतारमन ने रविवार को बाड़मेर पहुंच वायुसेना की ताकत देखी। अपने पहले दौरे में वे पश्चिमी सीमा पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर एयर क्राफ्ट से पहुंचीं। यहां एयरफोर्स के अधिकारी सुरक्षा को लेकर कमान संभाले हुए थे। रक्षामंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने रक्षा मंत्री सीतारमन की अगुवानी की। रक्षा मंत्री ने एयर स्टेशन की व्यवस्थाए देखी। जहां उन्होंने वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की। उल्लेखनीय है वर्ष 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उत्तरलाई एयर स्टेशन की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। हमें वायु सेना गर्व है- रक्षामंत्री रक्षामंत्री ने वायुसैनिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप वायु सेना के सार्जेंट विंग कमांडर कर रहे हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी संभालने के दो दिन बाद आपके बीच आई हूं। आप हमारी ताकत ...

देश को आजाद होने के बाद भी रोड़वेज बसों का संचालन नही होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है परेशानी,

Image
रोडवेज बसों के आभाव में यात्रियों को मजबूरन जान जोखिम में डाल कर यात्रा करनी पड़ रही है,  क्षेत्र में रोड़वेज बसों का संचालन करने की  मांग पादरू(बाड़मेर)पादरू क्षेत्र सिवाना विधानसभा का सबसे बड़ा क्षेत्र होने एवं क्षेत्र के भाखलडा बेल्ट होने एवं कई दर्शनीय स्थल होने से कई देवी देवताओं बड़े बड़े धार्मिक स्थान होने से बड़ी संख्या में यहा पर श्रदालु दर्शन करने आते रहते है।जिनसे आवागमन को लेकर के बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र होने से हजारों ग्रामीण खेतों एवं गावों में निवास करते है।आवागमन के लिए ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डाल कर मजबुरन परेशानी उठानी पड़ रही है।सिवाना विधानसभा का मुख्य कस्बा पादरू से मिटोड़ा,दाखा,जागसा,बुड़ीवाड़ा,हो ते हुए बालोतरा व सिरोही से सुंधा माता, भीनमाल व भांडवपुर तीर्थ  वाया पादरू से जसोल, नाकोड़ा तीर्थ तथा जालोर से नाकोड़ा वाया पादरू और फालना ,पादरू इन सभी रुटों पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम  निगम की बस नही होने से हर दिन काफी बड़ी परेशानी          करनी पड़ रही है।यहाँ के कस्बेवासियों को जालोर...

26 सितंबर को जयपुर में होगा सैन समाज का महाकुंभ

Image
26 सितंबर को जयपुर में होगा सैन समाज का महाकुंभ जोधपुर. लोकतंत्र के इस गणित राज्य में अपना संख्या बल सभी दलों को बताना आवश्यक है। यह बात नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत ने शुक्रवार को भगत की कोठी क्षेत्र स्थित सैन सामुदायिक भवन में आयोजित नारायणी सेना की संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहें। उन्होंने कहा कि नारायणी सेना संगठन नहीं एक विचारधारा है। अगर प्रत्येक सैन समाज के घर से एक व्यक्ति नारायणी सेना का सदस्य बन गया तो समाज का उत्थान तो होगा, साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियां भी समाप्त होगी। वहीं राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र टोकसिया ने सैन समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समाज के लोग सभी क्षेत्रों में समाज का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी सैन समाज के लोग अपना परचम लहरा रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष गणेश मारु ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। वहीं कोटा से आई प्रिया सैन, संतोष सैन (मेड़ता) ने मातृ शक्ति को समाज उत्थान में आगे आने का आह्वान किया। जोधपुर-बाड़मेर संभाग प्रभारी गौतम बणभेरु, जिलाध्यक्ष अवि...

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

Image
कोल्ट राजदूत बिका 3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा पादरू(बाड़मेर)पादरू  कस्बे के  स्थानीय निवासी जबर सिंह   इनका मालाणी नस्ल के घोङी आकाश का"बछेरा "जिसकी उम्र मात्र तीन महीना है।उन्नत किस्म और मालाणी नस्ल का होने के कारण इसको अहमदाबाद गुजरात के निवासी श्रवण सिंह ने कोल्ट राजदूत को तीन लाख में खरीदा है।प्रवीण सिंह ने बताया कि मालाणी नस्ल घोड़ों में स्वाभिमान का प्रतीक है।इसका काला रंग होने के कारण और सुंदरता के कारण इसको व्यापारियों ने खरीद लिया है।जब यह घोड़ा दो महीनों का था तब से व्यापारियों को इस घोड़े को खरीदने के लिए ताँता लगा हुआ रहता था।

समदड़ी( बाड़मेर) ट्रेन की चपेट में आने से बुज़र्ग की मौत,

Image
, राजेश भाटी ,                                                                                                                                         जानकारी के अनुसार समदड़ी ,थाना क्षेत्र के सिलोर गांव निवासी गोरधन राम पुत्र मानाराम जाती विश्नोई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गईजोधपुर   से चलकर  बाड़मेर को जाने वाली 54813 साधारण सवारी गाड़ी समदड़ी से रवाना होकर पारलू की ओर बढ़ रही थी तभी युवक पटरियां क्रॉस कर रहा था, उसी समय गोरधनराम ट्रेन की चपेट में आ गया और जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई वही जानकारी मिलने  समदड़ी पुलिस  मौके पर पहुंची  वही समदड़ी पुलिस ने मौका मुआयना  कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी में पोस्टमा...